ऐसा एक्‍शन होगा-पूरे एविएशन सेक्‍टर के लिए बनेगा उदाहरण: इंडिगो संकट पर सरकार

49 minutes ago

Last Updated:December 08, 2025, 17:51 IST

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो द्वारा बड़ी संख्या में उड़ानें रद्द करने के मामले में जाँच के आदेश दिए हैं. उन्होंने राज्यसभा में कहा कि यह संकट पूरी तरह से इंडिगो की रोस्टरिंग प्रणाली की विफलता के कारण हुआ. मंत्री ने लगभग 5.86 लाख प्रभावित यात्रियों से माफी मांगी. उन्होंने बताया कि ग्राहकों को 5.6 करोड़ रुपये लौटाए गए हैं. नायडू ने जोर देकर कहा कि इस मामले में मिसाल कायम करने वाली कार्रवाई की जाएगी. यह कार्रवाई अन्य एयरलाइंस के लिए उदाहरण बनेगी.

 इंडिगो संकट पर सरकारइंडिगो संकट पर सरकार ने संसद में बयान जारी किया.

नागरिक उड्डयन मंत्री राम मोहन नायडू ने इंडिगो की बड़े पैमाने पर उड़ानें रद्द होने के मामले में जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा कि यह जांच एक मिसाल बनेगी. यह मिसाल सिर्फ इंडिगो के लिए नहीं बल्कि पूरे विमानन क्षेत्र के लिए होगी. उन्होंने राज्यसभा में चल रहे संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान यह जानकारी दी. इस संकट से भारत के प्रमुख हवाई अड्डों पर यात्रियों को भारी परेशानी हुई थी. मंत्री नायडू ने स्पष्ट किया कि यह परिचालन समस्या पूरी तरह से इंडिगो की रोस्टरिंग प्रणाली के कारण पैदा हुई.

नायडू ने कहा कि यह संकट इंडिगो ने खुद पैदा किया था. उन्होंने घटनाक्रम की समयरेखा बताते हुए कहा कि मंत्रालय लगातार उनके संपर्क में था. 1 नवंबर को भी मंत्रालय ने एक बैठक की थी. इंडिगो ने कुछ स्पष्टीकरण मांगा था, जिसे दे दिया गया था. उन्होंने कहा कि इंडिगो अपना रोस्टर बनाए रखने में विफल रहा. मंत्री ने यात्रियों को हुई व्यापक असुविधा के लिए माफी मांगी. उन्होंने यात्रा करने वाले सभी सदस्यों और जनता को हुई असुविधा पर खेद व्यक्त किया. उन्होंने वित्तीय और भावनात्मक नुकसान को भी स्वीकार किया.

उन्होंने बताया कि लगभग 5.86 लाख यात्री प्रभावित हुए थे. ग्राहकों को 5.6 करोड़ रुपये वापस किए गए हैं. उन्होंने इस मामले को गंभीरता से लेने की बात दोहराई. मंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार इस मामले को प्राथमिकता दे रही है. हम कड़ी कार्रवाई करेंगे. यह कार्रवाई अन्य एयरलाइंस के लिए एक उदाहरण बनेगी. पिछले हफ्ते इंडिगो ने सैकड़ों उड़ानें रद्द कर दी थीं. इससे प्रमुख हवाई अड्डों पर हजारों यात्री फंसे रहे थे. केंद्र सरकार ने इसके बाद किरायों पर सीमा भी लगाई थी.

नायडू ने इस अवसर का उपयोग विमानन क्षेत्र में प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के लिए किया. उन्होंने कहा कि भारत में नई एयरलाइन शुरू करने का यह सही समय है. हम प्रतिस्पर्धा को प्रोत्साहित करने के लिए हितधारकों के साथ बातचीत करेंगे. उन्होंने कहा कि परिचालन विफलता सीधे तौर पर इंडिगो की गलती है. जांच में इंडिगो की रोस्टरिंग प्रथाओं की जांच की जाएगी. नियामक निर्देशों के अनुपालन की भी जांच होगी. सरकार इंडिगो की स्थिति पर दैनिक अपडेट भी देगी.

About the Author

Sandeep Gupta

पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्‍त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्‍कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें

First Published :

December 08, 2025, 17:51 IST

homenation

ऐसा एक्‍शन होगा-पूरे एविएशन सेक्‍टर के लिए बनेगा उदाहरण: इंडिगो संकट पर सरकार

Read Full Article at Source