Last Updated:September 28, 2025, 14:06 IST
टीवीके चीफ विजय ने करूर रैली में मची भगदड़ पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने का ऐलान किया. इसके साथ ही टीवीके ने इस त्रासदी के पीछे साजिश का शक जताते हुए मद्रास हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है.

तमिलनाडु के करूर में साउथ इंडियन फिल्मों के सुपरस्टार विजय की पार्टी तमिलगा वेत्री कझगम (TVK) की रैली में मची भगदड़ का मामला अब मद्रास हाईकोर्ट पहुंच गया है. टीवीके ने करूर त्रासदी के पीछे साजिश का शक जताते हुए अदालत से स्वत: संज्ञान लेकर या किसी स्वतंत्र एजेंसी से जांच कराने की मांग की है. इस हादसे में 39 लोगों की मौत हो गई है, जिनमें 17 महिलाएं और 9 बच्चे भी शामिल हैं.
मद्रास हाईकोर्ट ने टीवीके की ओर से रविवार को दायर की गई तत्काल याचिका स्वीकार कर ली और कहा कि वह इस मामले पर सुनवाई करेगी.
विजय ने पीड़ित परिवारों के लिए मदद का किया ऐलान
टीवीके चीफ विजय ने अपनी रैली में हुए इस हादसे पर गहरा दुख जताते हुए मृतकों के परिवारों को 20 लाख रुपये और घायलों को 2 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की.
विजय ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा, ‘यह रकम आपके नुकसान की भरपाई नहीं कर सकती. यह क्षति अपूरणीय है, लेकिन इस कठिन समय में आपके साथ खड़े रहना मेरा कर्तव्य है.’
TVK की लापरवाही को ठहराया जिम्मेदार
तमिलनाडु की डीएमके सरकार के सूत्रों ने करूर भगदड़ के लिए टीवीके की लापरवाही और नियमों के उल्लंघन को जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने आरोप लगाया कि विजय के पांच घंटे की देरी से पहुंचने, वाहन की लाइट बंद कर भीड़ को पार करने, भीड़ की संख्या तय सीमा से ज्यादा होने और सुरक्षा व चिकित्सा इंतजामों की अनदेखी ने हालात बिगाड़े.
सूत्रों के मुताबिक, रैली के लिए 10,000 लोगों की अनुमति ली गई थी, लेकिन वहां 25,000 से ज्यादा लोग जुट गए. भीड़ को नियंत्रित करने के लिए बैरिकेडिंग और पर्याप्त मेडिकल टीम नहीं थी.
TVK नेताओं पर केस दर्ज
पुलिस ने इस मामले में टीवीके के दो बड़े नेताओं पर गैर-इरादतन हत्या, लापरवाही और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने जैसी धाराओं के तहत केस दर्ज किए गए हैं.
गौरतलब है कि तमिलनाडु में विधानसभा चुनाव की तैयारी के तहत टीवीके हर सप्ताहांत रैलियां कर रही थी, लेकिन करूर की रैली में हुई इस त्रासदी ने सुरक्षा इंतजामों और आयोजन की जिम्मेदारी पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं.
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...और पढ़ें
An accomplished digital Journalist with more than 13 years of experience in Journalism. Done Post Graduate in Journalism from Indian Institute of Mass Comunication, Delhi. After Working with PTI, NDTV and Aaj T...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
September 28, 2025, 14:06 IST