करवा लें AC की सर्विस, दिल्‍ली सहित 7 राज्‍यों का मौसम कर देगा पसीना-पसीना

3 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 06:39 IST

Weather Forecast Today: दिल्ली-एनसीआर में होली पर बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी से मौसम सुहाना रहा. आगे आने वाले दिनों में लोगों की किस्‍मत इतनी अच्‍छी नहीं है. अब तापमान बढ़ेगा और 31 मार्च तक यह 40 डिग्री तक भी...और पढ़ें

करवा लें AC की सर्विस, दिल्‍ली सहित 7 राज्‍यों का मौसम कर देगा पसीना-पसीना

मौसम का ताजा अपडेट लोगों के पसीने छुड़ा सकता है. (PTI)

नई दिल्‍ली. इस बार होली के मौके पर दिल्‍ली-एनसीआर सहित उत्‍तर भारत में बारिश की दस्‍तक ने मौसम सुहाना बना दिया था. पहाड़ों पर जमकर बर्फाबारी हुई. वहीं, मैदानी इलाकों में भी कई स्‍थानों  पर हल्‍की बूंदाबांदी के साथ ओलावृष्टि की घटनाएं सामने आई. अब इस पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्‍म हो चुका है. ऐसे में मौसम विभाग का मानना है कि आज यानी मंगलवार 18 मार्च को पंजाब सहित राजस्‍थान, हरियाणा, उत्‍तर प्रदेश व अन्‍य राज्‍यों में तापमान में काफी ज्‍यादा बढ़ोतीर होने की संभावना है. दिल्ली-एनसीआर में सोमवार को अधिकतम तापमान 30 डिग्री से नीचे रहा. मौसम विभाग के अनुसार, मंगलवार से तापमान में धीरे-धीरे वृद्धि होगी और यह 25 से 31 मार्च के बीच यह 40 डिग्री को पार कर सकता है.

मंगलवार को आसमान साफ रहेगा लेकिन 10 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी. अधिकतम तापमान 32 डिग्री और न्यूनतम 17 डिग्री के आसपास रहने की उम्मीद है. 19 मार्च को भी तेज हवाओं के साथ तापमान में और बढ़ोतरी होगी. 20 से 23 मार्च तक अधिकतम तापमान 36 से 38 डिग्री और न्यूनतम तापमान 16 से 20 डिग्री के बीच रहने का अनुमान है. हाल ही में जम्मू-कश्मीर सहित हिमाचल प्रदेश और उत्‍तराखंड में बर्फबारी के कारण मैदानी इलाकों में ठंडी हवाएं चल रही थी, जिससे तापमान में गिरावट आई. अब यह फिर से बढ़ेगा.

अब कब होगी फिर बारिश?
मौसम विभाग की तरफ से अगले पश्चिमी विक्षोभ को लेकर भी एक अहम जानकारी दी गई है. बताया गया कि 18 और 19 मार्च को गर्मी के बाद एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ फिर से सक्रिय हो सकता है. जिसकी वजह से 21 मार्च तक राजधानी दिल्‍ली सहित अन्‍य पड़ोसी राज्‍यों में आंशिक रूप से बादल छाए रह सकते हैं . इस दौरान हल्‍की हल्की बूंदाबांदी भी संभव है. मौसम विभाग के अनुसार 19 मार्च को तापमान 35 डिग्री तक पहुंच सकता है और 20 मार्च को यह 36 से 37 डिग्री के बीच रह सकता है. मार्च के अंतिम सप्ताह में तापमान में तेजी से वृद्धि होगी और यह 40 डिग्री को पार कर सकता है.

First Published :

March 18, 2025, 06:39 IST

homenation

करवा लें AC की सर्विस, दिल्‍ली सहित 7 राज्‍यों का मौसम कर देगा पसीना-पसीना

Read Full Article at Source