'एक रनवे पर दो विमान...' फ्लाइट में MPs की कैसे अटकी जान, क्या बता एयर इंडिया

1 week ago

Last Updated:August 11, 2025, 10:13 IST

KC Venugopal Air India News: कांग्रेस सांसद के सी वेणुगोपाल ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 में 'दिल दहला देने वाला अनुभव' बताते हुए बड़ा दावा किया है. उनके बयान पर एयरलाइंस का अब बयान भी सामने आया है.

'एक रनवे पर दो विमान...' फ्लाइट में MPs की कैसे अटकी जान, क्या बता एयर इंडियाकांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 को लेकर चौंकाने वाला दावा किया है. (फाइल फोटो)

एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 में सवार कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने एक चौंकाने वाला दावा किया है. उन्होंने बताया कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही फ्लाइट एक बड़े हादसे से बाल-बाल बची. फ्लाइट में कई सांसद, नेता और सैकड़ों यात्री सवार थे और लैंडिंग के दौरान रनवे पर पहले से एक और विमान होने की वजह से पायलट को इमरजेंसी में उड़ान भरनी पड़ी.

सोनिया गांधी के सलाहकार वेणुगोपाल ने इसे ‘कौशल और किस्मत’ का सहारा बताया और DGCA व MoCA से जांच की मांग की है. हालांकि, एयर इंडिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि कोई दूसरा विमान रनवे पर नहीं था, बल्कि ATC के निर्देश पर गो-अराउंड किया गया यानी लैडिंग की प्रक्रिया रोककर दोबारा उड़ान भरी गई. आइए जानते हैं पूरा मामला…

केसी वेणुगोपाल ने क्या किया दावा?

कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने फ्लाइट की भयावह यात्रा का जिक्र किया. उन्होंने लिखा कि तिरुवनंतपुरम से दिल्ली जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2455 आज एक बड़े हादसे से बाल-बाल बच गई. उन्होंने बताया कि इस फ्लाइट में उनके आलावा कई सांसद और सैकड़ों यात्री सवार थे.

वेणुगोपाल के अनुसार, फ्लाइट पहले से ही देरी से चल रही थी. उड़ान भरने के कुछ समय बाद भारी टर्बुलेंस का सामना करना पड़ा. लगभग एक घंटे बाद, कप्तान ने फ्लाइट सिग्नल में खराबी की घोषणा की और विमान को चेन्नई की ओर मोड़ दिया. दो घंटे तक एयरपोर्ट के ऊपर चक्कर लगाने के बाद लैंडिंग की अनुमति मिली, लेकिन रनवे पर पहले से एक और विमान होने की वजह से पायलट को लैंडिंग कैंसिल करके वापस टेक ऑफ करना पड़ा. इस दौरान सभी यात्रियों की सांसें थम गईं और हादसे का खतरा मंडरा रहा था. फ्लाइट में आम लोग भी थे, जो इस घटना से बुरी तरह डर गए थे.

वेणुगोपाल ने कहा, ‘हम कौशल और किस्मत के सहारे बच गए.’ उन्होंने DGCA और MoCA से तुरंत जांच करने, जिम्मेदारी तय करने और ऐसी चूक दोबारा न होने की मांग की.

क्या बता रहा एयर इंडिया?

एयर इंडिया ने इस घटना पर सफाई देते हुए बयान जारी किया है. वेणुगोपाल के ट्वीट पर सीधे जवाब देते हुए एयर इंडिया ने स्पष्ट किया, ‘हम स्पष्ट करना चाहते हैं कि चेन्नई डायवर्ट संदिग्ध तकनीकी समस्या और खराब मौसम की वजह से एहतियाती था. चेन्नई एयरपोर्ट पर पहली लैंडिंग प्रयास के दौरान चेन्नई ATC ने गो-अराउंड का निर्देश दिया, न कि रनवे पर किसी अन्य विमान की वजह से. हमारे पायलट ऐसी स्थितियों को संभालने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं, और इस मामले में उन्होंने पूरी तरह से मानक प्रक्रियाओं का पालन किया. हम समझते हैं कि ऐसी अनुभव परेशान करने वाला हो सकता है और असुविधा के लिए खेद व्यक्त करते हैं. हालांकि, सुरक्षा हमेशा हमारी प्राथमिकता है. आपकी समझ के लिए धन्यवाद.”

एयर इंडिया ने इस दौरान फ्लाइट में सवार सभी यात्रियों को हुई असुविधा पर खेद जताते हुए कहा कि चेन्नई में यात्रियों की मदद के लिए ग्राउंड टीम तैनात की गई और गंतव्य तक पहुंचाने के लिए वैकल्पिक इंतज़ाम किए जा रहे हैं. एयरलाइन ने जोर देकर कहा कि यात्रियों और क्रू की सुरक्षा उनकी ‘टॉप प्रायोरिटी’ है.

Saad Omar

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें

An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...

और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 11, 2025, 10:10 IST

homenation

'एक रनवे पर दो विमान...' फ्लाइट में MPs की कैसे अटकी जान, क्या बता एयर इंडिया

Read Full Article at Source