कमरे में था 'खजाना', पता चलते ही झट से पहुंची पुलिस, फिर खुला बड़ा राज

16 hours ago

नई दिल्ली. दिल्ली पुलिस ने दो ऐसे शख्स को पकड़ा है, जो देशी ही नहीं विदेशी माल को धड़ल्ले से खपा रहा था. पहले तो दिल्ली पुलिस को मुखबिर की बातों पर यकीन नहीं हुआ. लेकिन, जैसे ही दूसरे मुखबिर ने भी कह दिया कि खबर बिल्कुल सही है तो दिल्ली पुलिस एक्शन में आ गई. दिल्ली पुलिस ने आनन-फानन में यह मामला क्राइम ब्रांच को सौंप दी. क्राइम ब्रांच ने मुखबिर के बताए जगह पर रेड किया तो वहां का ‘खजाना’ देखकर सन्न रह गई. दिल्ली पुलिस ने तुरंत ही दो शख्स को वहां से दबोच कर पूछताछ शुरू कर दी. दोनों शख्स ने पूछताछ में जो खुलासे किए उससे दिल्ली पुलिस के होश उड़ गए. नए साल के जश्न में पूरी दिल्ली में यह रैकेट काम कर रहा था. दिल्ली के अलग-अलग इलाकों में विदेशी प्रोडक्ट्स की सप्लाई की जा रही थी.

बता दें कि 25 दिसंबर यानी क्रिसमस के दिन दिल्ली पुलिस को अचानक ही एक जानकारी आती है. इस जानकारी में साउथ दिल्ली के पॉश इलाके साउथएक्स से सटे कोटला मुबारकपुर में एक बड़ा गोरख घंधा चल रहा था. जब क्राइम ब्रांच की टीम वहां पहुंची तो दो शख्स की हरकत देखकर पुलिस हैरान रह गई. पुलिस ने तुरंत ही दो शख्स को वहां से गिरफ्तार कर लिया. दोनों शख्स नए साल में युवाओं को बर्बाद करने की पूरी तैयारी कर बैठे थे. दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दोनों शख्स के पास से विदेशी सिगरेट के तकरीबन 58000 माल बरामद किए हैं. इस रैकेट का भंडाफोड़ होते ही दिल्ली के सदर बाजार जैसे इलाकों में भी खलबली मच गई.

नए साल के जश्न में विदेशी माल पर पुलिस की नजर
दिल्ली पुलिस ने जिन दो लोगों को गिरफ्तार किया है, वह दिल्ली ही नहीं देशभर में अंतरराष्ट्रीय ब्रांडों की प्रतिबंधित सिगरेट का कारोबार कर रहे थे. दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके से दोनों की गिरफ्तारी हुई है. दोनों के पास से कई अंतर्राष्ट्रीय सिगरेट ब्रांड जैसी एस्से स्पेशल गोल्ड, गुडांग गरम, डनहिल स्विच, जेरम ब्लैक, पेरिस स्पेशल फिल्टर सिगरेट, एस्से लाइट्स, एस्से चेंज और बेन्सन एंड हेजेस ब्रांड की मिली हैं. इन सिगरेट की कुल संख्या 55,200 है.

क्रिसमस के दिन खुला था राज
क्रिसमस के दिन यानी 25 दिसंबर को दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को सूचना मिली थी कि दुकान नंबर 944, लक्ष्मी कॉम्प्लेक्स, अर्जुन नगर, कोटला मुबारकपुर, दिल्ली में गणपति ट्रेडर्स पर छापेमारी की गई थी. इस छापेमारी में प्रतिबंधित एस्से लाइट्स सहित कुल 3300 सिगरेट बरामदगी हुई थी. नरेश गुप्ता नामक व्यक्ति यह काला कारोबार कर रहा था. दिल्ली पुलिस ने आरोपी नरेश की निशानदेही पर उसके घर पर प्रतिबंधित सिगरेट का बड़ा जखीरा बरामद किया.

इंटरनेशनल ब्रांड्स सिगरेट जब्त
दिल्ली पुलिस ने कहा है कि जब्त सिगरेट के डिब्बों पर परिवार और स्वास्थ्य कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा जारी वैधानिक चेतावनी नहीं है. दिल्लीा पुलिस सीओटीपीए अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है. दोनों गिरफ्तार शख्स से पूछताछ में पता चला कि वह खारी बावली और सदर बाजार के कई इलाकों से सस्ती दरों पर विदेशी सिगरेट खरीदकर छोटी-छोटी मात्रा में पान की दुकानों पर बेच देते थे. इससे उनको काफी मुनाफा होता था. एस्से स्पेशल गोल्ड, गुडांग गरम, डनहिल स्विच, जेरम ब्लैक, पेरिस स्पेशल फिल्टर सिगरेट, एस्से लाइट्स, एस्से चेंज और बेन्सन एंड हेजेज युवाओं और किशोरों में काफी लोकप्रिय है. दिल्ली पुलिस ने कुल 58,000 सिगरेट बरामदगी की है, जिसकी कीमत बाजार में लगभग 6 लाख रुपया है.

Tags: Crime News, Delhi police, Foreign Cigarettes, New Year Celebration

FIRST PUBLISHED :

December 27, 2024, 20:53 IST

Read Full Article at Source