औषधियों को फेल करती है ये 'शक्तिवर्धक' चाय, शरीर से निकल देती है विषैले तत्व

1 week ago

home

/

photo gallery

/

lifestyle

/

औषधियों को फेल करती है ये 'शक्तिवर्धक' चाय, गंध नींबू से अधिक पर एसिड न के बराबर, शरीर से निकल देती है विषैले तत्व

Lemongrass Tea Benefits: भारत में चाय पीने का चलन पुराना है. यहां लगभग हर घर में दिन की शुरुआत चाय से ही होती है. चाय के शौकीन कई तरह की चीजों से चाय बनाकर पीते हैं, लेकिन क्या कभी लेमनग्रास से बनी चाय पी है? जी हां, ये नुकली, लंबी और झाड़ीदार घास बेमिसाल औषधीय गुणों से भरपूर होती है. इसे लेमन ग्रास या सिट्रोनेला कहा जाता है. इससे बनी चाय जितनी खुशबूदार और टेस्टी होती है, उतनी ही सेहत के लिए फायदेमंद भी है. लेमनग्रास से बनी चाय को नियमित पीने से गैस्ट्रिक की बीमारी से मुक्ति मिल सकती है. यह पेट संबंधित कई समस्याओं का इलाज करती है. लेमनग्रास चाय हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करती है. साथ ही इस चाय में एंटी-कैंसर गुण भी पाए जाते हैं.

News18 हिंदीLast Updated :April 24, 2024, 09:54 ISTEditor pictureWritten by
  Lalit Kumar

01

Canva

हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक लेमनग्रास से साइट्रस फ्लेवर आती है. लेमनग्रास चाय काफी सुगंधित होता है जिसका रूम फ्रेशनर में भी इस्तेमाल किया जाता है. इसकी खुशबू स्ट्रेस को कम करती है जिससे मूड में ताजगी आती है. लेमन ग्रास चाय के सेवन से सर्दी-जुकाम, एनीमिया और सिरदर्द का उपचार भी किया जा जा सकता है. यह चाय इतनी प्रभावशाली हर्ब्स है जो कोलेस्ट्रॉन को कंट्रोल करती है. आइए जानते हैं लेमनग्रास की चाय पीने के कई और फायदों के बारे में-  (Image- Canva)

02

Canva

गैस्ट्रिक की समस्या से निजात: हेल्थलाइन की खबर के मुताबिक, लेमन ग्रास से बनी चाय पेट से जुड़ी तमाम बीमारियों को दूर करने की क्षमता रखती है. इसके सेवन से पाचन तंत्र को मजबूती और उल्टी, दस्त और पेट दर्द से राहत मिलती है. वहीं, लेमनग्रास टी से डाइजेशन संबंधी सभी समस्याएं खत्म हो जाती है, जिसके कारण गैस्ट्रिक बीमारी से पीड़ित लोगों को इससे बेहद फायदा मिलता है.  (Image- Canva)

03

Canva

कोलेस्ट्रॉल कंट्रोल करे: लेमनग्रास से बनी चाय बैड कोलेस्ट्रॉल को रेगुलेट कर सकती है. लेमनग्रास टी हाई कोलेस्ट्रॉल, हार्ट अटैक और स्ट्रोक के जोखिम को बहुत कम कर देती है. जर्नल ऑफ एडवांस फर्मास्युटिकल रिसर्च में प्रकाशित पेपर में दावा किया गया है कि लेमनग्रास टी बैड कोलेस्ट्रॉल को कम कर देता है.  (Image- Canva)

04

Canva

वजन कम करे: रिपोर्ट के मुताबिक, यदि आप मोटापे से परेशान हैं तो आप रोजाना लेमन ग्रास टी का इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके सेवन से मोटापा कम होता है. इसके सेवन से मोटाबॉलिज्म बूस्ट होता है और फैट बर्न होता है. यह वजन को तेजी से कंट्रोल करता है.  (Image- Canva)

05

Canva

ब्लड प्रेशर कंट्रोल करे: डायबिटीज रोगियों के लिए लेमनग्रास टी बेहद फायदेमंद मानी जाती है. लेमनग्रास टी के सेवन से डायबिटीज कंट्रोल होता है. यह ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करता है. डायबिटीज के मरीज इसका सेवन कर सकते हैं. यह सेहत के लिए फायदेमंद है.  (Image- Canva)

06

Canva

कैंसर का जोखिम कम: लेमनग्रास चाय में साइट्रल कंपाउंड होता है जिसमें कुछ कैंसर के सेल्स को मारने की क्षमता होती है. रिसर्च के मुताबिक लेमनग्रास टी या तो सीधे कैंसर कोशिकाओं को मार देती है या इम्यून सिस्टम को बूस्ट कर कैंसर कोशिकाओं को पनपने नहीं देती है.  (Image- Canva)

Read Full Article at Source