नई दिल्ली. इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट (IGIA) देश का सबसे बड़ा और व्यस्त हवाई अड्डा है. यहां रोजाना दर्जनों फ्लाइट्स लैंड करने के साथ ही टेकऑफ करती हैं. IGI एयरपोर्ट का देश के साथ ही पूरे एशिया में नाम है. इसे देखते हुए यहां की सुरक्षा भी काफी टाइट रहती है. CISF के साथ ही स्थानीय पुलिस और कस्टम डिपार्टमेंट की टीम चौबीसों घंटे सिक्योरिटी में तैनात रहती हैं. इसके बावजूद IGI एयरपोर्ट पर अक्सर ऐसे मामले सामने आते रहते हैं, जिससे अपराधियों की जड़ों को आसानी से समझा जा सकता है. हाल में ही दिल्ली एयरपोर्ट पर ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. एयरपोर्ट पुलिस ने फेक वीजा रैकेट का भंडाफोड़ किया है.
जानकारी के अनुसार, पुलिस की टीम ने फेक वीजा रैकेट सिंडिकेट का खुलासा किया है. दो महिलाओं समेत कथित रैकेट के 4 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है. गिरोह के सदस्यों का काम लोगों को अपने जाल में फंसाकर पैसे ऐंठना था. आरोप है कि गिरोह विदेश जाने की चाहत रखने वालों को पहले ट्रैप करता था, फिर उसका फर्जी वीजा बनवाकर लाखों रुपये वसूलता था. ऐसा ही एक पैसेंजर IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था. इमीग्रेशन काउंटर पर उन्होंने अपना वीजा दिया तो वहां मौजूद अधिकारियों की आंखें चढ़ गईं. काउंटर पर मौजूद स्टाफ ने अपने उच्चाधिकारियों को इसकी सूचना दी, जिसके बाद केस दर्ज कर उन्हें हिरासत में ले लिया या.
फर्जी कनाडाई वीजा
IGI के अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि फेक कनाडाई वीजा बनाने के आरोप में हरियाणा से 4 लोगों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार आरोपियों में दो महिलाएं और दो पुरुष हैं. इनकी पहचान गौरव, नितिन शर्मा, सरबजीत कौर और गगनदीप कौर के तौर पर की गई है. अधिकारी ने बताया कि पिछले 28 सितंबर को कुलदीप नाम का एक पैसेंजर IGI एयरपोर्ट पर पहुंचा था. उनके पास कनाडा का वीजा था. डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के दौरान वीजा फेक पाया गया. फेक वीजा को कुलदीप के पासपोर्ट पर चिपका दिया गया था. इसके बाद एफआईआर दर्ज कराई गई.
18 लाख रुपये में कनाडा का वीजा
IGI एयरपोर्ट की डीसीपी उषा रंगनानी ने बताया कि कुलदीप अपने एक दोस्त के जरिये संदीप नाम के एजेंट से मिला. संदीप ने कुलदीप को बताया कि 18 लाख रुपये में वह उन्हें कनाडा भेज सकता है. फिर दोनों के बीच सौदा तय हो गया. संदीप ने कनाडा में नौकरी का इंतजाम कराने का भी वादा किया था. कुलदीप कथित तौर पर उनकी बातों में आ गया और एडवांस के तौर पर 5 लाख रुपये भी दिए. इसके बाद संदीप ने कुलदीप के लिए कनाडा का वीजा और टिकट की व्यवस्था कर दी. कुलदीप कनाडा जाने के लिए IGI एयरपोर्ट पहुंचा जहां वह पकड़ा गया.
हरियाणा तक फैला नेक्सस
डीसीपी उषा ने आगे बताया कि संदीप को कैथल (हरियाणा) से गिरफ्तार किया गया. संदीप ने पूछताछ में बताया कि वह अपने सहयोगियों के साथ मिलकर सिंडिकेट चलाता है. इसके बाद इन्हें दबोचने के लिए लिए पुलिस की एक टीम गठित की गई. पुलिस टीम ने सूचना के आधार पर छापा मारा और गौरव, नितिन, सरबजीत कौर और गगनदीप कौर को गिरफ्तार किया. सरबजीत और गगनदीप अपने सोशल मीडिया पर विज्ञापन पोस्ट करती थीं.
Tags: Delhi police, IGI airport, News
FIRST PUBLISHED :
October 8, 2024, 19:18 IST