Last Updated:July 22, 2025, 18:52 IST

नई दिल्ली. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर ने पार्टी सहयोगी के. मुरलीधरन द्वारा उनकी तीखी आलोचना किए जाने के कुछ दिनों बाद मंगलवार को उन पर कटाक्ष करते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणी करने वाले लोग कौन हैं और पार्टी में वे किस भूमिका में हैं.
केरल के कांग्रेस नेता मुरलीधरन ने बीते रविवार को थरूर पर फिर से निशाना साधते हुए कहा था कि जब तक वह राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर अपना रुख नहीं बदलते, उन्हें राज्य की राजधानी में किसी भी पार्टी कार्यक्रम में आमंत्रित नहीं किया जाएगा.
मुरलीधरन ने कहा था कि कांग्रेस कार्य समिति (सीडब्ल्यूसी) के सदस्य थरूर को अब “हम में से एक” नहीं माना जाता. इस टिप्पणी के बारे में पूछे जाने पर थरूर ने संवाददाताओं से कहा, “सबसे पहले, मुझे लगता है कि जो लोग ऐसा कह रहे हैं, उनके पास ऐसा कहने का कोई आधार होना चाहिए. वे कौन हैं? उनकी पार्टी में क्या भूमिका है? मैं जानना चाहता हूं.”
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi