Last Updated:September 27, 2025, 23:11 IST
Vijay Rally Stampede News: तमिलनाडु के करूर में एक्टर विजय की रैली में भगदड़ मच गई. दम घुटने से 38 लोगों के मारे जाने की खबर है. 50 से ज्यादा की हालत गंभीर बताई जा रही है.

Vijay Rally Stampede News: तमिल एक्टर और TVK चीफ विजय की करूर रैली में बड़ा हादसा हो गया. भीड़ इतनी ज्यादा हो गई कि भगदड़ जैसी स्थिति बन गई. अब तक 38 लोगों की मौत हो चुकी है और 50 से ज्यादा अस्पताल में भर्ती हैं. इनमें 46 निजी अस्पतालों और बाकी सरकारी अस्पताल में भर्ती हैं. पीड़ितों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं. तमिलनाडु सीएम ऑफिस ने कहा कि करूर भगदड़ में मारे गए लोगों के परिवारों को मुख्यमंत्री राहत कोष से 10 लाख रुपये का मुआवजा दिया जाएगा. इस घटना की जांच के लिए हाई कोर्ट के रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का गठन किया जाएगा. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने गवर्नर आरएन रवि और मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से फोन पर बात कर अपडेट लिया. केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की है. स्टालिन ने करूर में और डॉक्टर भेजने का आदेश दिया है. सलेम और नमक्कल से मेडिकल टीमें करूर के लिए रवाना हो रही हैं, जबकि त्रिची और सलेम से 40 से ज्यादा डॉक्टर पहले ही मौके पर हैं. राहत कार्यों की निगरानी के लिए मंत्री भी करूर में तैनात किए गए हैं. स्टालिन सड़क के रास्ते करूर के लिए निकल चुके हैं.
Actor Vijay Rally News LIVE Updates | एक्टर विजय रैली हादसा लाइव
लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने X पर लिखा, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली में हुई दुखद घटना से मैं बेहद दुखी हूं, जिसमें कई अनमोल जानें चली गईं. मैं उनके प्रियजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं और सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. मैं कांग्रेस कार्यकर्ताओं और नेताओं से आग्रह करता हूं कि वे पीड़ितों और उनके परिवारों को हर संभव सहायता प्रदान करें और राहत एवं बचाव कार्यों में अधिकारियों के साथ मिलकर काम करें.’Deeply saddened by the tragic incident at a political rally in Karur, Tamil Nadu, that has taken so many precious lives. My heart goes out to their loved ones, and I wish a swift recovery to all those injured.
I urge Congress workers and leaders to extend every possible support…
तमिलनाडु भाजपा प्रमुख नैनार नागेंद्रन ने ट्वीट किया, ‘करूर में एक राजनीतिक बैठक में हुई भगदड़ में 30 से ज़्यादा लोगों की मौत की खबर चौंकाने वाली है. मैंने भाजपा तमिलनाडु के वरिष्ठ नेताओं से अस्पताल पहुंचने और प्रभावित लोगों को जरूरी सहायता प्रदान करने का अनुरोध किया है. मैंने करूर जिले के भाजपा जिला अध्यक्ष को भी तुरंत जरूरी मदद पहुंचाने का निर्देश दिया है…’ करूर में हादसे को लेकर गृह मंत्रालय ने तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट मांगी है. किन परिस्थितियों में यह हादसा हुआ और बचाव के लिए क्या इंतज़ाम किए गए हैं, प्रदेश सरकार को इस बाबत रिपोर्ट गृह मंत्रालय को सौंपनी होगी. तमिलनाडु के पूर्व मंत्री और डीएमके नेता वी सेंथिल बालाजी करूर स्थित सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल पहुंचे. उन्होंने कहा, ‘58 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. भगदड़ की घटना के बाद, मुख्यमंत्री ने तुरंत मामले की जानकारी ली और ज़िला कलेक्टर, एसपी और मुझे अस्पताल पहुंचने का आदेश दिया. उन्होंने अतिरिक्त डॉक्टर बुलाने और उचित इलाज उपलब्ध कराने की सलाह दी… कल मुख्यमंत्री स्वयं यहां आएंगे. अभी तक, 46 लोग निजी अस्पताल में और 12 लोग सरकारी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती हैं.