कब दूर होगी दिल्‍लीवालों की मुसीबत? बारिश तो हो रही पर इस वजह से हैं परेशान

1 month ago

नई दिल्‍ली. देश की राजधानी दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में शनिवार को बारिश हुई. इसके बावजूद दिल्‍लीवालों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. मैक्सिमम-मिनिमम टेम्‍प्रेचर नॉर्मल से ज्‍यादा होने और ह्यूमिडिटी अधिक होने की वजह से लोगों को अपने हाथों में रुमाल लेकर चलना पड़ रहा है. कूलर-पंखा से दूर हटते ही लोग पसीने से तरबतर हो जा रहे हैं. हवा भी काफी कम रफ्तार से चलती है, जिससे बारिश के बावजूद लोग राहत की सांस नहीं ले पा रहे हैं. बता दें कि पिछले कुछ दिनों में दिल्‍ली और आसपास के इलाकों में दिन के समय तेज धूप निकलने की वजह से तापमान पर भी उसका असर पड़ रहा है.

भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार, शनिवार को दिल्ली के कुछ हिस्सों में बारिश हुई. राष्‍ट्रीय राजधानी और आसपास के इलाकों में अधिकतम तापमान 36.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो औसत से 1.4 डिग्री अधिक रहा. आईएमडी ने कहा कि न्यूनतम तापमान 28.2 डिग्री सेल्सियस रहा, जो औसत से एक डिग्री अधिक है. अधिकतम और न्‍यूनतम तापमान के औसत से ज्‍यादा रहने की वजह से लोगों को ज्‍यादा परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

Tags: Delhi news, Delhi weather, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

July 27, 2024, 19:43 IST

Read Full Article at Source