नई दिल्ली: गणतंत्र दिवस पर राष्ट्रपति भवन में आयोजित ‘एट होम’ रिसेप्शन में सियासत का एक नया अखाड़ा खुल गया है. कार्यक्रम की थीम ‘नॉर्थ-ईस्ट’ (पूर्वोत्तर) थी, लेकिन चर्चा का केंद्र बन गया विपक्ष के नेता राहुल गांधी का पटका न पहनना. असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने इसे पूर्वोत्तर का अपमान बताते हुए राहुल गांधी पर तीखा हमला बोला है और कहा है कि यही कारण है कि कांग्रेस देश से खत्म हो रही है. वहीं, कांग्रेस ने इसे ‘नकली ड्रामा’ करार देते हुए सीसीटीवी फुटेज जारी करने की चुनौती दे दी है.
हिमंता का वार: ‘माफी मांगें राहुल गांधी’ असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने सोशल मीडिया पर राहुल गांधी को आड़े हाथों लिया. उन्होंने लिखा, “समय बदल सकता है, लेकिन कांग्रेस के ‘डिफैक्टो सुप्रीमो’ राहुल गांधी का रवैया नहीं बदला.”
हिमंता ने आरोप लगाया कि राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री से लेकर विदेशी मेहमानों तक, सबने सम्मान और गर्व के साथ पटका पहना, लेकिन राहुल गांधी ने इसे न पहनकर पूर्वोत्तर के प्रति अपनी उपेक्षा जाहिर की. उन्होंने कहा, “यह व्यवहार बताता है कि उनकी पार्टी ने पूर्वोत्तर और देश के बड़े हिस्से का भरोसा क्यों खो दिया है. राहुल गांधी को इस अपमान के लिए पूर्वोत्तर के लोगों से बिना शर्त माफी मांगनी चाहिए.”
अमित मालवीय का दावा: राष्ट्रपति ने दो बार टोका, फिर भी नहीं माना भाजपा नेता अमित मालवीय ने एक और बड़ा दावा करते हुए आग में घी डालने का काम किया. उन्होंने कहा कि राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने खुद राहुल गांधी को “दो बार याद दिलाया” (reminded twice), इसके बावजूद राहुल गांधी ने पटका नहीं पहना. मालवीय ने कहा कि भारत की विविधता का सम्मान करना कोई ‘विकल्प’ (Choice) नहीं है, लेकिन राहुल ने इसे न पहनना चुना.
कांग्रेस का पलटवार: ‘सीसीटीवी निकाल लो, झूठ बेनकाब हो जाएगा’ भाजपा के इन हमलों पर कांग्रेस ने भी जोरदार पलटवार किया है. पार्टी ने भाजपा पर राष्ट्रपति भवन को राजनीति का अखाड़ा बनाने का आरोप लगाया.
सैयद नासिर हुसैन की चुनौती: कांग्रेस नेता सैयद नासिर हुसैन ने भाजपा के दावे को सिरे से खारिज कर दिया. उन्होंने कहा, “मैं खुद वहां मौजूद था. मैंने देखा है कि उनको गमछा पहनाया गया और वह पहनकर लॉन तक गए.” हुसैन ने सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि उस समय की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग निकाल ली जाए, झूठ अपने आप सामने आ जाएगा.
मणिकम टैगोर का हमला: कांग्रेस सांसद मणिकम टैगोर ने इसे भाजपा का ‘नकली ड्रामा’ करार दिया. उन्होंने कहा कि हिमंता बिस्वा सरमा ‘झूठ के मास्टर’ हैं और भाजपा वाले राष्ट्रपति भवन को अपना पार्टी ऑफिस बनाना चाहते हैं. टैगोर ने याद दिलाया कि राहुल गांधी ने नफरत की दुकान बंद करने के लिए नॉर्थ ईस्ट में भारत जोड़ो यात्रा निकाली थी, इसलिए उनके प्यार पर शक नहीं किया जा सकता.
भक्त चरण दास की दलील: कांग्रेस नेता भक्त चरण दास ने कहा कि राहुल गांधी दिखावा नहीं करते. उन्होंने कहा, “केवल अलग-अलग राज्यों के वस्त्र पहन लेने से आप उस राज्य का सम्मान करते हैं, यह आवश्यक नहीं है.” उन्होंने भाजपा पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस के समय में मणिपुर सुरक्षित था, लेकिन भाजपा वहां की संस्कृति को खत्म कर रही है.
विवाद गहराया: जहां भाजपा इसे पूर्वोत्तर की अस्मिता और प्रोटोकॉल का अपमान बता रही है, वहीं कांग्रेस का कहना है कि यह राहुल गांधी को बदनाम करने की एक और साजिश है. अब देखना यह है कि क्या राष्ट्रपति भवन से कोई सीसीटीवी फुटेज सामने आता है या यह विवाद जुबानी जंग तक ही सीमित रहेगा.

1 hour ago
