एलर्जी की दवा खाने वालों सावधान, भयंकर परेशानी का खतरा, FDA ने जारी की चेतावनी

5 hours ago

FDA Allergy Warning:  बदलते मौसम में एलर्जी से बचने की दवा खाना लोगों के लिए आम बात हो गई है. कई बार तो लोग बिना किसी डॉक्टरी सलाह के मौसमी बदलाव से बचने के लिए ऐसी दवाएं लेना शुरू कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपको भारी पड़ सकता है. स्वास्थ्य संबंधी सलाह देने वाली दुनिया की दिग्गज अमेरिकी एजेंसी एफडीए ने आगाह किया है कि इससे गंभीर साइड इफेक्ट हो सकते हैं.एलर्जी की कुछ दवाओं से मरीज भयंकर खुजली के शिकार हो सकते हैं.

अमेरिकी फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एलर्जी की बेहद लोकप्रिय दवाओं में ऐसे शारीरिक दुष्प्रभाव देखने को मिल सकते हैं. सैकड़ों मरीजों में ऐसे लक्षण देखे गए हैं. एजेंसी ने कहा कि लंबे वक्त एलर्जी की दवाएं लेने वाले मरीजों ने जब खुराक लेना बंद किया तो उन्हें भयंकर खुजली (pruritus) होने लगी, जो दिन रात उन्हें परेशान करती थी. सैकड़ों मरीजों का अध्ययन कर ये सलाह दी गई. दोबारा ये दवाएं लेने से ही उन्हें राहत मिली.

एफडीए का कहना है कि वैसे तो खुजली एक सामान्य परेशानी है, लेकिन ये आपकी कार्यक्षमता प्रभावित करती है. आप घर या ऑफिस में चैन से नहीं बैठ सकते. कुछ मामलों में तो मरीजों को अस्पताल में भर्ती होना पड़ा. 

एफडीए अब ऐसी दवाओं की चिकित्सकीय सलाह को लेकर अपनी गाइडलाइन में बदलाव कर रहा है और उसमें चेतावनी संबंधी परामर्श जोड़ रहा है.

Read Full Article at Source