Operation Sindoor Live Updates: भारत ने आधी रात को आतंकवाद के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया है. भारत ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बरसात कर खलबली मचा दी. पहलगाम हमले का बदला भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक से लिया है. भारत ने एयरस्ट्राइक कर पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया. भारत के इस हमले में पाकिस्तान में हड़कंप मच गया. करीब 70 से अधिक आतंकियों की लाशें बिछ गईं. भारत के इस एक्शन को नाम दिया गया है ऑपरेशन सिंदूर. खुद पीएम मोदी ने इसका नाम रखा है. ऑपरेशन सिंदूर के तहत ही भारत ने रात करीब एक बजे पाकिस्तान के लाहौर, पंजाब और पीओके में स्थित आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया. भारत ने पहलगाम अटैक के 15 दिन बाद यानी 16वें दिन ही आतंकियों का सफाया कर बदला ले लिया. इस ऑपरेशन सिंदूर को एनएसए अजीत डोभाल ने अंजाम दिया है. इस एक्शन पर पीएम मोदी की नजर थी और वह रात भर जगे रहे. वह रात भर ऑपरेशन सिंदूर का अपडेट लेते रहे. चलिए जानते हैं भारत-पाकिस्तान युद्ध न्यूज और ऑपरेशन सिंदूर से जुड़े सारे लेटेस्ट अपडेट्स.
Operation Sindoor Live Updates: ऑपरेशन सिंदूर लाइव अपडेट्स
-Operation Sindoor : पहलगाम अटैक में अपने पति शुभम को खोने वालीं ऐशन्या के दिल को थोड़ी ठंडक मिली है. भारत ने पहलगाम का बदला ले लिया है. इस पर ऐश्नया ने कहा कि मुझे विश्वास था कि बदला लेंगे. आतंकवाद खत्म होना चाहिये वो कहीं भी हो. आज पाकिस्तान में घुसकर जिस तरह से वो जगह तबाह की है, वो हमने दिखा दिया हम ये कर सकते हैं. मैं मोदी जी को थैंक्यू बोलूंगी. आज आपने मुझे वो कॉन्फिडेंस दिया है कि हम दोबारा से बोलेंगे हम हिंदू हैं.
-Who named Operation Sindoor? ऑपरेशन सिंदूर को लेकर बड़ी खबर सामने आई है. खुद पीएम मोदी ने इस ऑपरेशन का नाम रखा था. सेना को प्रधानमंत्री मोदी ने सुझाव दिया था. इसके बाद पाकिस्तान में आतंकियों के सफाए के लिए इस ऑपरेशन का नाम सिंदूर रखा गया.
-Operation Sindoor Live news: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर कई देशों के सीनियर अधिकारियों से भारत के अधिकारियों ने बात की है. पाकिस्तान में आतंकी ठिकानों पर हमले की US, UK, रूस, सऊदी अरब और UAE समेत कई देशों को भारत ने दी जानकारी दी है.
-India-Pakistan War News Live: पाकिस्तान के सभी नौ आंतकी ठिकानों पर भारत के हमले सफल रहे. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की बारीकी से निगरानी की. अधिकारियों ने बताया कि जिन नौ ठिकानों को निशाना बनाया गया उनमें बहावलपुर में जैश-ए-मोहम्मद का मुख्यालय और मुरीदके में लश्कर-ए-तैयबा का मुख्यालय शामिल है। ये दोनों पाकिस्तान के पंजाब में हैं. लाहौर से थोड़ी दूरी पर स्थित मुरीदके, एक विशाल ‘मरकज़’ यानी लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) का अड्डा है और बहावलपुर जैश-ए-मोहम्मद का मुख्य गढ़ है.
-India Attack on Pakistan: पाकिस्तान में आतंकियों को मारने के बाद अब भारत की जल, थल और वायुसेना अलर्ट मोड पर है. पहलगाम अटैक का भारत ने बदला ले लिया. भारत के एक्शन में अब तक 70 आतंकी मारे गए हैं. कई घायल बताए जा रहे हैं. पूरी खबर नीचे क्लिक कर पढ़ सकते हैं.
Operation Sindoor Live: मिसाइल अटैक में लश्कर का टॉप लीडरशिप ढेर, आतंक की नर्सरी और लश्कर का घर तबाह
-Operation Sindoor Images: भारत ने पाकिस्तान में खलबली मचा दी है. पाकिस्तान में स्थित आतंकी ठिकानों को नेस्तनाबूद कर दिया है. आधी रात को पाकिस्तान में चीख-पुकार मची. भारत ने पाकिस्तान के आंतकियों की कैसे लाशें बिछाई हैं, इसके सबूत भी अब तस्वीरों से दिखने लगे हैं. आप नीचे दी गई तस्वीर से तबाही का अंदाजा लगा सकते हैं.
