इस साल सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, दिसंबर में होंगी ये 6 भर्ती परीक्षाएं

51 minutes ago

Last Updated:December 02, 2025, 10:02 IST

Recruitment Exams: दिसंबर में कई सरकारी नौकरियों के लिए भर्ती परीक्षाएं होनी हैं. अगर आपने इनमें से किसी के लिए भी आवेदन किया है तो अब सिर्फ फाइनल रिवीजन पर फोकस करें.

इस साल सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, दिसंबर में होंगी ये 6 भर्ती परीक्षाएंRecruitment Exams: इन भर्ती परीक्षाओं को पास करके सरकारी नौकरी हासिल कर सकते हैं

नई दिल्ली (Recruitment Exams in December 2025). दिसंबर का महीना छुट्टियों और साल खत्म होने के जश्न के लिए जाना जाता है. लेकिन प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे लाखों छात्रों के लिए यह समय आराम करने का नहीं, बल्कि करियर को खास मोड़ देने का होता है. दिसंबर में कई बड़े सरकारी विभागों और राज्यों की भर्ती परीक्षाओं का आयोजन होगा. अगर आपने सरकारी नौकरी के लिए आवेदन किया है तो इस महीने को अपनी सफलता की नींव बनाने का अंतिम अवसर समझें.

दिसंबर में होने वाली ये परीक्षाएं न केवल सरकारी नौकरी (Sarkari Naukri) के दरवाजे खोलती हैं, बल्कि ये भी तय करती हैं कि आने वाला नया साल आपके लिए सरकारी करियर की शुरुआत लेकर आएगा या नहीं. सही स्ट्रैटेजी, नियमित रूप से प्रैक्टिस और बचे हुए समय का स्मार्ट तरीके से इस्तेमाल करना ही इस महीने की परीक्षाओं में सफलता की गारंटी है. जानिए दिसंबर 2025 में कौन-कौन सी प्रमुख प्रतियोगी परीक्षाएं और भर्तियां आयोजित हो रही हैं, जो आपका भविष्य बदल सकती हैं.

दिसंबर में सरकारी नौकरी की बहार: मुख्य भर्ती परीक्षाएं

दिसंबर 2025 में देशभर में कई महत्वपूर्ण भर्ती परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं. नए साल में सरकारी नौकरी के लिए लाखों युवाओं ने इन परीक्षाओं के लिए आवेदन किया है:

1. एसएससी जेई परीक्षा (SSC JE)

कर्मचारी चयन आयोग की जूनियर इंजीनियर भर्ती परीक्षा 3 दिसंबर से शुरू होकर 6 दिसंबर तक कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा इंजीनियरिंग ग्रेजुएट्स के लिए केंद्र सरकार के विभागों में शामिल होने का बड़ा मौका है.

2. आईबीपीएस आरआरबी क्लर्क (IBPS RRB Clerk)

इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनेल सिलेक्शन (IBPS) क्षेत्रीय ग्रामीण बैंक (RRB) ऑफिस असिस्टेंट (क्लर्क) की प्रारंभिक परीक्षा 6, 7, 13 और 14 दिसंबर को आयोजित करेगा. बैंकिंग सेक्टर में करियर बनाने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह अहम परीक्षा है.

3. नाबार्ड ग्रेड ए भर्ती 2025 (NABARD Grade A)

नाबार्ड (राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक) में सहायक प्रबंधक के 91 पदों पर भर्ती के लिए फेज-1 की परीक्षा 20 दिसंबर को आयोजित होगी. यह भर्ती परीक्षा ग्रामीण विकास और बैंकिंग सेक्टर में प्रतिष्ठित पद पाने का बेहतरीन अवसर है.

4. ईएमआरएस भर्ती 2025 (EMRS Recruitment)

एकलव्य मॉडल आवासीय विद्यालय (Eklavya Model Residential Schools) में शिक्षण और गैर-शिक्षण पदों (PRT, TGT, PGT सहित 7267 पद) पर भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 13, 14 और 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी. टीचिंग के क्षेत्र में करियर बनाने वालों के लिए यह बड़ी भर्ती है.

5. डब्ल्यूबीपीएससी क्लर्कशिप भाग-II (WBPSC Clerkship)

पश्चिम बंगाल लोक सेवा आयोग (WBPSC) की क्लर्कशिप परीक्षा का भाग-II 28 दिसंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा.

Recruitment Exams: भर्ती परीक्षा की तैयारी कैसे करें?

दिसंबर 2025 में होने वाली इन भर्ती परीक्षाओं के लिए अब नई चीजें पढ़ने के बजाय रिवीजन (Revision) और मॉक टेस्ट (Mock Test) पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए. बचे हुए दिनों का सही इस्तेमाल आपकी सफलता की संभावनाओं को कई गुना बढ़ा देगा. अपना कॉन्फिडेंस बनाकर रखें और अपनी कमजोरियों को पहचान कर उन पर काम करें.

About the Author

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

First Published :

December 02, 2025, 10:02 IST

homecareer

इस साल सरकारी नौकरी का आखिरी मौका, दिसंबर में होंगी ये 6 भर्ती परीक्षाएं

Read Full Article at Source