कंक्रीट के जंगल में हरियाली की सांस, तेलंगाना को मिले 6 नए नगर वन

1 hour ago

शहरीकरण और कंक्रीट के बढ़ते जंगलों के बीच तेलंगाना को बड़ी पर्यावरणीय राहत मिली है. केंद्र सरकार ने नगर वन योजना के तहत राज्य के तीन प्रमुख जिलों में 6 नए शहरी वनों को मंजूरी दी है. इन नगर वनों का उद्देश्य शहरों के भीतर हरित क्षेत्र बढ़ाकर तापमान में कमी लाना और लोगों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराना है. मेडचल-मलकाजगिरी जिले में सबसे अधिक तीन नगर वन विकसित किए जाएंगे, जबकि आदिलाबाद और मंचिर्याल जिलों में भी हरियाली को बढ़ावा मिलेगा. ये नगर वन इको-पार्क के रूप में विकसित होंगे, जहाँ मनोरंजन, व्यायाम और जैव विविधता संरक्षण को बढ़ावा मिलेगा.

Last Updated:January 28, 2026, 13:56 ISTHyderabadAndhra Pradesh

Read Full Article at Source