Operation Sindoor Images: तस्वीर दे रही बर्बादी की गवाही.
-Operation Sindorr : खुफिया विभाग के बड़े अधिकारियों ने न्यूज18 इंडिया को बताया कि पाकिस्तान में आतंक के 3 बड़े ठिकाने भी उड़ाए गए हैं. दशकों से उन ठिकानों से भारत के खिलाफ आतंकी हमलों की साजिश रची जा रही थी. ये 3 वो ठिकाने हैं, जहां से भारत में कई बड़े हमलों की प्लानिंग रची गई. मुंबई 26,/11, पार्लियामेंट अटैक और पहलगाम हमले की प्लानिंग इन जगहों पर की गई.
1- बहावलपुर मस्जिद सुभान अल्लाह, जैश ठिकाना
2- POK के मुजफ्फराबाद में जैश के मेन ठिकाने को उड़ाया गया. यहां Sayedna Bilal Markaz को उड़ाया गया. जैश के आतंकी यहां ट्रेनिंग लेते हैं
3- मुरीदके में लश्कर के मेन ठिकाने मरकज ए तोयबा को उड़ाया गया
– India Attack on Pakistan: जब अटैक हुआ तो पाकिस्तान के मस्जिदों से आवाज आई कि तुरंत घरों से बाहर निकलें. कलमा पढ़ते रहें और किसी सुरक्षित जगह छिप जाएं. पाकिस्तान के बहावलपुर, लाहौर और अन्य जगहों पर मिसाइल के हमले से भूकंप जैसे झटके महसूस हुए. पाकिस्तानियों की रात की नींद उड़ गई. आतंकी तो जहन्नुम गए ही, अन्य लोग भी अपनी जान बचाने को इधर-उधर भागते दिखे.
-India Airstrike On Pakistan LIVE Update: आतंकियों के खिलाफ भारत के एक्शन से पाक बौखला गया है. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने भारतीय मिसाइल हमलों को ‘युद्ध की कार्रवाई’ करार दिया और कहा कि उनके देश को ‘उचित जवाब’ देने का पूरा अधिकार है. वहीं, भारत की ओर से जारी बयान में कहा गया है, ‘कुछ समय पहले, भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले जम्मू-कश्मीर में उन आतंकवादी बुनियादी ढांचे पर हमला करते हुए ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ शुरू किया, जहां से भारत के खिलाफ आतंकवादी हमलों का मंसूबा बनाया गया और इसे निर्देशित किया गया.
-India Airstrike On Pakistan: नौ आतंकी ठिकानों पर मिसाइल हमले किये. इनमें आतंकवादी समूहों लश्कर-ए-तोएबा और जैश- ए- मोहम्मद के गढ़ भी शामिल हैं. रक्षा मंत्रालय ने देर रात 1.44 बजे एक बयान में कहा कि सैन्य हमले ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ के तहत किए गए. इसमें कहा गया है कि भारतीय सशस्त्र बलों की कार्रवाई ‘केंद्रित और नपी-तुली थी. साथ ही यह ध्यान रखा गया है कि यह और न बढ़े. इसमें करीब 70 आतंकी मारे गए.
भारत ने कितने बजे किया हमला
भारत ने पहलगाम अटैक का आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया. 7 मई को रात करीब 1 बजे पाकिस्तान स्थित आतंकी ठिकानों पर हमला किया. भारत ने ठीक 15 दिन बाद पाकिस्तान को धुआं-धुआं किया.पहलगाम अटैक के आतंकियों को भारत ने जहन्नुम पहुंचा दिया. पाकिस्तान के कुल 9 ठिकानों को तबाह किया गया है. भारत सरकार ने कन्फर्म किया है कि सभी नौ ठिकानों पर सफलतापूर्वक हमला किया गया. इसमें पाकिस्तान में कोई भी नागरिक या सैन्य ढांचा प्रभावित नहीं हुआ.
पहलगाम का बदला पूरा
दरअसल, यह हमला 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के जवाब में भारत की कार्रवाई का हिस्सा था. उस पहलगाम अटैक में 25 भारतीय और एक नेपाली नागरिक की जान चली गई थी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीनियर अधिकारियों के साथ रात भर ऑपरेशन की प्रगति पर बारीकी से नजर रखी. सूत्रों ने पुष्टि की कि प्रधानमंत्री राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकारों और सैन्य कमांडरों के साथ लगातार संपर्क में थे, ताकि यह सुनिश्चित किया जा सके कि अभियान योजना के अनुसार आगे बढ़े. प्रधानमंत्री की सक्रिय भागीदारी ने मिशन के महत्व और आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए सरकार की प्रतिबद्धता को उजागर किया.