एक और महिला प्रधान का घोटाला, शिकायतकर्ता पति ने वार्ड मेंबर पत्नी को भी लेपटा

8 hours ago

Last Updated:July 22, 2025, 14:28 IST

हिमाचल प्रदेश के मंडी में पंचायत बरस्वाण के जनप्रतिनिधियों पर सरकारी धन के गबन के आरोप लगे हैं. दिनेश कुमार ने प्रधान डोलमा देवी पर आरोप लगाए हैं. प्रधान ने आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताया है.

एक और महिला प्रधान का घोटाला, शिकायतकर्ता पति ने वार्ड मेंबर पत्नी को भी लेपटादिनेश कुमार ने पंचायत प्रधान डोलमा देवी के खिलाफ मनरेगा लोकपाल को 15 फरवरी 2025 को शिकायत सौंपी थी.

मंडी. हिमाचल प्रदेश में पंचायतों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार देखने को मिलता है. अब एक और मामला सामने आया है, जिसमें शिकायता कर्ता ने  सभी पंचायत प्रतिनिधियों के खिलाफ शिकायत दी है. प्रतिनिधियों में शिकायत करने वाले पति की पत्नी भी शामिल हैं.

दरअसल,  बल्ह उपमंडल के तहत आने वाली ग्राम पंचायत बरस्वाण के जनप्रतिनिधियों पर सरकारी धन के गबन के आरोप लगे हैं. पंचायत के दिनेश कुमार ने आरोप लगाए हैं और अहम बात है कि दिनेश कुमार की धर्मपत्नी प्रवीणा कुमारी भी रोपड़ी वार्ड से मैंबर है. दिनेश कुमार ने पंचायत प्रधान डोलमा देवी के खिलाफ मनरेगा लोकपाल को 15 फरवरी 2025 को शिकायत सौंपी थी, जिसमें उसने आरोप लगाया था कि डोलमा देवी ने अपनी सास के नाम पर स्वीकृत गोशाला का 57579 रुपये का मस्ट्रोल अपने पति गगन कुमार के नाम से जारी कर दिया. लेकिन मौके पर कोई गौशाला नहीं बनी है.

17 फरवरी को मनरेगा लोकपाल ने मौके पर आकर मामले की जांच पड़ताल की. उसके बाद 14 जुलाई को 4 लोगों से रिकवरी सहित सभी जनप्रतिनिधियों पर एक-एक हजार रुपयों का जुर्माना लगाते हुए डीसी मंडी को आगामी कार्रवाई के लिए लिख दिया है. शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने डीसी मंडी से इस मामले पर त्वरित कार्रवाई की मांग उठाई है.

पंचायत प्रधान ने नकारे आरोप, लोकपाल के खिलाफ जाएंगे कोर्ट

बरस्वाण पंचायत की प्रधान डोलमा देवी ने दिनेश कुमार की तरफ से लगाए गए सभी आरोपों को राजनीति से प्रेरित बताते हुए सिरे से खारिज किया है. उन्होंने बताया कि गौशाला का निर्माण कार्य प्रगति पर है और इसे नियमों के तहत ही किया जा रहा है. उन्होंने लोकपाल की कार्रवाई को अनुचित बताते हुए कहा कि जब लोकपाल आए तो उन्होंने हमें मौके पर नहीं बुलाया. एक सप्ताह बाद कार्यालय में बुलाया गया. निश्चित समय पर लोकपाल की कार्रवाई की अपील हाईकोर्ट में की जाएगी.

2021 में भी दी थी शिकायत, उस वक्त भी लगा था जुर्माना

गौरतलब  है कि शिकायतकर्ता दिनेश कुमार ने वर्ष 2021 में भी पंचायत में धांधलियों को लेकर एक शिकायत दी थी जिसकी जांच के बाद भी जनप्रतिनिधियों पर जुर्माना लगा था और इन्हें सस्पेंड भी किया गया था. हालांकि बाद में डीसी मंडी ने चेतावनी देकर इनकी सेवाओं को बहाल कर दिया था. सस्पेंड हुए जनप्रतिनिधियों में दिनेश कुमार की पत्नी भी शामिल थी.

Vinod Kumar Katwal

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...और पढ़ें

13 Years Experience in Print and Digital Journalism. Earlier used to Work With Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesar and Amar Ujala . Currently, handling Haryana and Himachal Pradesh Region as a Bureau chief from ...

और पढ़ें

Location :

Mandi,Himachal Pradesh

Read Full Article at Source