'कहते हैं तो हटा देता हूं...' ओम बिड़ला राहुल को टोका, आखिर क्या हो गई बात?

1 month ago

हिंदी समाचार

/

न्यूज

/

राष्ट्र

/

'आप कहते हैं तो नाम हटा देता हूं...' भरे सदन में ओम बिड़ला राहुल गांधी को टोका, आखिर ऐसा क्या हो गया?

नई दिल्ली. लोकसभा में बजट पर अभिभाषण के दौरान नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी ने सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने इस दौरान महाभारत काल के दौरान चक्रव्यूह की बात कही. उन्होंने कहा कि जैसे चक्रव्यूह में 6 लोगों ने अभिमन्यु को फंसाया था, ठीक उसी तरह आज, 6 लोग देश को कंट्रेल करते हउए देश के युवाओं किसानों और टैक्सपेयरों को फंसा रहे हैं. वह 6 लगों के नाम गिनाना शुरू करते हैं. उन्होंने कहा, ‘ईडी, सीबीआई, एनएसए हेड अजित डोभाल…’  तभी सत्ता पक्ष के सांसद शोर शराबा करने लगते हैं. इसी बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला ने उनको बीच में ही टोका. बिड़ला ने संसद के नियम का हवाला देते हुए कहा, ‘आपने (राहुल गांधी) और आपके सहयेगियों ने शपथ पत्र में कहा था कि सदन में जो मौजूद नहीं है उसका नाम नहीं लेंगे, पर ऐसा क्यों कह रहे हैं?’ इसपर राहुल गांधी ने कहा कि आप कहते हैं तो मैं नाम हटा देता हूं.’

Tags: Om Birla, Parliament session, Rahul gandhi

FIRST PUBLISHED :

July 29, 2024, 14:42 IST

Read Full Article at Source