एनडीए की शालिनी अपने पास रखेंगी यह सीट या मिलेगा नया विधायक, कौन जीतेगा

1 hour ago

Last Updated:November 14, 2025, 07:55 IST

Kesaria Vidhansabha Result 2025: केसरिया विधानसभा सीट पूर्वी चंपारण में है, जहां 2025 चुनाव में शालिनी मिश्रा JD(U), वरुण विजय महागठबंधन और नाज अहमद खान जनसुराज पार्टी से प्रमुख उम्मीदवार हैं. आइए जानते हैं एनडीए की शालिनी अपने पास रखेंगी यह सीट या मिलेगा नया विधायक, कौन लहराएगा जीत का परचम?

एनडीए की शालिनी अपने पास रखेंगी यह सीट या मिलेगा नया विधायक, कौन जीतेगा

Kesaria Vidhansabha Chunav Result 2025: केसरिया विधानसभा सीट को आज नए विधायक मिलने वाला हैं और यह निर्वाचन क्षेत्र तिरहुत क्षेत्र में स्थित है. केसरिया विधानसभा सीट को ग्रामीण के रूप में वर्गीकृत किया जा सकता है और यह बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आता है. इस जेडीयू, बीजेपी, एलजेपी, आरजेडी और कांग्रेस गठबंधन से कड़ा मुकाबला है. साल 2008 में परिसीमन के बाद इस क्षेत्र का पुनर्गठन किया गया, जिसके तहत केसरिया प्रखंड, संग्रामपुर प्रखंड के कुछ हिस्से और कल्याणपुर प्रखंड के कुछ भाग इस क्षेत्र में शामिल किए गए. साल 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में, केसरिया में मंगलवार, 11 नवंबर को मतदान हुआ और मतों की गिनती आज की जा रही है.

केसरिया की सीमाएं पांच अन्य विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों से लगती हैं. केसरिया से सटे अन्य बिहार विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र हैं – कल्याणपुर, हरसिद्धि, गोविंदगंज, पारू, बरुराज. केसरिया विधानसभा क्षेत्र में 2025 के विधानसभा चुनाव के लिए मतदाता सूची में कुल 259840 पंजीकृत मतदाता थे, जिनमें से 138396 पुरुष, 121444 महिलाएं और 0 थर्ड जेंडर के थे. इस विधानसभा क्षेत्र में सेवा मतदाताओं की संख्या 2020 में 339, 2015 में 2 और 2010 में 0 थी. इस निर्वाचन क्षेत्र में 2025 में मतदाता लिंग अनुपात (प्रति 1000 पुरुष मतदाताओं पर महिला मतदाताओं की संख्या) 878 था, 2020 में यह 899, 2015 में 842 और 2010 में 837 था.

केसरिया सीट पर 2020 में जीत का अंतर
2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, इस सीट पर JDU की शालिनी मिश्रा ने RJD के संतोष कुशवाहा को 9227 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 6.1% वोटों के अंतर से हराया था. 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में इस सीट पर JDU की शालिनी मिश्रा को 26.59% वोट शेयर मिला था. यह क्षेत्र भगवान बुद्ध की अंतिम यात्रा से जुड़ा हुआ है और केसरिया स्तूप के लिए प्रसिद्ध है. केसरिया स्तूप को दुनिया का सबसे ऊंचा और प्राचीनतम बौद्ध स्तूप माना जाता है.

2025 के प्रमुख उम्मीदवार (केसरिया सीट से)
शालिनी मिश्रा JD(U)
वरुण विजय (महागठबंधन)
नाज अहमद खान (जनसुराज पार्टी)

बता दें कि इनके अलावा, केसरिया विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी, जनशक्ति जनता दल, राष्ट्रीय जन संभावना पार्टी ने भी अपने-अपने प्रत्याशी मैदान में उतारे हैं और कई प्रसिद्ध निर्दलिय भी चुनाव लड़ रहे हैं. 2020 के बिहार विधानसभा चुनावों में, इस सीट पर JDU की शालिनी मिश्रा ने RJD के संतोष कुशवाहा को 9227 वोटों यानी कुल डाले गए वोटों के 6.1% वोटों के अंतर से हराया था. केसरिया विधानसभा क्षेत्र की विशेषता यह है कि यह क्षेत्र स्पष्ट जनादेश देता है. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार, 2020 में इस सीट पर 56.34% मतदान हुआ, जबकि 2015 में यह 55.04% और 2010 में 50.78% था.

Parag Sharma

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...और पढ़ें

मैं धार्मिक विषय, ग्रह-नक्षत्र, ज्योतिष उपाय पर 8 साल से भी अधिक समय से काम कर रहा हूं। वेद पुराण, वैदिक ज्योतिष, मेदनी ज्योतिष, राशिफल, टैरो और आर्थिक करियर राशिफल पर गहराई से अध्ययन किया है और अपने ज्ञान से प...

और पढ़ें

First Published :

November 14, 2025, 07:54 IST

homebihar

एनडीए की शालिनी अपने पास रखेंगी यह सीट या मिलेगा नया विधायक, कौन जीतेगा

Read Full Article at Source