Last Updated:July 02, 2025, 10:04 IST देशवीडियो
PM Narendra Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ग्लोबल साउथ की आवाज को बुलंद करने के लिए पांच देशों की यात्रा पर बुधवार 2 जुलाई 2025 को रवाना हुए. पीएम मोदी अपनी डिप्लोमेसी के बूत चीन की धार को भी कुंद करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी घाना, त्रिनिनाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा करेंगे. इनमें से कुछ देशों में रेयर अर्थ मैटीरियल का भंडार भी है. विदेश यात्रा पर रवाना होने से पहले पीएम मोदी एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, अगले कुछ दिनों में मैं घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया में विभिन्न द्विपक्षीय, बहुपक्षीय और अन्य कार्यक्रमों में भाग लूंगा. विश्व नेताओं के साथ बातचीत करने और पृथ्वी को बेहतर बनाने के तरीकों पर चर्चा करने के लिए उत्सुक हूं.’ बता दें कि पीएम मोदी इस दौरान ब्रिक्स समिट में भी हिस्सा लेंगे.