India Pakistan Tension: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ एनएसए चीफ अजीत डोभाल की तकरीबन एक घंटे तक बातचीत हुई. हालांकि, बैठक पर सार्वजनिक टिप्पणी नहीं आई है. वहीं, दोनों की बैठ के दौरान वहां मौजूद रहे केंद्रीय गृह सचिव गोविंद मोहन एनएसए के जाने के बाद भी वहीं पर रुके रहे.
सुबह-सुबह लाहौर एयरपोर्ट के पास ताबड़तोड़ एक के बाद एक तीन धमाके हए. धमाकों गूंज से लोगों की थमी सांसे थम गईं. पूरे शहर में सायरन बजने लगे. लोग डर के मारे घर से बाहर भाग आए. दरअसल, लाहौर के वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में कई धमाके सुने गए. लोगों ने बताया कि उन्हें धुएं का गुबार दिखाई दिया.
भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तानी हुक्मरानों के पांव के नीचे से जमीन छीन ली है. पहलगाम आतंकवादी हमले का बदला लेते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान और पीओके के अंदर बने आतंकियों के 9 ठिकाने तबाह कर दिए हैं. इनमें से 4 पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में थे, जबकि 5 पीओके में. भारत ने अपने 25 मिनट के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में लश्कर-ए-तैयबा, जैश-ए-मोहम्मद और हिज़बुल मुजाहिद्दीन के लॉन्च पैड को मिट्टी में मिला दिया.
India Pakistan Tension LIVE News: सेना और केंद्रीय एजेंसियों से तालमेल बैठाएं- गृह मंत्रालय
Operation Sindoor Live Updates: गृह मंत्रालय ने राज्यों को सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है. केंद्रीय गृह मंत्रालय ने बढ़ते तनाव के बीच केंद्रीय गृह मंत्रालय ने सभी जिला कलेक्टरों को सेना और केंद्रीय एजेंसियों के साथ समन्वय स्थापित करने का निर्देश दिया है. बाड़मेर, जोधपुर, बीकानेर और जैसलमेर समेत राजस्थान के सीमावर्ती जिलों में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान के सूत्रों से- प्रमुख शहरों में फ्लाइट सर्विस बंद
India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तान एयरपोर्ट अथॉरिटी ने कहा है कि कराची, लाहौर, इस्लामाबाद और सियालकोट में फ्लाइट सर्विस “परिचालन कारणों” के चलते आज शाम 6 बजे तक निलंबित रहेगा. इसने यात्रियों को आगे की जानकारी के लिए संबंधित एयरलाइनों के संपर्क में रहने की सलाह दी.
India Pakistan Tension LIVE News: ऑपरेशन सिंदूर में 100 आतंकी ढेर, गिनती अभी भी जारी
Operation Sindoor Live Updates: आज सर्वदलीय बैठक में सरकार से साथ विपक्ष भी शामिल हुआ. सभी पार्टियों ने सरकार का साथ देने का वादा किया. वहीं, ऑपरेशन सिंदूर की जानकारी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दी. साथ ही बॉर्डर पर ताजा हालात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान के 100 आतंकी मारे गए हैं. आंकड़ा बढ़ने की संभावना है. मारे गए आतंकियों की गिनती जारी है. सरकार ने कहा कि अगर पाकिस्तान हमला करता है, जो हम जवाबी कार्रवाई करेंगे.
Operation Sindoor Live Updates: जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा, बारामूला, उरी और अखनूर इलाकों में पाकिस्तानी सेना की चौकियों से गोलाबारी
India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तानी सैनिकों ने गुरुवार (8 मई, 2025) को लगातार दूसरे दिन जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर सीमा पार से गोलाबारी की. इससे एक दिन पहले भारतीय सशस्त्र बलों ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पड़ोसी देश में आतंकी ढांचे को निशाना बनाया था.
