Last Updated:May 08, 2025, 14:25 IST
India Pakistan, Operation Sindoor, Tej Pratap Yadav license: भारत की एयर स्ट्राइक के बाद तेज प्रताप यादव ने देशसेवा की इच्छा जताई. उनके पास फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस है. तेजप्रताप ने लिखा कि उन्होंने...और पढ़ें

Tej Pratap Yadav, India pakistan News, Operation Sindoor: तेज प्रताप के पास कौन सा लाइसेंस है?
हाइलाइट्स
तेज प्रताप के पास फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस है.यह लाइसेंस विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता.विमान उड़ाने के लिए CPL या PPL लाइसेंस चाहिए.India Pakistan, Operation Sindoor, Tej Pratap Yadav license: पाकिस्तान पर भारत की एयर स्ट्राइक के बाद दोनों देशों में तानातनी का माहौल है. भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए पाकिस्तान को पहलगाम हमले का जवाब दिया है, जिस पर पूरा देश गर्व कर कर रहा है. इस ऑपरेशन में भारत ने कई आतंकी ठिकानों को ध्वस्त कर दिया है. इसी बीच राजद सुप्रीमो लालू यादव के बेटे तेज प्रताप यादव ने भी देशसेवा की इच्छा जताई है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक लाइसेंस सर्टिफिकेट की फोटो शेयर की और कहा कि उन्होंने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है. अगर यह ट्रेनिंग देश सेवा में काम आ जाए, तो वह खुद को सौभाग्यशाली समझेंगे. ऐसे में आइए जानते हैं कि तेजप्रताप के पास जो लाइसेंस सर्टिफिकेट है, वह क्या है और क्या वह इसके आधार पर विमान उड़ा सकते हैं?
तो आपको बता दें कि तेजप्रताप ने (Tej Pratap)ने अपने एक्स अकाउंट पर जो लाइसेंस जारी किया है, वह भारत सरकार की ओर से जारी किया गया फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर (रेस्ट्रिक्टेड) लाइसेंस (Flight Radio Telephone Operator’s Licence-Restricted)है. जिसका लाइसेंस नंबर 5430/2 है और यह तेज प्रताप के नाम पर जारी किया गया है. यह लाइसेंस 26/04/2011 से 25/04/2021 तक वैध था, लेकिन इसकी एक डुप्लिकेट कॉपी 24/02/2025 को जारी की गई है. यह लाइसेंस भारत सरकार के उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) द्वारा जारी किया जाता है.
Tej Pratap Yadav, Operation Sindoor: तेज प्रताप का लाइसेंस.
तेज प्रताप के पास कौन सा लाइसेंस है?
अब सवाल यह उठता है कि तेज प्रताप यादव के पास कौन सा लाइसेंस सर्टिफिकेट है? तो आपको बता दें कि तेज प्रताप ने जो सर्टिफिकेट सोशल मीडिया पर शेयर किया है. वह एक फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस है. यह सर्टिफिकेट किसी उम्मीदवार को विमान में रेडियो संचार (रेडियो टेलीफोनी) करने की अनुमति देता है. यह लाइसेंस पायलटों के लिए जरूरी होता है. यह सर्टिफिकेट केवल रेडियो संचार के लिए काम आ सकता है.
Tej Pratap Yadav, Operation Sindoor: तेज प्रताप के लाइसेंस की कॉपी.
क्या तेज प्रताप उड़ा सकते हैं विमान?
अब सवाल यह उठता है कि तेज प्रताप यादव के पास जो लाइसेंस है, क्या वह उसके आधार पर विमान उड़ा सकते हैं. क्या यह पायलट का सर्टिफिकेट है? तो उसका सीधा जवाब है कि नहीं. यह लाइसेंस पायलट का सर्टिफिकेट नहीं है. यह एक सहायक लाइसेंस है, जो पायलटों को रेडियो संचार करने की अनुमति देता है. यह विमान उड़ाने की अनुमति नहीं देता. ऐसे में तेज प्रताप यादव इस लाइसेंस से विमान नहीं उड़ा सकते. विमान उड़ाने के लिए अलग से पायलट लाइसेंस की जरूरत होती है.
