Last Updated:May 08, 2025, 13:01 IST
Indian army strike: पुत्तूर के महालिंगेश्वर मंदिर में लोगों ने भारतीय सेना की कश्मीर में की गई सर्जिकल स्ट्राइक के लिए ईश्वर का धन्यवाद किया और सेना को और ताकत देने की प्रार्थना की. श्रद्धालुओं ने आतंकवाद के खि...और पढ़ें

भारतीय सेना के लिए प्रार्थना
दक्षिण कन्नड़ के पुत्तूर में स्थित महालिंगेश्वर मंदिर एक बार फिर राष्ट्रभक्ति की भावना का केंद्र बन गया है. भारतीय सेना ने कश्मीर के पहलगाम में आतंकवादियों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए कई आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया. इस खबर के बाद पुत्तूर के लोगों ने महालिंगेश्वर भगवान के सामने विशेष प्रार्थना कर सेना की हिम्मत और ताकत बढ़ाने की प्रार्थना की.
भगवान के दर पर देश के लिए दुआ
पुत्तूर की महतोभरा महालिंगेश्वर मंदिर संरक्षण समिति ने हत्तूर गांव के भगवान के सामने विशेष पूजा आयोजित की. उन्होंने केंद्र सरकार और भारतीय सेना को और ताकतवर बनाने की कामना की ताकि देश को आतंकवाद से हमेशा के लिए मुक्त किया जा सके. श्रद्धालुओं ने इस अवसर पर मोमबत्तियां जलाईं और तिलक लगाकर शांति और सुरक्षा के लिए विशेष प्रार्थना की.
आतंकी हमले का करारा जवाब, लोगों की भावनाएं उमड़ीं
कश्मीर में जिस तरह आतंकियों ने निर्दोष परिवारों को निशाना बनाया, खासकर महिलाओं के सामने उनके परिवारजनों की हत्या की, उसने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया. इसके जवाब में सेना ने आतंकियों के खिलाफ कड़ा कदम उठाया. इस जवाबी कार्रवाई के समर्थन में पुत्तूर के लोगों ने भगवान से प्रार्थना की कि ऐसी साहसी कार्रवाइयों का सिलसिला जारी रहे.
पीएम मोदी और सेना को दी बधाई
इस मौके पर श्रद्धालुओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारतीय सेना को बधाई दी. उनका मानना है कि इस तरह के कड़े कदम उठाकर ही आतंकवाद का खात्मा किया जा सकता है. लोगों ने सेना की ओर से देशभर के मंदिरों, मस्जिदों, चर्चों और गुरुद्वारों में विशेष प्रार्थना कराए जाने की मांग भी की है, ताकि पूरे देश में एकता और सुरक्षा की भावना मजबूत हो.
महालिंगेश्वर मंदिर से जुड़ी आस्था भी दिखी
महालिंगेश्वर मंदिर को पुत्तूर ही नहीं, पूरे दक्षिण कन्नड़ में बहुत पवित्र माना जाता है. कहा जाता है कि यहां की गई सच्ची प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती. यही वजह है कि जब देश पर संकट आता है या सेना कोई बड़ा कदम उठाती है, तो यहां के लोग भगवान के दर पर आकर जीत की दुआ मांगते हैं.