India Pakistan Tension LIVE News: पाक सेना के आरोप- पाकिस्तान ने पार की नीचता की सारी हद
Operation Sindoor Live Updates: इंटर-सर्विसेज पब्लिक रिलेशंस (डीजी आईएसपीआर) के महानिदेशक लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने मीडिया को संबोधित करते हुए पुष्टि की कि देश के विभिन्न हिस्सों में 12 भारतीय ड्रोन घुसे हैं. लाहौर, गुजरांवाला, चकवाल, बहावलपुर, मियानो, कराची, छोर, रावलपिंडी और अटक में ड्रोन भी घुसे हैं. डीजी आईएसपीआर के अनुसार, एक ड्रोन लाहौर के पास गिरा, जबकि अन्य रावलपिंडी, चकवाल और कराची के पास गिरे. ड्रोन हमले के परिणामस्वरूप लाहौर में पाकिस्तान सेना के चार जवान घायल हो गए.
Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक में क्या हुई बात? पीएम मोदी के घर होगी बड़ी बैठक
India Pakistan Tension LIVE News: आज केंद्र सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी. इसमें ऑपरेशन सिंदूर के साथ-साथ देश की मौजूदा हालात की जानकारी दी गई. साथ ही बताया गया कि बॉर्डर पर मौजूदा हालात क्या हैं? अब बड़ी खबर ये भी आ रही है कि प्रधानमंत्री मोदी के आवास पर आज एक बड़ी बैठक आयोजित हो सकती है.
India Pakistan Tension LIVE News: लाहौर ड्रोन हमले में 1 की मौत, तीन घायल
Operation Sindoor Live Updates: डीजी आईएसपीआर लेफ्टिनेंट जनरल अहमद शरीफ चौधरी ने बताया कि लाहौर में ड्रोन हमले में पाकिस्तानी सेना के चार जवान घायल हो गए हैं. इस बीच, मियानो में एक अन्य ड्रोन हमले में एक नागरिक की मौत हो गई.
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान में सिलसिलेवार बम फट रहा है
India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तान अभी भारत के एयरस्ट्राइक से उबरा नहीं था कि आज सुबह से उसके अलग-अलग शहरों में बम ब्लास्ट की खबरें आ रही हैं. स्थानीय समयानुसार सुबह 7 बजे लाहौर में सैन्य एयरपोर्ट के पास एक के बाद एक तीन ब्लास्ट हुए. उसके बाद अब खबर आ रही है कि पाकिस्तान के पोर्ट सीटी शहर काराची में ब्लास्ट हुआ है. धमाके के बाद सड़को और गलियों के बाहर लोगों की भीड़ दिखाई दी.
India Pakistan Tension LIVE News: फिरजोपुर में घुसपैठ की कोशिश नाकाम
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान की एक नापाक हरकत फिर से सामने आई है. दरअसल, पंजाब के फिरोजपुर बॉर्डर से एक पाकिस्तानी नागरिक घुसपैठ करने की कोशिश कर रहा था, तभी सेना के जवानों की पड़ी नजर. सेना उस घुसपैठिए को गोली से भून डाला.
Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक जारी, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह कर रहे ब्रिफ
India Pakistan Tension LIVE News: ऑपरेशन सिंदूर और भारतीय सेना के पाकिस्तान के खिलाफ ऑपरेशन के लिए सर्वदलीय बैठक जारी है. राजनाथ सिंह पिछले 36 घंटों में हुई घटनाओं पर पूरी पार्टी को जानकारी दे रहे हैं.
India Pakistan Tension LIVE News: पीएम मोदी के घर से निकले NSA डोभाल, केंद्रीय गृह सचिव अभी भी मौजूद
Operation Sindoor Live Updates: पीएम मोदी के घर NSA अजीत डोभाल संग करीब एक घंटे तक बैठक चली. इसी लंबी बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ आगे की रणनीति पर चर्चा की संभावना जताई जा रही है. मगर, केंद्रीय गृह सचिव सचिव गोविंद मोहन अभी भी बैठक मौजूद है. आपको बताते चलें कि केंद्रीय गृह सचिव के अधीन सीआरपीएफ, , बीएसएफ और राज्य पुलिस बलों सहित सभी केंद्रीय बल आते हैं.
