पाकिस्‍तान का राक्षसी चेहरा बेनकाब, PoK में गांववालों को बना रहा बंधक

12 hours ago

Live now

Last Updated:April 28, 2025, 08:26 IST

Kashmir Pahalgam Terrorist Attack LIVE: पहलगाम में हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. पीओके में काफी मूवमेंट देखा जा रहा है. पड़ोसी देश की आर्मी ऐसा कदम उठा रही ह...और पढ़ें

पाकिस्‍तान का राक्षसी चेहरा बेनकाब, PoK में गांववालों को बना रहा बंधक

पहलगाम टेररिस्‍ट अटैक के बाद भारत-पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. रणबीर सिंह पुरा बॉर्डर पर बीएसएफ ने सुरक्षा बढ़ा दी है. (फोटो: पीटीआई)

नई दिल्‍ली. पहलगाम में आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्‍तान के बीच तनाव काफी बढ़ गया है. हिन्‍दू पर्यटकों के नरसंहार के बाद देश के साथ ही पूरी दुनिया सकते में है. LoC पर हालात काफी तनावपूर्ण हो गए हैं. चार साल से जिस इलाके में बंदूकें शांत थीं, अब रोज रात को पाक फौज डर के मारे फायर कर रही है. पहलगाम हमले को अंजाम देकर पाकिस्‍तान ने खुद के लिए मुसीबत खड़ी कर ली है. साथ ही एलओसी के पास रहने वाले पीओके के लोगों की शामत आ गई है. भारत के पलटवार की संभावनाओं के चलते पाकिस्‍तानी सेना ने अपनी तौनाती को भी बढ़ाया है. चौंकाने वाली बात तो यह है कि पाक फौज ने पीओके में गांव वालों को बंधक बना लिया है. खुफिया रिपोर्ट के मुताबिक कई गांव ऐसे हैं, जहां के लोग सुरक्षित इलाके की तलाश में अपने गांव छोड़कर जाना चाहती है, लेकिन पाकिस्‍तानी फौज उन्हें जाने नहीं दे रही है. कई गांव की हालत ऐसी ही बताई जा रही है. पाक फौज की तरफ से इन गांव के बीचोंबीच अपनी नई मोर्टार पोजिशन तैयार करने में लगा है. साथ ही कई नए बंकर भी तैयार करने में जुटा है. आम गांव वालों के लिए बंकर भी नहीं है.

पाकिस्‍तानी सेना पहले भी इस तरह की हरकत को कर चुकी है. चार साल पहले जब भारत और पाकिस्तान के बीच सीजफायर हुआ था, उससे पहले रोज छोटे हथियार नहीं बड़े हथियारों से फायरिंग की जाती थी. इनमें आर्टेलरी गन शामिल थी. भारतीय सेना ने इस तरह से जवाब दिया की पाकिस्तान को मजबूरन अपनी गन पिट और मोर्टार पोजिशन को गांव के बीच स्थापित करना पड़ा. पाक सेना की साजिश थी कि भारत के पलटवार से गांव के लोगों को नुकसान पहुंचे फिर अंतर्राष्ट्रीय समुदाय के सामने भारत को बदनाम कर सके. एक बार फिर से पाकिस्तान ने यह चाल चली है. जंग जैसे हालात के मद्देनजर अब वह फिर से गांवों की तरफ रुख कर चुका है. साल 2020 में तो पाकिस्तान ने सीजफायर वायलेशन के सारे रिकॉर्ड ही तोड़ दिए थे. एक साल में 3500 से ज्यादा बार गोलीबारी की थी. भारत ने उसका माकूल जावाब दिया, लेकिन पाकिस्तान ने यह दावा किया कि भारतीय सेना ने गांव वालों को निशाना बनाया है, जबकि हकीकत तो यह है कि उसने अपनी गन पिट गांव में बनाई थी. जहां से एक फायर आता तो भारत की तरफ से वहां दो फायर आ जाते.

लॉन्‍च पैड गांव के घरों में
लॉन्‍च पैड कोइ स्पेशल इलाका नहीं होता, बल्कि LOC के पास 500 से 700 मीटर दूर कोई भी गांव का घर हो सकता है, जिसे LOC पार करने के लिए चुना जाता है. लॉन्च पैड पर भेजे जाने से पहले पाकिस्तान सेना के पोस्ट पर जब आतंकियों तो भेजा जाता है तो वहीं पर रहकर आतंकी रेकी करते हैं कि किस जगह से घुसपैठ की जा सकती है. चूंकि LOC पर जो भी गांव हैं, उसमें बहुत ज़्यादा घर नहीं होते हैं. जिस जगह से घुसपैठ की कोशिशों को अंजाम देना हो उसके पास के घर को ही चुना जाता. अगर भारतीय सेना अगर किसी तरह सर्जिकल स्ट्राइक या क्रॉस बॉर्डर रेड किसी भी लॉन्च पैड पर भी करे तो स्थानीय नागरिकों की जान पहले खतरे पर होती है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 28, 2025, 08:26 IST

homenation

पाकिस्‍तान का राक्षसी चेहरा बेनकाब, PoK में गांववालों को बना रहा बंधक

Read Full Article at Source