ऊपर से दोस्त मगर अंदर-अंदर कर रहा था विश्वासघात, 'खेल' खुला तो सब हुए शर्मसार

1 day ago

Last Updated:April 13, 2025, 12:52 IST

Betrayal News: एक दोस्त ने दूसरे दोस्त के साथ ऐसा घाव दे दिया कि जीवन भर वह दर्द सहेगा.अपने ही अजीज दोस्त की बीवी को भगा ले गया और उसकी बेवफा पत्नी ने शादी का वीडियो भी वायरल कर दिया. गांव वाले खुद के लिए शर्मस...और पढ़ें

ऊपर से दोस्त मगर अंदर-अंदर कर रहा था विश्वासघात, 'खेल' खुला तो सब हुए शर्मसार

प्रतीकात्मक तस्वीर.

हाइलाइट्स

दोस्त ने दोस्त की पत्नी को भगाकर की शादी, गांव में मची सनसनी.पीड़ित धीरज कुमार ने तूकरकौलिया थाना में FIR दर्ज करवाई है.पत्नी ने अपनी शादी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल किया..

मोतिहारी/अवनीश कुमार. जिस दोस्त की दोस्ती की लोग मिसाल देते थे उसी दोस्त ने ऐसा धोखा दिया कि जीवन भर का दर्द दे दिया. अपने ही अजीज दोस्त की पत्नी को लेकर फरार हो गया और अब इस मामले में पीड़ित युवक ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. एक दोस्त की अपने ही मित्र के साथ इस करतूत पर पूरा गांव शर्मसार है और चर्चा कर रहा है क्या आखिर ऐसा विश्वासघात कोई कैसे कर सकता है. खास बात यह की पत्नी ने भी उसी के नाम का सिंदूर लगा लिया है. बता दें कि आरोपी केसरिया थाना क्षेत्र के कड़ान बैरिया का रहने वाला है.

बताया जा रहा है कि, केसरिया थाने का प्रेम कुमार और तूकरकौलिया थाना माधोपुर के रहने वाले युवक धीरज कुमार की दोस्ती की लोग मिसाल देते थे.लेकिन, एक दोस्त ने दूसरे दोस्त ऐसी ‘दोस्ती’ निभाई कि लोग सकते में हैं. धीरज ने प्रेम कुमार को ट्रक चलाना सिखाया तो दोस्ती में प्रेम धीरज के घर आने जाने लगा. प्रेम यादव ने अपने दोस्त की एक साल पहले शादी हुई पत्नी खुशबू कुमारी को भगाकर उससे शादी कर ली है. वहीं, खुशबू कुमारी के पति धीरज कुमार ने तुरकौलिया थाने में आवेदन देकर अपनी पत्नी को खोजने की गुहार लगाई है. बताया जाता है कि खुशबू कुमारी और प्रेम यादव दोनों ने मुजफ्फरपुर के सरैया में एक मंदिर में हिंदू रीति रिवाज से शादी करके उसका वीडियो सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है.

बताया जाता है कि प्रेम यादव और धीरज की दोस्ती गहरी थी जिसकी चर्चा गांव में खूब होती थी. लेकिन प्रेम कुमार यादव का नजर उसकी पत्नी खुशबू पर थी. दोस्त की पत्नी से वह धीरे-धीरे नैनाचार करने लगा बाद में दोनों ने भाग कर शादी रचा ली. दोनों ने पिछले दिनों भाग कर शादी रचाई है और शपथ पत्र भी सोशल मीडिया में वायरल कर दिया है. इसमें उन्होंने उसने खुशबू कुमारी को अपनी पत्नी के रूप में स्वीकार करते हुए उसके साथ पूरे जीवन के एक साथ गुजारने की कसमें खाईं.

पीड़ित धीरज ने बताया कि प्रेम शंकर यादव उसके घर आता-जाता था. उसकी पत्नी से मोबाइल पर बातचीत करता था. घटना से तीन दिन पहले वह गाड़ी चलाने बाहर गया था. इसी दौरान प्रेम शंकर ने उसकी पत्नी को फोन कर बुलाया और लेकर भाग गया. पत्नी जाते समय घर से 3 लाख रुपए नकद और 3 लाख के गहने भी ले गई. वहीं, इस घटना के बाद तमाम तरह की चर्चाएं हो रही हैं और एक दोस्त के दूसरे दोस्त के साथ की गई इस दगाबाजी को क्रूर कृत्य बता रहे हैं.

दरअसल, एक दोस्त दूसरे के लिए कुछ भी करने को तैयार रहता था, लेकिन इसने ऐसा कलंकित किया है कि पूरा समाज शमर्सार हो रहा है. तुरकौलिया पुलिस मामले को दर्ज कर इस पर जांच जुट गई है. साथ ही कुछ भी बोलने से अभी तुरकौलिया के पुलिस बच रही है. लेकिन, जो सोशल मीडिया में वीडियो वायरल हुआ है उसमें खुशबू कुमारी सिंदूर लगाकर प्रेम यादव के साथ खड़ी दिख रही है और अपनी सुरक्षा की गुहार भी लग रही है. साथ ही अपनी खुशी से भाग कर प्रेम यादव के साथ पुरा जीवन बिताने की बात कह रही है.

Location :

Motihari,Purba Champaran,Bihar

First Published :

April 13, 2025, 12:52 IST

homebihar

ऊपर से दोस्त मगर अंदर-अंदर कर रहा था विश्वासघात, 'खेल' खुला तो सब हुए शर्मसार

Read Full Article at Source