ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने दागी चाइनीज मिसाइल, घर के आंगन में मिला मलबा

5 hours ago

Last Updated:May 08, 2025, 12:36 IST

China Made Missile Debris Found in Punjab: भारत-पाक तनाव के बीच युद्ध जैसे हालात है. इस बीच भारतीय सीमा में चीन निर्मित मिसाइल के मलबे मिले है. ये मलबा पंजाब के होशियारपुर में मिला है.

 पाकिस्तान ने दागी चाइनीज मिसाइल, घर के आंगन में मिला मलबा

पंजाब के होशियारपुर में चीन निर्मित मिसाइलों के मलबे मिले हैं.

हाइलाइट्स

पंजाब में चीन निर्मित मिसाइल का मलबा मिला.मलबा होशियारपुर के दसूहा गांव में गिरा.भारत-पाक तनाव के बीच घटना से दहशत फैली.

भारत और पाकिस्तान के बीच युद्ध जैसे हालात के बीच पड़ोसी देश ने एक और दुस्साहस किया है. उसने चीन निर्मित एक मिसाइल भारतीय सीमा में दागी है. यह चीन निर्मित मिसाइल है और इसका मलबा पंजाब प्रांत के होशियारपुर जिले के दसूहा गांव में मिला है. इस मिसाइल का मलबा एक घर के आंगन में गिरा था. इस घटना के बाद ग्रामीणों में कुछ देर के लिए दहशत फैल गई. जानकारी अनुसार यह चीज देखने में किसी जहाज या फिर मिसाइल का कोई टुकड़ा लग रहा था. इस रहस्यमयी चीज पर नंबर भी लिखा हुआ है. आंगन में इस टुकड़े के गिरने के बाद परिवार ने अन्य लोगों को सूचित किया. मौके पर हाजीपुर पुलिस भी पहुंची और उस चीज को फॉरेंसिक जांच के लिए अपने साथ ले गई.

यह घटना ऐसे समय में हुई जब भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर है. एक दिन पहले ही भारत ने पाकिस्तान के पेट में घुसकर नौ ठिकानों मिसाइलें दागी है. इससे कई दुर्दांत आतंकवादियों के मारे जाने की खबर है. दुर्दांत आतंकवादी मसूद अजहर के पूरे कुनबे क सफाया हो गया है. उसके परिवार के 14 लोगों की मौत हो गई. रिपोर्ट के मुताबिक यह मलबा चीन निर्मित मिसाइल पीएल 15ई के हैं. ये दो मिसाइलों के मलबे बताए जा रहे हैं. पाकिस्तान की एयरफोर्स ने चीन से ये मिसाइलें खरीदी है. हालांकि पाकिस्तान दावा करता है कि वह इन मिसाइलों का निर्माण खुद करता है.

इस बीच पाकिस्तान में भी गुरुवार को कई जगहों पर ड्रोन के जरिए विस्फोट हुए हैं. इसमें कई लोगों के घायल होने की खबर है. इस कारण पाकिस्तान के सभी बड़े शहरों में एयर स्पेस बंद कर दिया गया है. फ्लाइट सर्विसेज सस्पेंड कर दी गई है. साथ ही राजधानी इस्लामाबाद में इमर्जेंसी लगा दी गई है. भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद वहां हाहाकार मचा हुआ है.

authorimg

संतोष कुमार

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...और पढ़ें

न्यूज18 हिंदी में बतौर एसोसिएट एडिटर कार्यरत. मीडिया में करीब दो दशक का अनुभव. दैनिक भास्कर, दैनिक जागरण, आईएएनएस, बीबीसी, अमर उजाला, जी समूह सहित कई अन्य संस्थानों में कार्य करने का मौका मिला. माखनलाल यूनिवर्स...

और पढ़ें

homenation

ऑपरेशन सिंदूर: पाकिस्तान ने दागी चाइनीज मिसाइल, घर के आंगन में मिला मलबा

Read Full Article at Source