पायलट बनने के लिए कौन सा लाइसेंस चाहिए?
पायलट बनने के लिए कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL) या प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL)लेना होता है. ये लाइसेंस सर्टिफिकेट, डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (DGCA)की ओर से जारी किए जाते हैं. इसके अंतर्गत कई तरह के लाइसेंस दिए जाते हैं.
स्टूडेंट पायलट लाइसेंस (SPL): यह सबसे शुरूआती लाइसेंस होता है.जो ट्रेनिंग शुरू करने के लिए जरूरी होता है. इसके लिए उम्मीदवार को 10वीं पास होना चाहिए. इसके अलावा मेडिकल फिटनेस, और अंग्रेजी की जानकारी भी जरूरी है.
प्राइवेट पायलट लाइसेंस (PPL): यह लाइसेंस निजी तौर पर विमान उड़ाने के लिए होता है. इसके लिए कम से कम 40 घंटे की उड़ान ट्रेनिंग होती है. इसके अलावा लिखित परीक्षा और मेडिकल फिटनेस की जांच होती है.
कमर्शियल पायलट लाइसेंस (CPL): यह लाइसेंस कमर्शियल विमान उड़ाने के लिए दिया जाता है. इस लाइसेंस को लेने वाले एयरलाइंस आदि के विमान उड़ाते हैं. इसमें न्यूनतम 200 घंटे की उड़ान ट्रेनिंग होती है. उम्मीदवार का फिजिक्स,केमिस्ट्री,मैथ्स के साथ 12वीं पास होना जरूरी होता है. DGCA की लिखित परीक्षा पास करना होता है. इसके लिए मेडिकल फिटनेस के लिए क्लास 1 मेडिकल सर्टिफिकेट देना होता है. इसके अलावा,फ्लाइट रेडियो टेलीफोन ऑपरेटर लाइसेंस (RTR) भी चाहिए होता है.
एयरलाइन ट्रांसपोर्ट पायलट लाइसेंस (ATPL): यह लाइसेंस बड़े कमर्शियल विमानों (जैसे एयरलाइंस) को उड़ाने के लिए होता है. इसके लिए 1500 घंटे की उड़ान का अनुभव और अतिरिक्त परीक्षाएं होती हैं.
तेज प्रताप ने क्या लिखा?
तेज प्रताप यादव ने अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि ‘पायलट की ट्रेनिंग अगर देश के काम आ सकती है तो, मैं तेज प्रताप यादव हर समय देश की सेवा के लिए तत्पर हूं.आपके जानकारी के लिए बता दू की मैने भी पायलट की ट्रेनिंग ले रखी है और देश के लिए मेरी जान भी चली जाए तो अपने आपको भाग्यशाली समझुगा.जय हिंद.’
ऐसे में यह कहा जा सकता है कि तेज प्रताप के पास जो लाइसेंस सर्टिफिकेट है. वह रेडियो संचार के लिए है, जो पायलट बनने का एक हिस्सा है, लेकिन विमान उड़ाने के लिए उनके पास CPL या PPL जैसे पायलट लाइसेंस की जरूरत होती है. तेज प्रताप के पास यह RTR लाइसेंस है.
Dhiraj Raiअसिस्टेंट एडिटर
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...और पढ़ें
न्यूज़18 हिंदी (Network 18) डिजिटल में असिस्टेंट एडिटर के तौर पर कार्यरत. करीब 13 वर्ष से अधिक समय से मीडिया में सक्रिय. हिन्दुस्तान, दैनिक भास्कर के प्रिंट व डिजिटल संस्करण के अलावा कई अन्य संस्थानों में कार्य...
और पढ़ें