Last Updated:May 07, 2025, 18:40 IST
OPERATION SINDOOR IS ON: भारत ने एक रात में पाकिस्तान पर ऐसा कहर बरपाया कि पुरानी यादे ताजा हो गई. बालाकोट में एयर स्ट्राइक को पाक ना तो समझ ही सका और ना ही उसे रोक ही सका. ऑपरेशन सिंदूर में भी वही पाक ने दोहरा...और पढ़ें

पाक के लिए रात रही भारी
हाइलाइट्स
भारतीय सेना ने 25 मिनट में पाक पर हमला किया.ऑपरेशन सिंदूर में 9 टार्गेट पर हमला हुआ.राफेल और सुखोई ने आतंकी ठिकानों को तबाह किया.OPERATION SINDOOR IS ON: 7 मई की रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान के 9 चुने हुए ठिकानों पर जोरदार हमला किया. महज 25 मिनट में ही पाकिस्तान की जमीन और आसमान धमाकों से गूंज उठे. स्ट्राइक के लिए 21 में से 9 टार्गेट चुने गए, जिनमें 5 पीओके और 4 टार्गेट पाकिस्तान के पंजाब में थे. पाकिस्तान को अंदेशा था कि भारत हमला करेगा, लेकिन पंजाब में स्ट्राइक होगी, यह उनके लिए सबसे बड़ा सरप्राइज था. सूत्रों के मुताबिक, ऑपरेशन सिंदूर अभी जारी है. विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने कहा कि यह एक इवैल्यूएशन सिचुएशन है और जल्द ही विदेश मंत्रालय की तरफ से इस ऑपरेशन पर और जानकारी दी जाएगी.
LoC के करीब के टार्गेट थल सेना ने उड़ाए
भारतीय वायुसेना और थल सेना ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया. सूत्रों के मुताबिक, एलओसी पर किए गए ऑपरेशन में टार्गेट को दोनों सेनाओं ने बांटा. LoC के करीब के टार्गेट को ठिकाने लगाने की जिम्मेदारी भारतीय थल सेना के पास थी. भारतीय थलसेना ने एक-एक कर सटीक निशाने साधे और पाकिस्तानी आतंकियों के लॉन्च पैड और ट्रेनिंग सेंटर को नष्ट किया. इस अटैक के लिए भारतीय सेना ने स्मार्ट म्यूनिशन और प्रीशिसन गाइडेड म्यूनिशन का इस्तेमाल किया. इस तरह के म्यूनिशन से सटीक निशाना लगाया गया ताकि आसपास के रिहायशी इलाकों को कोई नुकसान न हो. भारतीय सेना का क्लीन ऑपरेशन था, जिसमें किसी भी तरह का जान-माल का नुकसान नहीं हुआ.
दूर के टार्गेट थे एयरफोर्स के हवाले
नजदीक के ठिकानों को आर्मी ने संभाल लिया. दूर के ठिकानों के लिए भारतीय वायुसेना के फाइटरों ने मोर्चा संभाला. पूरा फाइटर पैकेज इस ऑपरेशन के लिए रवाना हुआ. सूत्रों के मुताबिक, राफेल और सुखोई ने स्टैंडऑफ फायर से आतंकी इंफ्रास्ट्रक्चर को तबाह किया. इस अटैक में भी इस बात का ध्यान रखा गया कि किसी भी पाक सेना के ठिकाने या आम नागरिकों को कोई नुकसान न हो. और हुआ भी वही, जिन पर निशाना साधा गया था, उन्हीं को हिट किया गया. स्मार्ट म्यूनिशन और प्रीशिसन गाइडेड म्यूनिशन का इस्तेमाल किया गया.