Operation Sindoor Live Updates: पंजाब पुलिस के जवानों की छुट्टियां रद्द
India Pakistan Tension LIVE News: गृहमंत्री अमित शाह ने बॉर्डर राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक की. इसमें राजस्थान, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री भी शामिल हैं. गृहमंत्री शाह के साथ बैठक के बाद पंजाब सरकार ने सख्त फैसला लेते हुए पंजाब के सभी पुलिस अधिकारियों और मुलाजिमों की छुट्टियां अगले आदेश तक रद्द की दी है.
India Pakistan Tension LIVE News: जांबाज गांव वाले, जैसलनमेर बॉर्डर पर सेना के साथ ग्रामीण
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान सीमा से लगे जैसलमेर बोर्डर पर सेना और बीएसएफ ही नहीं बल्कि बॉर्डर पर ग्रामीण भी तैनात हैं. वहां के लोग डरकर गांव छोड़ने के बजाय वे सेना और बीएसएफ की मदद के लिए रुकने को तैयार हैं. ग्रामीणों ने कहा कि वो गांव में दुश्मन के हमलो से कुओं की रक्षा करेंगे. साथ ही वे सेना-बीएसएफ को जरूरत के हिसाब से कुओं से पानी लेकर ऊंटों से सप्लाई करेंगे. वे बॉर्डर पर तैनात जवानों को खाना-पानी भी पहुंचाने के लिए तैयार है. ग्रामीणों ने महीनों का राशन जमा कर लिया है. उनका कहना है कि सीमा पार पाकिस्तान के रहमियार खान जैसे गांव को भारत अपने में मिलाए.
Operation Sindoor Live Updates: सर्वदलीय बैठक में भाग लेने सरकार के तरफ से कौन-कौन?
India Pakistan Tension LIVE News: सर्वदलीय बैठक शुरू ही होने वाला है. विपक्ष से नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. वहीं, केंद्र सरकार की ओर से रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, विदेश मंत्री जयशंकर, वित्त मंत्री निर्मला और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा भी बैठक के लिए पहुंच गए हैं.
India Pakistan Tension LIVE News: सर्वदलीय बैठक में नेताओं के आने का सिलसिला शुरू, ऑपरेशन सिंदूर पर होगी चर्चा
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए आज सरकार द्वारा सर्वदलीय बैठ बुलाई है. इस बैठक में शामिल होने के लिए सारे पार्टी के नेताओं का आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. सबसे पहले कांग्रेस से मल्लिकार्जुन खरगे और राहुल गांधी पहुंच गए हैं. शिवसेना UBT से संजय राउत, टीएमसी से सुदीप बंदोपाध्याय, समाजवादी पार्टी से रामगोपाल यादव एनसीपी एसपी से सुप्रिया सुले, आरजेडी से प्रेम गुप्ता एनसीपी से प्रफुल्ल पटेल के साथ अन्य नेताओं के आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बता दें कि इस बैठ की अध्यक्षता भाजपा नेता और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
Operation Sindoor Live Updates: कराची, सियालकोट और लाहौर एयरपोर्ट से फ्लाइट सर्विस रद्द
India Pakistan Tension LIVE News: भारत के ऑपरेसन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव और भी बढ़ गया है. साथ ही पाकिस्तान को भारत के किसी भी समय हमले का डर सताने लगा है. पाकिस्तान हवाई अड्डा प्राधिकरण (पीएए) ने कराची, लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डों पर उड़ान संचालन को अस्थायी रूप से निलंबित कर दिया है. पीएए के अनुसार, लाहौर और सियालकोट के हवाई अड्डे गुरुवार को दोपहर 12 बजे तक सभी उड़ानों के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे.
