कांग्रेस में हैं या BJP में?थरूर ने देशभक्ति दिखाई तो पार्टी भक्ति पर उठे सवाल

9 hours ago

Last Updated:April 27, 2025, 23:21 IST

Shashi Tharoor News: कांग्रेस नेता शशि थरूर के पहलगाम हमले पर बयान से विवाद छिड़ गया. उदित राज ने पूछा कि वे कांग्रेस में हैं या बीजेपी में. 22 अप्रैल को पहलगाम के आतंकवादी हमले में 26 नागरिक मारे गए थे.

कांग्रेस में हैं या BJP में?थरूर ने देशभक्ति दिखाई तो पार्टी भक्ति पर उठे सवाल

शशि थरूर के बयान को लेकर उदित राज ने कांग्रेस सांसद पर निशाना साधा है. (फाइल फोटो)

नई दिल्ली. पहलगाम आतंकवादी हमले को लेकर कांग्रेस नेता शशि थरूर ने जो कहा, उससे उनकी ही पार्टी में विवाद खड़ा हो गया. दरअसल, कांग्रेस सांसद ने रविवार को कहा कि पहलगाम में जो कुछ हुआ, उसमें खुफिया तंत्र की नाकामी से इनकार नहीं किया जा सकता. लेकिन यह जरूरी नहीं कि इसमें हमेशा ही कामयाबी मिले. यही बात पार्टी नेता उदित राज को रास नहीं आई. उन्होंने थरूर पर सवाल उठाते हुए कहा कि आप कांग्रेस में हैं या बीजेपी में? बता दें कि पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए नरसंहार में एक विदेशी सहित 26 नागरिकों की हत्या कर दी गई थी. घटना के बाद से भारत और पाकिस्तान में तनाव बढ़ गया है.

पहलगाम आतंकी हमले पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, “ज़ाहिर है, कोई पूरी तरह से पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं थी. कुछ विफलताएं थीं… लेकिन हमारे पास इज़रायल का उदाहरण है, जो सभी के अनुसार दुनिया की सबसे अच्छी खुफिया सेवाएं हैं, जिन्हें सिर्फ़ दो साल पहले 7 अक्टूबर को आश्चर्य हुआ था. मुझे लगता है कि जिस तरह इज़रायल युद्ध के अंत तक जवाबदेही की मांग करने का इंतज़ार कर रहा है. उसी तरह, मुझे लगता है कि हमें भी मौजूदा संकट को देखना चाहिए और फिर सरकार से जवाबदेही की मांग करनी चाहिए.”

कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “किसी भी देश के पास कभी भी 100% पुख्ता खुफिया जानकारी नहीं हो सकती. हम कभी भी उन विभिन्न आतंकी हमलों के बारे में नहीं जान पाएंगे जिन्हें सफलतापूर्वक विफल कर दिया गया था. हमें केवल उन हमलों के बारे में पता चलता है जिन्हें हम विफल करने में नाकाम रहे. यह किसी भी देश में सामान्य बात है. मैं सहमत हूं कि विफलताएं थीं, लेकिन अभी हमारा मुख्य ध्यान उन पर नहीं होना चाहिए…”

कांग्रेस नेता शशि थरूर के बयान पर कांग्रेस नेता उदित राज ने हमला बोला. उन्होंने कहा, “मैं शशि थरूर से पूछना चाहता हूं कि वो कांग्रेस पार्टी में हैं या बीजेपी में?…क्या वो सुपर बीजेपी मैन बनने की कोशिश कर रहे हैं? शशि थरूर को बीजेपी से पूछना चाहिए कि सरकार पीओके कब ले रही है?…क्या शशि थरूर बीजेपी के वकील बन गए हैं? मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि अमेरिका में 9/11 के बाद कौन सी आतंकी घटना हुई थी?…क्या बीजेपी ने उन्हें अपना प्रवक्ता बनाया है?”

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 27, 2025, 23:21 IST

homenation

कांग्रेस में हैं या BJP में?थरूर ने देशभक्ति दिखाई तो पार्टी भक्ति पर उठे सवाल

Read Full Article at Source