Operation Sindoor: 'आतंकियों को सबक सिखाना जरूरी..' इजरायल ने भारत को दिया खुला समर्थन

15 hours ago

Israel supports India: पाकिस्तान आतंकियों पर भारत की तरफ से हुए ऑपरेशन सिंदूर को अपना खुला समर्थन देते हुए इजरायल ने साफ किया है कि भारत को आत्मरक्षा का अधिकार है. इजरायल के राजदूत रूवेन अजार ने एक ट्विटर पोस्ट में कहा कि भारत को अपनी आत्मरक्षा का पूरा अधिकार है और आतंकवादियों को यह समझना चाहिए कि उनके जघन्य अपराधों से बचने की कोई जगह नहीं है. उनका यह बयान पहलगाम अटैक के जवाब में भारत द्वारा शुरू किए गए ऑपरेशन सिंदूर के तुरंत बाद आया है.

Israel supports India’s right for self defense. Terrorists should know there’s no place to hide from their heinous crimes against the innocent. #OperationSindoor

—  Reuven Azar (@ReuvenAzar) May 7, 2025

Read Full Article at Source