ओडिशा में पादरी को जूतों की माला और नाली का गंदा पानी क्‍यों पिलाया गया,यहां जानें वजह

1 hour ago

Last Updated:January 22, 2026, 12:21 IST

ओडिशा के धेनकानाल के परजंग में एक पादरी पर जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में हमला हुआ.उसे जूतों की माला पहनाई गई, नाली का गंदा पानी पिलाया गया. मामले में एफआईआर दर्ज हो गयी है. इलाके में पुलिस बल की तैनाती की गयी है.

ओडिशा में पादरी को जूतों की माला और गंदा पानी क्‍यों पिलाया गया? जानें वजहचार जनवरी की घटना और 13 जनवरी को दर्ज हुई इस मामले में एफआईआर.

भुवनेश्वर. धेनकानाल जिले के परजंग में 4 जनवरी को एक पादरी पर 15-20 लोगों ने कथित जबरन धर्म परिवर्तन के आरोप में हमला किया. प्रार्थना सभा के दौरान उसके घर में घुसकर चेहरे पर सिंदूर मल दिया. जूतों की माला पहना दी. नाली का गंदा पानी पिलाया और गांव भर घुमाया और मंदिर के सामने सिर झुकाने को मजबूर किया.

टाइम्‍स आफ इंडिया की रिपोर्ट के अनुसार पादरी किसी परिवार के घर पर स्वास्थ्य के लिए प्रार्थना करने के उन्हें बुलाया था. उन्‍हीं की पत्नी ने शिकायत दर्ज कराई कि यह प्रार्थना थी न कि धर्मांतरण था. भीड़ ने इसे गलत रंग देकर हिंसा की. उसी रात परजंग थाने में शिकायत की गई लेकिन कई दिनों तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. आखिरकार धेनकानाल एसपी अभिनव सोनकर से मिलने पर 13 जनवरी को एफआईआर दर्ज हुई.

एसपी ने बताया कि चार मुख्य आरोपी हिरासत में हैं और गहन पूछताछ हो रही है. कांग्रेस ने एक्स पर इसे ‘नया निचला स्तर’ करार दिया और दावा किया कि पादरी को गोबर भी खिलाया गया. एसपी ने स्पष्ट किया कि शिकायत में ऐसा कोई उल्लेख नहीं है.

बीजद प्रवक्ता लेनिन मोहंती ने इसे ओडिया अस्मिता के खिलाफ बताया और कहा शांतिपूर्ण ओडिशा की छवि धूमिल हो रही है. ‘डबल इंजन’ सरकार से तत्काल कड़ी कार्रवाई की मांग की. बीजेपी मीडिया प्रभारी सुजीत दास ने विपक्ष पर राजनीति करने का आरोप लगाया. उन्‍होंने कहा कि पुलिस बिना दबाव के निष्पक्ष जांच करेगी.

राष्ट्रीय क्रिश्चियन मोर्चा (ओडिशा) के महासचिव बिशप पल्लव लिमा ने चेतावनी दी कि झूठे धर्मांतरण के आरोप लगाकर ईसाई समुदाय को निशाना बनाया जा रहा. प्रार्थना सभाओं को गलत तरीके से संदिग्ध बताया जा रहा. ऐसे मामलों पर तत्काल सख्त कार्रवाई मांग की है. स्थानीय स्तर पर तनाव बढ़ गया है. पुलिस ने क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी है. सभी राजनीतिक दल और धार्मिक संगठन न्याय की मांग कर रहे. प्रशासन सतर्कता बरत रहा है, जिससे इलाके में शांति बनी रहे और मामला न फैले.

About the Author

Sharad Pandeyविशेष संवाददाता

करीब 20 साल का पत्रकारिता का अनुभव है. नेटवर्क 18 से जुड़ने से पहले कई अखबारों के नेशनल ब्‍यूरो में काम कर चुके हैं. रेलवे, एविएशन, रोड ट्रांसपोर्ट और एग्रीकल्चर जैसी महत्वपूर्ण बीट्स पर रिपोर्टिंग की. कैंब्रिज...और पढ़ें

First Published :

January 22, 2026, 12:15 IST

homenation

ओडिशा में पादरी को जूतों की माला और गंदा पानी क्‍यों पिलाया गया? जानें वजह

Read Full Article at Source