कल छिड़ेगा तीसरा विश्व युद्ध! भारतीय नास्त्रेदमस ने कर दी भविष्यवाणी

1 month ago

ईरान और इजरायल के बीच जंग की आहट ने पूरी दुनिया को सहमा सा दिया है. इन दो देशों के बीच जंग की आग मिडिल ईस्ट सहित पूरी दुनिया को झुलसाने की आशंका जताई जाने लगी है. कई लोग इसे महायुद्ध की संज्ञा दे रहे हैं तो कुछ तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने की आशंका जता रहे हैं. इस बीच भारत के प्रसिद्ध ज्योतिषी कुशल कुमार की एक भविष्यवाणी खूब वायरल हो रही है, जिसमें उन्होंने 4 या 5 अगस्त से थर्ड वर्ल्ड वार छिड़ने की चेतावनी दी है.

कुशल कुमार को लोग भारत का नास्त्रेदमस भी कहकर पुकारते हैं. उन्होंने पहले भी रूस-यूक्रेन जंग और इजरायल-हमास युद्ध को लेकर जो दावे किए थे, वह सच साबित हो चुके हैं. ऐसे में तीसरा विश्व युद्ध छिड़ने की उनकी इस भविष्यवाणी को लेकर लोग काफी गंभीरता से ले रहे हैं.

यह भी पढ़ें- इजरायल पर सोमवार को हमला करेगा ईरान! यहूदी देश का क्या है मंडे कनेक्शन, क्यों इसी दिन देना चाहता जख्म

वैसे कुशल कुमार पहले भी तीसरे विश्व युद्ध की शुरुआत को लेकर कई भविष्यवाणियां कर चुके हैं. पहले उन्होंने ऐलान किया था कि 18 जून 2024 को युद्ध शुरू हो जाएगा, लेकिन वह तारीख बिना किसी घटना के गुजर गई. फिर उन्होंने एक नई तारीख बताते हुए भविष्यवाणी की कि 26 या 28 जुलाई को तीसरा विश्व युद्ध शुरू होगा, लेकिन एक बार फिर उनकी भविष्यवाणी गलत निकली. अब देखना यह है कि क्या वह इस बार सही साबित होंगे?

कुशल कुमार के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, वह पंचकूला, हरियाणा के रहने वाले वैदिक ज्योतिष के लेखक हैं. इसमें उन्होंने बताया है कि उनके लेख कैलिफ़ॉर्निया की ‘द माउंटेन एस्ट्रोलॉजी’ (TMA) और न्यू यॉर्क की ‘हॉरोस्कोप’ जैसी दुनिया की जानी-मानी ज्योतिष पत्रिकाओं में प्रकाशित होते रहे हैं.

दिसंबर 2017 में ‘विजडम’ मैगज़ीन में प्रकाशित उनके लेख “एस्ट्रोलॉजिकल प्रॉबेबल अलर्ट्स फॉर द यूनाइटेड स्टेट्स इन 2018” से पता चलता है कि उनकी कई भविष्यवाणियां सच भी साबित हुई हैं. कुशल कुमार वैदिक ज्ञान और भारतीय ऋषियों द्वारा किए गए शोध के साथ-साथ दुनिया भर के विभिन्न धर्मों में आध्यात्मिकता पर भी लिखते हैं, और अपने लेखों के माध्यम से गहन और बहुमूल्य संदेश देते हैं.

Tags: Hamas attack on Israel, Iran news, Israel Iran War

FIRST PUBLISHED :

August 4, 2024, 14:48 IST

Read Full Article at Source