Last Updated:May 07, 2025, 03:16 IST
Operation Sindoor: सेना ने मंगलवार की देर रात को पीओके के मुजफ्फराबाद, मदिरके, कोटली में एयर स्ट्राइक किया है. भारत के इस हवाई हमले में 12 आतंकी मारे गए हैं. जबकि 55 आतंकी घायल बताए जा रहे हैं.

ऑपरेशन सिंदूर में मारे गए आतंकी.
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने पीओके में की एयर स्ट्राइक.इस एयर स्ट्राइक में 10 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं.भारतीय सेना ने कुल 9 ठिकानों पर मिसाइल के जरिए हमला किया है.श्रीनगरः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के करीब 15 दिन बाद भारतीय सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए बदला ले लिया है. भारतीय सेना ने एयर स्ट्राइक के जरिए पीओके के अंदर मौजूद आतंकी ठिकानों को तबाह कर दिया है. वहीं इस कदम के बाद कश्मीर के सभी हवाई अड्डों को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके अलावा पाकिस्तान बॉर्डर पर भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम को भी एक्टिव कर दिया गया है. बता दें कि सेना ने मंगलवार की देर रात को पीओके के मुजफ्फराबाद, मदिरके, कोटली में एयर स्ट्राइक किया है. भारत के इस हवाई हमले में 12 आतंकी मारे गए हैं. जबकि 55 आतंकी घायल बताए जा रहे हैं.
बता दें कि सेना की ये कार्रवाई उन नौ ठिकानों पर की गई है, जहां से भारत पर हमले की साजिश रची जा रही थी. सरकार ने साफ किया है कि यह एक फोकस्ड, मेजर और नॉन-एस्केलेटरी ऑपरेशन है. पाकिस्तान की किसी सैन्य स्थापना को टारगेट नहीं किया गया है, जिससे तनाव बढ़ने की गुंजाइश न हो. यह जवाबी हमला पहलगाम में हुए बर्बर आतंकी हमले के बाद किया गया है, जिसमें 25 भारतीयों और एक नेपाली नागरिक की हत्या कर दी गई थी.
भारत ने पहले ही चेतावनी दी थी कि इस हमले के गुनहगारों को छोड़ा नहीं जाएगा. रक्षा अधिकारियों के मुताबिक, किसी भी स्थिति से निपटने के लिए भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर सभी एयर डिफेंस यूनिट्स को सक्रिय कर दिया गया है. स्ट्राइक की जानकारी भारतीय सेना ने अपने X हैंडल पर दी. कुछ समय बाद, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने ट्वीट किया- भारत माता की जय! बुधवार शाम ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर डिटेल प्रेस ब्रीफिंग की जाएगी.
Location :
Jammu and Kashmir