India Pakistan Tension LIVE News: अब अलकायदा की चेतावनी, पाकिस्तान पर हमले का बदला लेने की धमकी
Operation Sindoor Live Updates: पाकिस्तान पर भारत के एयरस्ट्राइक के बाद आतंकी संगठन अलकायदा उसके समर्थन में उतर गया है. उसने पाकिस्तान में आतंकी शिविरों पर हमले को मुसलमानों पर हमला बताया है. अलकायदा की ओर से जारी धमकी भरे बयान में कहा गया है कि 6 मई 2025 की रात को भारत सरकार पाकिस्तान में 6 जगहों पर ब्लास्ट किया. खास तौर पर मस्जिदों और बस्तियों को निशाना बनाया गया. इन बम धमाकों में कई मुसलमान शहीद और घायल हुए. यह बम धमाका भगवा शासन द्वारा किए गए अपराधों की लंबी सूची में एक और काला अध्याय जोड़ता है. अलकायदा के बयान में पहलगाम की घटना का भी जिक्र किया गया है, इस संबंध में कहा गया है कि पहलगाम की हालिया घटना से भारत का इस्लाम और मुसलमानों के खिलाफ युद्ध शुरू नहीं हुआ है.
Operation Sindoor Live Updates: पीएम आवास पहुंचे NSA डोभाल
India Pakistan Tension LIVE News: एनएसए चीफ ऑपरेशन सिंदूर के बाद लगातार प्रधानमंत्री मोदी के संपर्क में हैं. वह गुरुवार को सुबह 10 के बाद पीएम आवास पहुंचे हैं. वह पाकिस्तान के खिलाफ देश और सेना की पूरी रणनीति साझा करेंगे इसके साथ ही आगे की तैयारी पर चर्चा कर सकते हैं.
India Pakistan Tension LIVE News: भारतीय फाइटर जेट को मार गिराने का दावा झूठ- भारत
Operation Sindoor Live Updates: चीन में भारतीय दूतावास ने बुधवार को चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स द्वारा सोशल मीडिया पर पोस्ट की गई उस पोस्ट को “गलत सूचना” बताकर खारिज कर दिया. इसमें कहा गया था कि पाकिस्तान ने भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है. दूतावास का यह बयान ग्लोबल टाइम्स की उस पोस्ट के बाद आया है, जिसमें कहा गया था कि पाकिस्तान वायु सेना ने पाकिस्तान पर भारतीय मिसाइल हमलों के जवाब में भारतीय लड़ाकू विमानों को मार गिराया है.
Operation Sindoor Live Updates: एक के बाद एक तीन ब्लास्ट, तीनों पाकिस्तान के आर्मी कैंटोनमेंट के पास
India Pakistan Tension LIVE News: पाकिस्तानी मीडिया और रायटर्स के अनुसार, पाकिस्तान के लाहौर शहर में गुरुवार सुबह तीन विस्फोट हुए. बताया जा रहा है कि तीनों विस्फोट सुबह 7 बजे (स्थानीय समयानुसार) हुए. आवाजें वाल्टन एयरपोर्ट के पास गोपाल नगर और नसीराबाद इलाकों में एक के बाद एक सुनाई दीं. पाकिस्तानी चैनल जियो न्यूज के मुताबिक फुटेज में लोग घबराकर अपने घरों से भागते हुए दिखाई दिए. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि हवा में धुएं का गुबार उठ रहा था. विस्फोट के बाद आपातकालीन सायरन बजने लगे. पुलिस और दमकल कर्मी घटनास्थल पर पहुंचे. इलाका लाहौर के पॉश सेंट्रल बिजनेस डिस्ट्रिक्ट और लाहौर आर्मी कैंटोनमेंट के पास स्थित है.
शुरुआती रिपोर्ट में कहा गया है कि विस्फोट पाकिस्तान वायु सेना (पीएएफ) के ट्रेनिंग एक्सरसाइज के दौरान हुआ. विस्फोटों के पीछे का सटीक कारण स्पष्ट नहीं है. इस पर अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. सोशल मीडिया पर दिखाई दे रहे दृश्यों में लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल रहे हैं. परिसर में स्थित एक इमारत से काला धुआं निकल रहा है.