करूर भगदड़: पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख देंगे विजय, 10 पॉइंट में जाने सब कुछ

2 hours ago

Last Updated:September 28, 2025, 13:28 IST

तमिलनाडु के करूर में अभिनेता और TVK प्रमुख की रैली के दौरान भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई और कई लोग घायल हो गए. विजय ने मृतकों के परिवारों को 20-20 लाख और घायलों को 2-2 लाख रुपये की मदद का ऐलान किया है, जबकि सीएम स्टालिन ने इस हादसे की जांच के लिए आयोग का गठन किया है.

 पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख देंगे विजय, 10 पॉइंट में जाने सब कुछमुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है

Karur Stampede: तमिलनाडु के करूर जिले में शनिवार को हुई तमिल अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम (TVK) के प्रमुख विजय की एक चुनावी रैली में अचानक भगदड़ मच गई. अचानक हुई इस भगदड़ में 39 लोगों की जान चली गई और कई लोग घायल हो गए. इस हादसे ने पूरे राज्य को गहरे शोक में डाल दिया है. हादसे के बाद चारों ओर अफरा-तफरी मच गई. घायलों को तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.

इस हादसे ने न केवल पीड़ित परिवारों को बल्कि पूरे तमिलनाडु को झकझोर कर रख दिया है. घटना के बाद राजनीतिक और सामाजिक संगठनों ने दुख जताया है. तमिलगा वेत्त्री कझगम पार्टी के लीडर विजय ने इस हादसे को दिल दहलाने वाला बताया और पीड़ित परिवारों की मदद के लिए बड़ा ऐलान किया है. वहीं, मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी मुआवजा और जांच आयोग की घोषणा की है.

आइये 10 पॉइंट में जानें अब तक करूर हादसे में क्या-क्या हुआ:

1. करूर में शनिवार को अभिनेता और तमिलगा वेत्त्री कझगम के प्रमुख विजय की एक रैली हुई, जिसमें अचानक भगदड़ मचने से 39 लोगों की मौत हो गई. वहीं, कई लोग इस हादसे में घायल हुए हैं और कई लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

2. एक्टर विजय ने सोशल मीडिया (X) पर इस हादसे को लेकर अपना दर्द साझा करते हुए लिखा कि उनका दिल और दिमाग इस त्रासदी से भारी हो गया है. उन्होंने कहा कि जिनसे वे मिल चुके हैं, उनके चेहरे लगातार उनके सामने आ रहे हैं.

3. इसके अलावा, विजय ने घोषणा की है कि इस हादसे में जान गंवाने वाले प्रत्येक परिवार को 20 लाख रुपये की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

4. वहीं, जो लोग इस हादसे में घायल हुए हैं और अस्पताल में इलाज करा रहे हैं,2-2 लाख रुपये दिए जाएंगे.

5. विजय ने आर्थिक मदद का ऐलान करते हुए कहा कि यह रकम किसी के खोने की भरपाई नहीं कर सकती. लेकिन एक परिवार का सदस्य होने के नाते उनका कर्तव्य है कि वे दुख की इस घड़ी में लोगों के साथ खड़े रहें.

6. इसके अलावा, विजय ने भरोसा दिलाया कि उनकी पार्टी तमिलगा वेत्त्री कझगम घायलों और उनके परिवारों को हर संभव सहयोग देगी.

7. वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एम.के. स्टालिन ने भी इस हादसे में जान गंवाने वाले और घायल लोगों को आर्थिक मदद देने का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि मृतकों के परिवारों को 10 लाख रुपये और घायलों को 1 लाख रुपये की सहायता राशि दी जाएगी.

8. स्टालिन सरकार ने हादसे के कारणों की जांच के लिए रिटायर्ड जज अरुणा जगदीशन की अध्यक्षता में एक जांच आयोग का भी गठन किया है.

9. वहीं, एक्टर विजय ने प्रार्थना की कि घायल लोग जल्दी ठीक होकर अपने घर लौटें. उन्होंने कहा कि ईश्वर की कृपा से हम इस दुख से उबर पाएंगे.

10. इस हादसे ने पूरे तमिलनाडु को शोक और सदमे में डाल दिया है. हर ओर पीड़ित परिवारों के लिए संवेदनाएं जताई जा रही हैं.

Kunal Jha

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...और पढ़ें

कुणाल झा एक अनुभवी पत्रकार हैं, जिन्हें पत्रकारिता के क्षेत्र में तीन साल से ज्यादा का अनुभव है. वह नेशनल और इंटरनेशनल लेवल के कई अलग-अलग मुद्दों को कवर करते हैं. करियर, एजुकेशन, जॉब और स्पोर्ट्स जैसी फील्ड में...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

September 28, 2025, 13:28 IST

homenation

करूर भगदड़: पीड़ित परिवारों को 20-20 लाख देंगे विजय, 10 पॉइंट में जाने सब कुछ

Read Full Article at Source