ओवैसी के आंधी में बुझ गई तेजस्वी की लालटेन, सीमांचल में 'AIMIM ने लगाई सेंध

1 hour ago

Last Updated:November 15, 2025, 15:22 IST

Bihar Election Purnia Chunav Result : पूर्णिया और सीमांचल की राजनीति में इस चुनाव ने एक बार फिर 2020 का दृश्य दोहरा दिया है. पतंग उड़ी पर लालटेन की लौ बुझ गई और कांग्रेस ने अपनी चार सीटों के दम पर महागठबंधन की लाज बचाई.

ओवैसी के आंधी में बुझ गई तेजस्वी की लालटेन, सीमांचल में 'AIMIM ने लगाई सेंधसीमांचल चुनाव 2024: NDA 14, AIMIM 5, कांग्रेस 4 सीटों पर विजयी

पूर्णिया. 24 सीटों वाले सीमांचल ने इस बार जनादेश बहुत साफ दिया है. जनता ने एनडीए को भारी भरोसा सौंपते हुए 14 सीटें उसके नाम कर दी हैं. जबकि AIMIM ने अपनी पुरानी पकड़ दोहराते हुए फिर 5 सीटें जीत ली हैं. पूर्णिया प्रमंडल के चारों जिले- पूर्णिया, कटिहार, अररिया और किशनगंज इस बार भी एक अलग राजनीतिक संदेश देकर सामने आए हैं. 24 सीटों में राजद को मात्र एक सीट से संतोष करना पड़ा है. कांग्रेस को चार सीट मिली हैं. वीआईपी पूरी तरह आउट हो चुकी है. वहीं AIMIM ने फिर 5 सीट जीतकर अपनी 2020 की कामयाबी दोहराई है. चुनाव परिणामों ने साफ कर दिया कि सीमांचल में राजद और महागठबंधन को जनता ने इस बार भी जोरदार झटका दिया है.

एनडीए को सीमांचल में मिली बड़ी बढ़त

सीमांचल की 24 सीटों में से जनता ने 14 सीटें एनडीए को सौंप दी हैं. इसमें भाजपा को सर्वाधिक 7 सीट. जदयू को 5 सीट और लोजपा को 2 सीटें मिली हैं.  लेसी सिंह ने धमदाहा से छठी बार जीत दर्ज की. AIMIM ने 2020 की कामयाबी दोहराई. इस तरह सीमांचल में एनडीए ने एक बार फिर अपना परचम लहराया है. भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और मंत्री लेसी सिंह की प्रतिष्ठा भी दांव पर थी. जनता ने दोनों नेताओं को मजबूत जनादेश देकर यह साबित किया है कि विकास आधारित राजनीति को समर्थन मिल रहा है.

AIMIM की बड़ी वापसी, पांच सीटों पर कब्जा

सीमांचल की 24 सीटों में AIMIM को 5, कांग्रेस को 4 और राजद को 1 सीट मिली.  AIMIM ने अमौर, बायसी, जोकीहाट, बहादुरगंज और कोचाधामन सीट पर जीत दर्ज की है. पार्टी ने फिर यह साबित किया कि सीमांचल में उसका वोट बैंक स्थिर है. वहीं राजद केवल रानीगंज सीट पर जीत हासिल कर सका. यहां अविनाश मंगलम ने 8503 वोटों से जीत दर्ज की. कांग्रेस ने फारबिसगंज, अररिया, किशनगंज और मनिहारी सीट पर जीत हासिल कर महागठबंधन की लाज बचाई.

पूर्णिया में एनडीए ने पांच सीट जीतकर बदला समीकरण

पूर्णिया जिले की 7 सीटों में एनडीए ने 5 सीटें जीतकर इतिहास रच दिया है. बायसी और अमौर की दो सीटें AIMIM के खाते में गई हैं. धमदाहा से जदयू प्रत्याशी व मंत्री लेसी सिंह ने 55159 वोट से जीत दर्ज की. यह उनकी लगातार छठी जीत है. उन्होंने 2000 से लेकर 2025 तक हर बार धमदाहा से जीत हासिल कर रिकॉर्ड कायम किया है.

बिहार सरकार की मंत्री लेसी सिंह ने धमदाहा विधानसभा सीट से छठी बार जीत दर्ज की.

जदयू और भाजपा के उम्मीदवारों की बड़ी जीतें

रूपौली से जदयू के कलाधर मंडल ने 73572 वोट से जीत हासिल की और बीमा भारती को पराजित किया. पूर्णिया सदर से भाजपा प्रत्याशी विजय खेमका ने 33222 मतों से कांग्रेस को हराया. बनमनखी से भाजपा के कृष्ण कुमार ऋषि ने 45296 वोटों से जीत दर्ज की और पांचवीं बार विधायक बने. कस्बा सीट लोजपा के नितेश कुमार सिंह ने जीती.

AIMIM का बयान-महागठबंधन के अहंकार पर प्रहार

अमौर से AIMIM के अख्तरुल इमान ने 38928 वोट से जदयू उम्मीदवार को हराया. वहीं बायसी से AIMIM के गुलाम सरवर ने 27251 वोट से भाजपा को मात दी. AIMIM प्रदेश अध्यक्ष अख्तरुल इमान ने कहा कि महागठबंधन अपने अहंकार के कारण डूब गया. उन्होंने कहा कि महागठबंधन हमेशा मुस्लिम वोट को अपनी जागीर समझता रहा. लेकिन इस बार मुसलमानों ने अपने अधिकार को समझा और AIMIM पर भरोसा जताया.

विजेताओं को प्रमाण पत्र, कार्यकर्ताओं का जश्न

निर्वाची पदाधिकारी ने सभी विजेता प्रत्याशियों को प्रमाण पत्र दिया. कार्यकर्ताओं ने ढोल, नगाड़ा और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया. मंत्री लेसी सिंह ने छठी बार धमदाहा से जीत पर जनता का आभार जताया. उन्होंने कहा कि जनता ने विकास को चुना और जातीय राजनीति को नकार दिया.

Vijay jha

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...और पढ़ें

पत्रकारिता क्षेत्र में 22 वर्षों से कार्यरत. प्रिंट, इलेट्रॉनिक एवं डिजिटल मीडिया में महत्वपूर्ण दायित्वों का निर्वहन. नेटवर्क 18, ईटीवी, मौर्य टीवी, फोकस टीवी, न्यूज वर्ल्ड इंडिया, हमार टीवी, ब्लूक्राफ्ट डिजिट...

और पढ़ें

First Published :

November 15, 2025, 15:22 IST

homebihar

ओवैसी के आंधी में बुझ गई तेजस्वी की लालटेन, सीमांचल में 'AIMIM ने लगाई सेंध

Read Full Article at Source