कभी हां-कभी नां के बीच ट्रेड डील के करीब पहुंचे भारत-US! बन गई बात तो कितना होगा फायदा?

3 hours ago

India-US Trade Deal: भारत और अमेरिका के बीच हो रहे व्यापार समझौते पर लगभग सहमति बन चुकी है और दोनों देश ट्रेड डील को लेकर हस्ताक्षर करने के करीब हैं. दोनों पक्षों ने ट्रेड डील के अधिकांश मुद्दों पर सहमति जताई है. शुक्रवार को एनडीटीवी प्रॉफिट के सूत्रों के मुताबिक भारतीय और अमेरिकी वार्ताकार अधिकांश मुद्दों पर एकमत हो रहे हैं और बातचीत सकारात्मक रूप से आगे बढ़ रही है. फिलहाल, द्विपक्षीय व्यापार समझौते के तकनीकी और कानूनी पहलुओं पर केंद्रित वर्चुअल वार्ता के दौर अभी जारी हैं.

सूत्रों ने उल्लेख किया कि अभी तक किसी भी मुद्दे पर कोई बड़ा मतभेद नहीं दिखाई दे रहा है. इसके साथ ही नॉन-टैरिफ बाधाओं पर चर्चा भी आगे बढ़ रही है. दोनों पक्षों को उम्मीद है कि नवंबर के आसपास की अवधि तक व्यापार समझौते का पहला हिस्सा पूरा हो जाएगा. मौजूदा समय भारत को अमेरिका में निर्यात पर 50% टैरिफ का सामना करना पड़ रहा है. यह टैरिफ ब्राजील के बराबर है और अमेरिका के एशियाई व्यापारिक साझेदारों में सबसे अधिक है.

यह भी पढ़ेंः आधी रात को सोने से ठीक पहले ट्रंप ने उड़ाई कनाडा की नींद, टीवी एड से गुस्साए

Add Zee News as a Preferred Source

Read Full Article at Source