एम्स में ढूंढे नहीं मिल रहे डॉक्टर? 2 साल में 429 डॉक्टरों ने छोड़ा अस्पताल

1 week ago

Last Updated:August 13, 2025, 12:28 IST

एम्‍स जैसे अस्‍पतालों में मरीजों के इलाज का भारी संकट पैदा हो गया है. एम्‍स नई द‍िल्‍ली सहित देश के 20 एम्‍स संस्‍थानों से पिछले दो साल में 429 फैकल्‍टी डॉक्‍टरों ने इस्‍तीफा द‍िया है. ऐसे में एम्‍स अस्‍पतालों ...और पढ़ें

एम्स में ढूंढे नहीं मिल रहे डॉक्टर? 2 साल में 429 डॉक्टरों ने छोड़ा अस्पतालएम्स नई दिल्ली में डॉक्‍टरों की भारी कमी, कैसे मिले इलाज?

Faculty Doctors resignation from AIIMS:  गंभीर से गंभीर बीमारी के सर्वश्रेष्ठ इलाज के लिए पहचाने जाने वाले एम्स यानि अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थानों में डॉक्टरों का भारी टोटा पड़ गया है. ऐसे में देश के कोने-कोने से आखिरी उम्मीद लेकर आने वाले मरीजों को इलाज के लिए धक्के खाने पड़ सकते हैं.पिछले दो सालों में 429 डॉक्टरों ने एम्स छोड़ा है. इस बात का खुलासा एक सवाल के जवाब में सरकार की तरफ से संसद में किया गया है.

संसद में केंद्र सरकार से सवाल पूछा गया था कि क्या प्राइवेट नौकरियों के लिए डॉक्टर एम्स अस्पतालों को छोड़ रहे हैं? इसके जवाब में बेहद चौंकाने वाले आंकड़े सामने आए हैं. आंकड़े बताते हैं कि सबसे बड़ी संख्या में डॉक्टरों ने देश के सबसे प्रतिष्ठित संस्थान एम्स नई दिल्ली से रिजाइन किया है. यहां से 52 डॉक्टरों ने पिछले दो साल में अस्पताल को बाय-बाय कर दिया है, जिनमें हेड ऑफ द डिपार्टमेंट स्तर के सीनियर डॉक्टर्स भी शामिल हैं. वहीं एम्स ऋषिकेश से 38 डॉक्टरों ने, एम्स रायपुर से 35, एम्स विलासपुर से 32 और एम्स मंगलागिरी से 30 डॉक्टरों ने इस्तीफा दिया है. ये इस्तीफे उस समय पर दिए गए हैं, जबकि पहले से ही इन चिकित्सा संस्थानों में डॉक्टरों की भारी कमी है.

डॉक्टरों की तीन में से एक पोस्ट खाली
आंकड़े बताते हैं कि देशभर के 20 एम्स संस्थानों में फैकल्टी की हर तीन में से एक पोस्ट खाली है. अकेले एम्स दिल्ली की बात करें तो यहां फैकल्टी की 1306 पोस्ट हैं, जिनमें से 462 यानि 35 फीसदी जगह खाली पड़ी हैं. एम्स भोपाल में 23 फीसदी यानि 71 पोस्ट फैकल्टी की खाली हैं. एम्स भुवनेश्वर में 103 यानि करीब 31 फीसदी जगहों पर डॉक्टरों की जरूरत है. जबकि देश के अन्य एम्स संस्थानों में 20 से 35 फीसदी पदों पर डॉक्टरों, नॉन फैकल्टी पदों, नर्स, ओटी टैक्नीशियन और अन्य स्टाफ की कमी है.

क्या है छोड़ने की वजह?
एम्स दिल्ली के एक वरिष्ठ डॉक्टर ने बताया कि पिछले दो साल में अस्पताल के कई विभागों से डॉक्टरों और फैकल्टी ने इस्तीफा दिया है. अस्पताल में पहले से ही रोटेटरी हेडशिप की मांग को लेकर विवाद चल रहा है. कई बार फैकल्टी डॉक्टर्स धरना और प्रदर्शन कर चुके हैं और विभागों में रोटेशन के आधार पर हेडशिप देने की मांग कर रहे हैं, लेकिन हर बार आश्वासन के बाद इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ऐसे में फैकल्टी की नाराजगी की एक वजह ये भी हो सकती है.

वहीं प्राइवेट अस्‍पताल में हेड ऑफ द ड‍िपार्टमेंट के पद पर मौजूद वरिष्‍ठ डॉ. ने बताया कि प्राइवेट अस्पतालों में एम्स की फैकल्टी को बढ़िया पैकेज और पद दिया जा रहा है. यहां तक कि एम्‍स की सैलरी से कई गुना ज्‍यादा प्राइवेट अस्पताल वाले एम्स के डॉक्टरों को दे रहे हैं, जबकि वहां पर वर्कलोड एम्स से कम है. ऐसे में यह भी एक वजह है कि एम्स को छोड़कर प्राइवेट अस्पतालों की ओर ब्रेन ड्रेन हो रहा है. इसके अलावा एम्स में पेशेंट केयर पर फोकस के चलते रिसर्च वर्क में भी कुछ फैकल्टी ने परेशानी की शिकायत की है.

सरकार ने बताया क्या करेंगे उपाय?

संसद में सरकार की ओर से बताया गया कि कॉन्ट्रैक्ट के आधार पर डॉक्टरों की भर्ती की प्रक्रिया शुरू करने की तैयारी हो रही है. 70 साल तक के रिटायर्ड फैकल्टी मेंबर्स को नए एम्स संस्थानों में प्रोफेसर, एडिशनल प्रोफेसर और एसोसिएट प्रोफेसर के पदों पर नियुक्त किया जाएगा. इसके अलावा देश के संस्थानों में और देश के बाहर के संस्थानों में एकेडमिक पोजिशंस पर मौजूद प्रोफेसरों और अन्य को विजिटिंग फैकल्टी के रूप में भी अस्पतालों में बुलाया जाएगा, ताकि वे डॉक्टरों को ट्रेनिंग दे सकें.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 13, 2025, 12:28 IST

homenation

एम्स में ढूंढे नहीं मिल रहे डॉक्टर? 2 साल में 429 डॉक्टरों ने छोड़ा अस्पताल

Read Full Article at Source