Last Updated:May 08, 2025, 14:23 IST
Operation Sindoor : भारत का ऑपरेशन सिंदूर पाकिस्तान में जारी है, अब तक 100 आतंकी मारे गए हैं. डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह और एस जयशंकर ने पाकिस्तान को चेतावनी दी है.

राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. (फाइल फोटो)
पाकिस्तान में बैठे आतंकियों के खिलाफ भारत का एक्शन अभी खत्म नहीं हुआ है. भारत का ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. खुद डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने इसका ऐलान किया है. राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीटिंग में साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर जारी है. ऑपरेशन सिंदूर में अब तक 100 आतंकी ढेर हो चुके हैं और अब भी उनकी गनती जारी है. वहीं, एस जयशंकर ने भी पाकिस्तान को चेता दिया है कि अगर वह कार्रवाई करता है तो उसे बुरा अंजाम भुगतना पड़ेगा.
सबसे पहले जानते हैं कि राजनाथ सिंह ने ऑल पार्टी मीट में क्या कहा? दरअसल, सर्वदलीय बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने साफ कर दिया कि ऑपरेशन सिंदूर अब भी जारी है. उन्होंने सभी दलों के प्रतिनिधियों से बताया कि ऑपरेशन सिंदूर में पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों पर सटीक हमले किए गए. इसमें करीब 100 आतंकी मारे गए हैं. पुख्ता जानकारी का इंतजार है. हालांकि, ऑपरेशन सिंदूर में गिनती जारी है.
राजनाथ सिंह ने और क्या कहा?
राजनाथ सिंह ने आगे कहा कि हम स्थिति को और बिगाड़ना नहीं चाहते. लेकिन अगर पाकिस्तान ने कोई हरकत की तो हम पीछे नहीं हटेंगे.’ इस तरह से डिफेंस मिनिस्टर राजनाथ सिंह ने भारत की मंशा जाहिर कर दी. ठीक इसी तरह एस जयशंकर ने पाकिस्तान को खबरदार किया है. उन्होंने भी राजनाथ सिंह की भाषा में ही पाकिस्तान को चेताया है.
जयशंकर ने भी पाक को चेताया
पहलगाम अटैक और ऑपरेशन सिंदूर पर विदेश मंत्री एस जयशंकर ने साफ कर दिया कि मामले को बढ़ाना हमारा मकसद नहीं है. लेकिन अगर पाकिस्तान ऐसा करता है तो हम जवाब देंगे. उन्होंने कहा, ‘हम 22 अप्रैल के पहलगाम अटैक का जवाब दे रहे हैं. इस हमले की वजह से हमें 7 मई को सीमा पार आतंकी ठिकानों पर हमला करके जवाब देना पड़ा. हमारी प्रतिक्रिया लक्षित और नियंत्रित थी. हमारा इरादा स्थिति को और खराब करने का नहीं है. हालांकि, अगर हम पर सैन्य हमले होते हैं, तो इसमें कोई संदेह नहीं होना चाहिए कि इसका जवाब बहुत ही कड़ा दिया जाएगा. एक पड़ोसी और करीबी सहयोगी होने के नाते, यह महत्वपूर्ण है कि आपको स्थिति की अच्छी समझ हो.’
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...और पढ़ें
Shankar Pandit has more than 10 years of experience in journalism. Before News18 (Network18 Group), he had worked with Hindustan times (Live Hindustan), NDTV, India News Aand Scoop Whoop. Currently he handle ho...
और पढ़ें
Location :
Delhi,Delhi,Delhi