एसआईआर का तनाव या फिर और कुछ! तहसीलदार का फोन आते ही बीएलओ को आया हार्ट अटैक

1 hour ago

Last Updated:November 20, 2025, 09:39 IST

Sawai Madhopur News : राजस्थान के सवाई माधोपुर में मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम यानी SIR के काम में लगे बीएलओ की हार्ट अटैक से मौत हो गई. बीएलओ के परिजनों का आरोप है कि एसआईआर के काम के तनाव के कारण उसकी जान गई है. यह अटैक उसे तहसीलदार का फोन आते ही आ गया था और उसकी मौत हो गई.

जानलेवा बना एसआईआर, तहसीलदार का फोन आते ही बीएलओ को आ गया हार्ट अटैक, मौतपरिजनों का आरोप है कि तहसीलदार का फोन आते ही बीएलओ को हार्ट अटैक आ गया.

सवाई माधोपुर. राजस्थान समेत देश के कई राज्यों में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम यानी SIR के काम का तनाव बीएलओ और इससे जुड़े अन्य कर्मचारियों के लिए जानलेवा हो गया है. राजस्थान में एसआईआर के काम में जुटा एक बीएलओ इतना तनाव में आ गया कि उसे दिल का दौरा पड़ गया. उसके बाद कुछ ही देर में उसकी मौत हो गई. उसके परिजनों का आरोप है कि उन पर काम का तनाव इतना था कि वे उसे सह नहीं पाया. बीएलओ के पास एसआईआर को लेकर तहसीलदार का फोन आया और उसके पांच मिनट बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया. इससे प्रशासन में हड़कंप मच गया है. वहीं करौली जिले में भी एसआईआर के काम में जुटे एक अन्य टीचर की भी हार्ट अटैक से मौत हो गई.

सवाई माधोपुर में बीएलओ की हार्टअटैक से मौत का मामला खंडार उपखंड इलाके के बहरावड़ा खुर्द गांव में सामने आया है. हार्टअटैक से मौत के शिकार हुए बीएलओ का नाम हरिओम बैरवा था. बीएलओ के पिता बृजमोहन बैरवा और भाइयों ने इस मामले को लेकर अधिकारियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं. उनका आरोप है कि SIR के काम को लेकर हरिओम बैरवा पर भारी दबाव था. उनका कहना है कि एसआईआर को लेकर अधिकारियों के दबाव के चलते उनका बेटा 6 दिन से मानसिक अवसाद में था. वह घर पर‌ किसी से ज्यादा बात भी नहीं कर रहा था. बुधवार को सुबह बीएलओ हरिओम के पास तहसीलदार का फोन आया.

तहसीलदार बोले-बीएलओ पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप निराधार
परिजनों के मुताबिक उन्हें नहीं पता कि उससे फोन पर ऐसा क्या कहा गया कि अगले पांच मिनट बाद ही उसे हार्ट अटैक आ गया और उसकी मौत हो गई. मामले को लेकर तहसीलदार जयप्रकाश रोलन का कहना है कि बीएलओ पर मानसिक दबाव बनाने के आरोप निराधार है. हरीओम अच्छा वर्कर था. वह SIR का काम पूरी लगन के साथ कर रहा था. सुबह SIR को लेकर उच्चाधिकारियों से जो निर्देश मिले थे. वहीं निर्देश उनकी ओर से बीएलओ को दिए गए थे. बीएलओ को आर्ट अटैक कैसे आ गया यह उनको खुद समझ नहीं आ रहा है. वहीं फिलहाल इस मामले पर जिला स्तरीय बड़े अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं.

करौली में एसआईआर सुपरवाइजर की हार्ट अटैक से मौत
वहीं करौली जिले के हिंडौन इलाके के करसौली गांव में भी एसआईआर के काम से जुड़े एक टीचर की हार्ट अटैक से मौत हो गई. वहां हार्ट अटैक के शिकार हुए संतराज सैनी हिंडौन सिटी के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में कार्यरत थे. संतराज एसआईआर में सुपरवाइजर का काम रहे थे. उनको भी बुधवार देर रात को साइलेंट हार्ट अटैक आ गया जिससे उनकी मौत हो गई. संतराज सैनी इतिहास विषय के व्याख्याता थे. हालांकि अभी तक उनके परिवार की तरफ से किसी तरह का आरोप सामने नहीं आया है.

Sandeep Rathore

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...और पढ़ें

संदीप राठौड़ ने वर्ष 2000 में भास्कर सुमूह से पत्रकारिता की जयपुर से शुरुआत की. बाद में कोटा और भीलवाड़ा में राजस्थान पत्रिका के रेजीडेंट एडिटर की जिम्मेदारी निभाई. 2017 से News18 के साथ नए सफर की शुरुआत की. वर...

और पढ़ें

Location :

Sawai Madhopur,Sawai Madhopur,Rajasthan

First Published :

November 20, 2025, 09:35 IST

homerajasthan

जानलेवा बना एसआईआर, तहसीलदार का फोन आते ही बीएलओ को आ गया हार्ट अटैक, मौत

Read Full Article at Source