Last Updated:December 22, 2025, 17:55 IST
Tallest Building in World : अगर आपसे कहा जाए कि दुनिया की सबसे ऊंची बिल्डिंग कौन सी है तो एकमात्र नाम बुर्ज खलीफा का आएगा, लेकिन जल्द ही यह नजरिया बदलने वाला है. सऊदी अरब ने अपने देश में इससे भी बड़ी बिल्डिंग बनाने की तैयारी कर ली है.
सऊदी अरब में बन रहा जेद्दा टॉवर दुनिया की सबसे बड़ी बिल्डिंग होगी. नई दिल्ली. जब ऊंची बिल्डिंग का नाम आता है तो आपके सामने भी बुर्ज खलीफा की तस्वीर उभर आती है. अगर हम कहें जल्द ही आपकी यह तस्वीर बदलने वाली है तो आपके शायद ही यकीन होगा. लेकिन, यह 100 फीसदी सच है कि दुनिया में बुर्ज खलीफा से भी ऊंची इमारत जल्द बनकर तैयार हो जाएगी. इसका निर्माण काम शुरू भी हो चुका है और अब तक तो 80 मंजिलें बनाई भी जा चुकी हैं. लक्ष्य है कि साल 2028 तक इस इमारत को तैयार कर लिया जाएगा. अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि आखिर इतनी शानदार इमारत बन कहां रही है.
आपको जानकर हैरानी होगी कि यह इमारत एक बार फिर खाड़ी देश में बन रही है. बुर्ज खलीफा जहां यूएई के शहर दुबई में बना है, यह नई इमारत सऊदी अरब में बनाई जा रही है. सऊदी के क्राउन प्रिंस ने अपने देश में बुर्ज खलीफा से भी बड़ी इमारत बनाने की तैयारी कर ली है. इसका नाम होगा जेद्दा टॉवर और इसकी ऊंचाई एक किलोमीटर यानी करीब 1,000 मीटर की रहेगी. गल्फ न्यूज के अनुसार, यह टॉवर साल 2028 तक बन तैयार हो जाएगा. अभी तक इसकी 80 मंजिलें बनाई भी जा चुकी हैं.
बुर्ज खलीफा से कितनी ऊंची
दुबई में बने बुर्ज खलीफा की ऊंचाई 828 मीटर है, जिसमें 163 मंजिलें बनी हैं. इसका मतलब है कि जेद्दा टॉवर इस बिल्डिंग से भी 172 मीटर ज्यादा ऊंची होगी और इसमें मंजिलों की संख्या भी ज्यादा होगी. सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि जेद्दा टॉवर के निर्माण का काम साल 2025 में शुरू हुआ था और महज तीन साल में इस तैयार करने का लक्ष्य है. सऊदी के क्राउन प्रिंस बिन सल अल सऊद ने तो इसे साल 2030 तक बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन माना जा रहा है कि टॉवर 2028 तक तैयार हो जाएगा.
कहां बन रही इमारत
यह टॉवर सऊदी अरब के जेद्दा शहर में बनाया जा रहा है, इसीलिए इसका नाम जेद्दा टॉवर रखा गया है. यह एक आर्थिक शहर है, मुंबई की तरह. वैसे तो इमारत को बनाने की घोषणा साल 2011 में की गई थी, लेकिन निर्माण कार्य अब शुरू हुआ है. हैरान करने वाली बात ये है कि इमारत की 63 मंजिलें काफी पहले बन गई थी, लेकिन भ्रष्टाचार के आरोप लगने के बाद इसे रोक दिया गया और अब दोबारा निर्माण कार्य शुरू हुआ है. इसे तमाम विश्व स्तरीय सुविधाओं से लैस किया जाएगा, ताकि इसका मुकाबला न सिर्फ ऊंचाई में, बल्कि लग्जरी में भी बुर्ज खलीफा से हो सके.
किसने किया टॉवर को डिजाइन
पहले इस टॉवर का नाम किंगडम टॉवर था, जिसे बाद में शहर के नाम पर बदलकर जेद्दा टॉवर कर दिया गया. इस टॉवर को अमेरिकी आर्किटेक्ट एड्रियन स्मिथ ने डिजाइन किया है, जिन्होंने बुर्ज खलीफा का डिजाइन तैयार किया है. इसका आकार तीन पंखुडि़यों यानी अंग्रेजी के वाई अक्षर की तरह दिखेगा. इसका डिजाइन रेगिस्तान में उगते पौधे की पत्तियों से प्रेरित बताया जाता है. इस इमारत को लाल सागर के किनारे बनाया जा रहा है. इस इमारत में करीब 59 एलिवेटर्स होंगे, जिसमें कुछ तो डबल डेकर वाले यानी दोमंजिला होंगे और 12 एस्केलेटर्स बनाए जा रहे हैं. इसकी बाहरी दीवारों को ऐसा डिजाइन किया गया है जो ऊर्जा खपत को कम करती हैं और बिल्डिंग को गर्मी से बचाती हैं.
About the Author
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
December 22, 2025, 17:55 IST

2 hours ago
