बांग्लादेश बॉर्डर पर नदी में तैरता दिखा बैग, तभी पहुंची BSF, मिला कुछ ऐसा...

1 week ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

बांग्लादेश बॉर्डर पर नदी में तैरता दिखा बैग, तभी पहुंची BSF... मिला कुछ ऐसा सन्न रह गए जवान

नई दिल्ली: एक बार फिर देश में मानव तस्करी का मामला चर्चा में है. लेकिन इस बार यह मामला भारत-बांग्लादेश बॉर्डर से सामने आया है. पहली बार पकड़े गए इस मामले के बाद सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. एजएंसियों को शकर है कि बॉर्डर के माध्यम से बांग्लादेशियों की भारत और अन्य देशों के लिए बड़े स्तर पर मानव तस्करी की जा रही है. दरअसल यह शक अब और गहरा गया जब BSF के जवानों ने सोनाई नदी से एक बैग पकड़ा.

इस बैग से 43 बांग्लादेशी पासपोर्ट और बांग्लादेश पुलिस से जारी 6 क्लियरेंस सर्टिफिकेट बरामद किए गए. BSF ने एक बयान में बताया कि घटना की जानकारी शुक्र-शनिवार की रात तकरीबन 12 बजे सामने आई. BSF की बोट पेट्रोलिंग पार्टी ने सोनाई नदी पर संदिग्ध सफेद बैग को तैरते देखा. शक होने पर BSF जवान उस बैग के नजदीक पहुंचे.

पढ़ें- भारत के स्वर्ग में नरक जैसा काम! कश्मीर में बेटे ने सड़क पर मां-बाप को चप्पल से पीटा, वीडियो वायरल

बांग्लादेश की ओर से रस्सी से खींचा जा रहा था बैग
जब BSF के जवान बैग के पास पहुंचे तो नजारा देख हैरान रह गए. उस बैग को बांग्लादेश की तरफ रस्सी से खींचने का प्रयास किया जा रहा था. गश्त कर रही टीम ने तुरंत उस बैग को कब्जे में ले लिया. बैग को कब्जे में लेने के बाद उसे उत्तर 24 परगना इलाके में स्थित तराली-1 चौकी में लाया गया. जब उसे खोला गया तो अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए. बैग में बांग्लादेशी पासपोर्ट, पुलिस क्लीयरेंस सर्टिफिकेट के अलावा कुछ अन्य सामान था.

BSF ने बताया कि जांच में सभी पासपोर्ट असली लग रहे हैं. सभी 6 पुलिस क्लियरेंस सर्टिफिकेट भी बांग्लादेश पुलिस से क्रोएशिया को जारी किए गए थे. अभी इनके असली-नकली होने की जांच कराई जा रही है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, यह संभव है कि घुसपैठियों के लिए एक ग्रुप द्वारा इस्तेमाल किए गए पासपोर्ट और क्लीयरेंस प्रमाणपत्र क्रोएशिया से स्थानांतरित होने के बाद वापस भेज दिए जाते हैं. कुछ संशोधनों के बाद इनका उपयोग अन्य घुसपैठियों या तस्करी पीड़ितों के लिए किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि यह स्पष्ट रूप से एक बड़े रैकेट का हिस्सा है जिसके दूरगामी प्रभाव हो सकते हैं. BSF प्रवक्ता ने कहा कि उन्होंने तेंतुलिया में सीमा शुल्क विभाग और स्थानीय पुलिस से संपर्क कर दस्तावेज सौंप दिया है. (IANS इनपुट के साथ)

Tags: Bangladesh Border, BSF

FIRST PUBLISHED :

September 8, 2024, 10:15 IST

Read Full Article at Source