‘ तमिलनाडु के करूर जिले में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई भगदड़ में बच्चों सहित कई लोगों की मौत पर राज्यपाल आरएन रवि ने शोक जताया है. उन्होंने शोकाकुल परिवारों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए घटना को “दुखद” बताया. राज्यपाल ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने तमिलनाडु के करूर में रैली के दौरान हुए दुखद हादसे पर गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने कहा कि मासूमों की जान जाना बेहद हृदयविदारक है. राजनाथ सिंह ने मृतक परिवारों के प्रति अपनी हार्दिक संवेदनाएं व्यक्त की और घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की. उन्होंने कहा कि इस तरह के हादसे समाज और सरकार दोनों के लिए चेतावनी हैं कि भीड़ प्रबंधन और सुरक्षा उपायों को सख्ती से लागू करना आवश्यक है.Deeply anguished by the tragic accident at a rally in Karur, Tamil Nadu. The loss of innocent lives is truly heartbreaking. My heartfelt condolences to the bereaved families. Praying for the speedy recovery of those who are injured.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने घटना पर शोक जताया है. पीएम ने X पर लिखा, ‘तमिलनाडु के करूर में एक राजनीतिक रैली के दौरान हुई दुर्भाग्यपूर्ण घटना बेहद दुखद है. मेरी संवेदनाएं उन परिवारों के साथ हैं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. मैं इस कठिन समय में उन्हें शक्ति प्रदान करने की कामना करता हूं. सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं.’ हादसे में कई लोगों की जान जाने और दर्जनों घायल होने के बाद अब सवाल उठ रहे हैं कि सुरक्षा इंतजाम क्यों नाकाफी थे और भीड़ प्रबंधन में इतनी बड़ी चूक कैसे हुई.The unfortunate incident during a political rally in Karur, Tamil Nadu, is deeply saddening. My thoughts are with the families who have lost their loved ones. Wishing strength to them in this difficult time. Praying for a swift recovery to all those injured.
विजय की रैली में हुए हादसे को लेकर राजनीतिक प्रतिक्रियाएं आने लगी हैं. डीएमके से जुड़े सरव ने आयोजकों पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह सीधा-सीधा आपराधिक लापरवाही का मामला है और रैली आयोजकों ने सभी शर्तों का उल्लंघन किया है. भाजपा नेता टॉम वडक्कन ने कहा कि यह राजनीति करने का समय नहीं है, बल्कि शोक और जिम्मेदारी का समय है. उन्होंने इसे बेहद दुखद पल बताया. राजनीतिक विश्लेषक सुमंत रमन ने इसे एक बड़ी त्रासदी बताते हुए कहा कि विजय की हर रैली में भारी भीड़ होती थी और यह हादसा अप्रत्याशित नहीं था. उन्होंने जिम्मेदार लोगों को सख्त सजा देने की मांग की.#BreakingNews | What kind of criminal negligence is this? One thing is very, very clear: the organizers of this rally have violated all conditions with impunity: @saravofcl, DMK
Actor Vijay Rally: करूर हादसे पर तमिलनाडु सीएम की नजर
तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने करूर की घटना पर चिंता जताई है. उन्होंने ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पूर्व मंत्री वी. सेंथिलबालाजी, स्वास्थ्य मंत्री मा. सुब्रमणियन और जिला कलेक्टर को निर्देश दिया है कि बेहोश होकर अस्पताल में भर्ती लोगों को तुरंत इलाज उपलब्ध कराया जाए. सीएम ने तिरुचिरापल्ली के मंत्री अन्बिल महेश को भी राहत कार्यों में हर संभव मदद करने का आदेश दिया. मुख्यमंत्री ने एडीजीपी से भी हालात को नियंत्रित करने के लिए तेजी से कार्रवाई करने को कहा. उन्होंने जनता से डॉक्टरों और पुलिस के साथ सहयोग करने की अपील की.கரூரிலிருந்து வரும் செய்திகள் கவலையளிக்கின்றன.
கூட்ட நெரிசலில் சிக்கி மயக்கமுற்று மருத்துவமனையில் அனுமதிக்கப்பட்டுள்ள பொதுமக்களுக்குத் தேவையான உடனடி சிகிச்சைகளை அளித்திடும்படி,
முன்னாள் அமைச்சர் @V_Senthilbalaji, மாண்புமிகு அமைச்சர் @Subramanian_Ma அவர்களையும் – மாவட்ட…
— M.K.Stalin – தமிழ்நாட்டை தலைகுனிய விடமாட்டேன் (@mkstalin) September 27, 2025
एंबुलेंस को भीड़ के बीच से निकलने में काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. रिपोर्ट्स के अनुसार, मौके पर मौजूद विजय ने हालात देखते ही तुरंत भाषण रोक दिया और मंच से पानी की बोतलें भीड़ की ओर फेंककर मदद करने की कोशिश की.
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Karur,Tamil Nadu
First Published :
September 27, 2025, 20:34 IST