Last Updated:May 07, 2025, 21:12 IST
Operation Sindoor : नई दिल्ली में भारतीय विदेश मंत्रालय ने ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के मसले पर 13 देशों के राजदूतों को जानकारी दी. इस दौरान विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने बताया कि भारत की प्रतिक्रिया ...और पढ़ें

विदेश सचिव ने बैठक की. (File Photo)
Operation Sindoor : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहले ही पाकिस्तान आर्मी की हालत पतली है. उसे समझ नहीं आ रहा है कि भारत की इस स्ट्राइक के बाद आगे क्या रणनीति बनानी है. इससे पहले कि आसिम मुनीर की आर्मी कुछ कर पाती, भारत ने एयर स्ट्राइक के बाद अब पाकिस्तान पर डिप्लोमैटिक स्ट्राइक भी कर दी है. नई दिल्ली में पाकिस्तान को घेरने के लिए भारत ने पूरा एक चक्रव्यूह तैयार किया है. पाकिस्तान के टेरर माइंडसेट को एक्सपोज करने के लिए भारतीय विदेश मंत्रालय ने आज दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के 13 सदस्य देशों के राजदूतों के साथ बैठक की
पाकिस्तान ने अटैक किया तो मिलेगा करारा जवाब
विदेश मंत्रालय की इस बैठक में ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान के मसले पर इन 13 सदस्य देशों को विस्तार में जानकारी दी गई. इस दौरान भारत की तरफ से साफ कर दिया गया कि अगर पाकिस्तान की तरफ से जवाबी एक्शन हुआ तो भारत भी छोड़ने वाला नहीं है. आज पाकिस्तान सरकार और सेना की तरफ से कहा गया कि ऑपरेशन सिंदूर का बदला हर हाल में लिया जाएगा. ऐसे में दोनों देशों के बीच आगे टकराव होना तय है. विदेश मंत्रालय के सूत्रों के मुताबिक भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने दिल्ली में 13 विदेशी दूतों को ऑपरेशन सिंदूर पर जानकारी दी. ब्रीफिंग के दौरान 4 मुद्दे उठाए गए.
पहला- पाकिस्तानी पक्ष की ओर से मौजूदा तनाव
दूसरा- पाकिस्तान द्वारा टीआरएफ को बचाना
तीसरा- भारत की प्रतिक्रिया लक्षित, नपी-तुली और गैर-बढ़ावा देने वाली थी
चौथा- कैसे पहलगाम आतंकवादी हमला एक बर्बर हमला था.
मस्जिद को क्यों निशाना बनाया? यूके के राजूदत को दिया गया ये जवाब
भारत ने ब्रीफिंग के दौरान स्पष्ट कर दिया कि अगर पाकिस्तान जवाब देगा तो भारत भी जवाब देगा. एक राजदूत ने पाकिस्तान की बढ़ती आक्रामकता के बारे में पूछा, जिस पर भारतीय पक्ष ने कहा कि यह बढ़ती आक्रामकता नहीं बल्कि आतंकवादी हमले का जवाब था. सवाल पूछा गया कि क्या भारत ने अपना मकसद हासिल किया, और भारत की ओर से कहा गया कि हमने 9 साइटों को निशाना बनाया है. यूके द्वारा सवाल पूछा गया कि भारत ने मस्जिद में नागरिकों को निशाना बनाया, जिस पर भारतीय पक्ष ने कहा कि इसमें कॉप्लेक्स है और वहां आतंकी कैंप हैं. भारतीय मिशन न्यूयॉर्क में सुरक्षा परिषद के सदस्यों से संपर्क करेगा.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें