एक-दो नहीं, 20 लड़कियों की भरी मांग, तलाकशुदा और विधवा महिला थीं पहली पसंद

1 month ago

किसी को घुमने का शौक होता है, तो किसी को खाने-पीने का. किसी को घूमने-फिरने का जुनून होता है तो किसी को दोस्ती करने का. लेकिन उसे तो शादी करने का चस्का था. चस्का ना कहकर इसे नशा कहेंगे तो अच्छा रहेगा. क्योंकि उसने एक-दो नहीं बल्कि 20 से अधिक लड़की, महिलाओं से शादी की. देश का शायद ही कोई ऐसा कोना होगा जिसमें उसका परिवार ना हो.

43 साल का होने के बाद भी वह किसी को कुंवारा बताता, तो किसी को तलाकशुदा. मेट्रोमोनियल साइट शादी के लिए विज्ञापन देता और किसी तलाकशुदा या विधवा महिला से संपर्क करता. बातों को तो मानों वह जादूगर था. एक बार जिस महिला से बात करता तो वह उसके मोहपाश में फँसकर अपना सबकुछ लुटा देती थी.

ये मामला है महाराष्ट्र के पालघर जिले का. पालघर पुलिस ने पुलिस ने 43 वर्षीय एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जिसने देश भर में 20 से अधिक महिलाओं से शादी की. पुलिस ने बताया कि आरोपी महिलाओं से शादी करता और फिर ऐसी मजबूरी जताता कि महिलाओं से पैसे और उनका कीमती सामान ठग लेता और फिर फुर्र हो जाता.

पुलिस ने बताया कि नल्ला सोपारा की एक महिला की शिकायत की जांच कर रही मीरा-भाईंदर, वसई-विरार पुलिस (एमबीवीवी पुलिस) ने 23 जुलाई को आरोपी फिरोज नियाज शेख को ठाणे जिले के कल्याण से गिरफ्तार कर लिया.

वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक विजय सिंह भागल ने बताया कि महिला की शिकायत के अनुसार, आरोपी फिरोज नियाज शेख ने एक वैवाहिक वेबसाइट पर उससे दोस्ती की और उससे शादी कर ली. शादी के बाद कुछ दिन तो ठीक रहे, बाद में नियाज शेख ने महिला से नकदी, एक लैपटॉप और अन्य कीमती सामान ले लिया. अक्टूबर और नवंबर 2023 में महिला से 6.5 लाख रुपये लिए गए. ठगे जाने की जानकारी होने पर महिला ने आरोपी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया. पुलिस ने छानबीन करके आरोपी को हिरासत में ले लिया और उसके पास से एक लैपटॉप, मोबाइल फोन, डेबिट और क्रेडिट कार्ड, चेकबुक और कुछ गहने बरामद किए हैं.

नियाज शेख से पूछताछ के दौरान पुलिस को कई चौंकाने वाली बातों के बारे में पता चला. जांच से पता चला है कि शेख ने वैवाहिक साइटों पर तलाकशुदा और विधवाओं को निशाना बनाया, उनसे शादी की और उनका कीमती सामान ठग लिया. नियाज शेख ने 2015 से महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश, दिल्ली और गुजरात सहित देश के विभिन्न हिस्सों में 20 से अधिक महिलाओं को धोखा दिया है.

Tags: Crime News, Maharashtra News, Palghar news

FIRST PUBLISHED :

July 28, 2024, 16:24 IST

Read Full Article at Source