कर्नाटक में पलट गया खेल! शिवकुमार की डिनर डिप्लोमेसी, अब वो बनेंगे CM...

1 hour ago

Last Updated:December 12, 2025, 20:09 IST

कर्नाटक में पलट गया खेल! शिवकुमार की डिनर डिप्लोमेसी, अब वो बनेंगे CM...कर्नाटक के डिप्टी सीएम डी. के. शिवकुमार. (फाइल फोटो)

बेलगावी (कर्नाटक). कर्नाटक में कांग्रेस विधायक इकबाल हुसैन ने शुक्रवार को दावा किया कि राज्य विधानमंडल के शीतकालीन सत्र के बाद डी के शिवकुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. रामनगर से विधायक हुसैन उन मंत्रियों और विधायकों में शामिल थे, जिन्होंने बृहस्पतिवार देर रात शिवकुमार के साथ डिनर किया. हुसैन ने रात्रिभोज के बारे में पूछे गए एक सवाल पर पत्रकारों से कहा, “विभिन्न निर्वाचन क्षेत्रों से विधायक सत्र के लिए आए हैं; हम सभी के लिए यह मिलने का दुर्लभ अवसर है. सत्र के दौरान हम एक-दूसरे से मिलते हैं. हमने साथ में डिनर किया. इसमें क्या खास बात है? क्या साथ में भोजन करना शक्ति प्रदर्शन कहा जा सकता है?”

जब उनसे पूछा गया कि क्या रात्रिभोज में सिर्फ शिवकुमार के करीबी लोगों को ही आमंत्रित किया गया था, तो उन्होंने कहा, सभी दोस्त हैं और एक-दूसरे के करीबी हैं. जब उनसे पूछा गया कि क्या शिवकुमार ने रात्रिभोज के दौरान कोई खुशखबरी दी, तो उन्होंने कहा, “मैं खुशखबरी दे रहा हूं. वह सत्र के बाद मुख्यमंत्री बनेंगे, वह बनेंगे ही. इसमें क्या गलत है?” शिवकुमार के करीबी माने जाने वाले विधायक हुसैन ने कहा, “…शिवकुमार को मौका मिलेगा, अब वो मुख्यमंत्री बनेंगे.”

हुसैन के अनुसार, बृहस्पतिवार देर रात कांग्रेस के 50-55 विधायक रात्रिभोज में शामिल हुए. नेता इसे अनौपचारिक रात्रिभोज बैठक बता रहे हैं, लेकिन मुख्यमंत्री पद को लेकर सत्तारूढ़ दल में खींचतान के बीच हुई इस बैठक को लेकर अटकलें तेज हैं. हुसैन ने कहा कि कांग्रेस एक अनुशासित पार्टी है और कोई भी आलाकमान से ऊपर नहीं है, और मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर अंतिम निर्णय नेतृत्व ही लेगा. विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आठ दिसंबर को शुरू हुआ और यह 19 दिसंबर को संपन्न होगा.

About the Author

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

Location :

Bangalore,Karnataka

First Published :

December 12, 2025, 20:08 IST

homenation

कर्नाटक में पलट गया खेल! शिवकुमार की डिनर डिप्लोमेसी, अब वो बनेंगे CM...

Read Full Article at Source