'कभी भी गिर सकती है क्योंकि....' सोशल मीड‍िया पर ऐसा क्‍या कर द‍िया पोस्‍ट?

1 week ago

नई द‍िल्‍ली. सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट के बाद पुलिस ने एक अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है, जिसमें दावा किया गया है कि गुजरात में स्टैच्यू ऑफ यूनिटी पर ‘दरारें’ दिखाई देने लगी हैं और यह ‘कभी भी गिर सकती है’. आपको बता दें क‍ि स्वतंत्र भारत के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि के रूप में नर्मदा जिले के केवड़िया में बनाई गई 182 मीटर ऊंची प्रतिमा एक प्रमुख पर्यटक आकर्षण है.

8 सितंबर को सुबह 9.52 बजे रागा4इंडिया एक्‍स हैंडल पर हिंदी में लिखी गई एक पोस्ट में कहा गया कि प्रतिमा ‘कभी भी गिर सकती है क्योंकि इसमें दरारें दिखाई देने लगी हैं’. पोस्ट में संरचना की एक पुरानी तस्वीर भी थी, जो इसके निर्माण के समय की प्रतीत होती थी. पोस्ट देखने के लिए उपलब्ध नहीं है क्योंकि एक्स उपयोगकर्ता ने इसे हटा दिया है. अधिकारी ने बताया कि जनता में भय या चिंता पैदा करने के लिए कोई भी बयान, झूठी सूचना, अफवाह या रिपोर्ट आदि बनाने, प्रकाशित करने या प्रसारित करने से संबंधित भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353 (1) के तहत मामला दर्ज किया गया है.

उन्होंने बताया कि स्टैच्यू ऑफ यूनिटी एरिया डेवलपमेंट एंड टूरिज्म गवर्नेंस अथॉरिटी के यूनिट-1 के डिप्टी कलेक्टर अभिषेक रंजन सिन्हा की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज की गई है. एफआईआर में कहा गया है क‍ि ऐसी झूठी खबरें फैलाकर लोगों में भय पैदा करने और शांति भंग करने की कोशिश की गई है.

अक्टूबर 2018 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा उद्घाटन की गई इस प्रतिमा को देखने के लिए पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ती है.

Tags: Gujrat news, Statue of unity, Viral news

FIRST PUBLISHED :

September 10, 2024, 19:49 IST

Read Full Article at Source