कम लागत, ज्यादा पैदावार! टमाटर की खेती से किसान की चमकी किस्मत, एक फसल में लाखों का मुनाफा

1 hour ago

X

यूपी

टमाटर की खेती से किसान की चमकी किस्मत, एक फसल में लाखों का मुनाफा

arw img

Tomato cultivation: आज के समय में सब्जियों की खेती किसानों के लिए मुनाफे का सौदा बनती जा रही है. जनपद बाराबंकी के पल्हरी गांव के किसान आनंद मौर्य ने टमाटर की खेती कर अच्छी आमदनी हासिल की है. वह करीब आधे एकड़ से अधिक जमीन पर टमाटर की खेती कर रहे है. जिससे एक फसल में उन्हें डेढ़ से दो लाख रुपये तक का मुनाफा हो रहा है. आनंद मौर्य बताते है कि पहले वह मोटे अनाज उगाते थे. लेकिन अब टमाटर, केला, गोभी और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों की खेती कर रहे है. देसी किस्म का टमाटर कम लागत में अधिक पैदावार देता है और 3-4 महीने तक लगातार फसल मिलती है. सही देखभाल और जैविक खाद के इस्तेमाल से यह खेती किसानों के लिए लाभकारी साबित हो रही है.

Read Full Article at Source