मौत देख 10 फीट ऊपर से लगा दी छलांग, पहलगाम के चश्मदीद ने बताया वहां का हाल

3 hours ago

Last Updated:April 28, 2025, 20:56 IST

Pahalgarm Terrorist Attack: पहलगाम आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हुई थी. अहमदाबाद के ऋषि भट्ट और उनका परिवार ज़िपलाइनिंग करते समय बाल-बाल बचे. हमले के दौरान ऋषि ने वीडियो रिकॉर्ड किया जिसमें गोलियों की आवाज़ें...और पढ़ें

मौत देख 10 फीट ऊपर से लगा दी छलांग, पहलगाम के चश्मदीद ने बताया वहां का हाल

पहलगाम में आतंकी घटना के वक्त ऋषि भट्ट वहीं मौजूद थे.

हाइलाइट्स

टूरिस्ट ऋषि भट्ट ने जिपलाइनिंग के दौरान आतंकवादी हमले की रिकॉर्डिंग की.पहलगाम आतंकवादी हमले में एक विदेशी सहति 26 लोग बेरहमी से मारे गए.पहलगाम हमले के बाद भारत-पाकिस्तान में तनाव काफी बढ़ गया है.

श्रीनगर. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले को लगभग एक हफ्ता हो चुका है, जिसमें 26 लोगों की जान चली गई थी. पहलगाम में टूरिस्टों द्वारा फिल्माए गए कई वीडियो अब जांच के दायरे में हैं. एक नया वीडियो सामने आया है जिसमें एक आदमी बैसरन मैदान में अपनी ज़िपलाइन की सवारी रिकॉर्ड कर रहा है, जबकि आतंकवादियों से बचने के लिए कुछ टूरिस्ट जमीन पर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं. उस समय आदमी शायद हमले से अनजान था और काफी ऊंचाई पर था. इस दौरान गोलियों की आवाज़ सुनी जा सकती है.

53 सेकंड का यह वीडियो ज़िपलाइन ऑपरेटर के “अल्लाहु अकबर” (ईश्वर महान है) कहने के साथ शुरू होता है, जिसके बाद आदमी को सवारी पर भेजा जाता है. शुरुआत में सब कुछ सामान्य लगता है, लेकिन जैसे-जैसे वह आगे बढ़ता है, लोग भागते हुए दिखाई देते हैं. उस समय बैसरन मैदान में 100 से अधिक लोग मौजूद थे. एक पर्यटक अपनी जान बचाने के लिए भागते हुए गिर गया. ऋषि भट्ट, जो ज़िपलाइन पर थे, ने कहा कि वह बच गए क्योंकि वह सवारी कर रहे थे.

उन्होंने सीएनएन-न्यूज़18 से कहा, “जब मैंने ज़िपलाइन ली, तो एक व्यक्ति ने अल्लाहु अकबर कहा और अपना सिर बाएं और दाएं घुमाया और फिर उन दिशाओं से गोलीबारी शुरू हो गई.” भट्ट ने बताया, “मैं ज़िपपलाइन कर रहा था जैसी ही मैंने ज़िपलाइन स्टार्ट की उधर से फ़ायरिंग शुरू हो गई, मेरी ज़िपलाइन चल ही रही थी इसी दरमियान 5 से 6 लोगों को गोली मार दी गई, और ज़िपलाइन ट्रिप पूरी होने के 10 मिनट पहले और क़रीब 10 फ़ीट ऊपर से मैंने छलांग लगा दी और उसके बाद अपने बच्चे और पत्नी को लेकर वहां से भागा. तब तक मेरी पत्नी और बच्चे के सामने ही दो लोगों को मज़हब पूछकर कपल को गोली मार दी.”

पहलगाम आतंकी हमले में अहमदाबाद के ऋषि भट्ट कैसे बचे?
अहमदाबाद के ऋषि भट्ट और उनका परिवार पहलगाम में हुए आतंकी हमले के दौरान आतंकियों के हाथों से बाल-बाल बच गए थे. घटना के समय ऋषि भट्ट जिपलाइनिंग कर रहे थे. जिपलाइनिंग करते समय ऋषि भट्ट द्वारा बनाए गए वीडियो में आतंकी हमले के कारण मची अफरातफरी साफ दिखाई दे रही है. रिकॉर्ड किए गए वीडियो में गोलियों की आवाजें और लोगों के गिरने का मंजर कैद है. आतंकवादियों ने ऋषि भट्ट के ठीक सामने जिपलाइन पर सवार दो लोगों को गोली मार दी. हालांकि, राईड पूरी होने से लगभग 10 फीट पहले ही ऋषि भट्ट कूद गए और अपने परिवार के साथ एक खड्डे में छिप गए, जिससे उनकी जान बच गई.

जिपलाइन की सवारी पूरी होते ही ऋषि भट्ट अपनी पत्नी और बच्चों के साथ सुरक्षित स्थान पर पहुंच गए. जब उनकी राईड चल रही थी, तब ही आतंकियों ने 7-8 लोगों को गोली मार दी. हमले के बाद ऋषि भट्ट ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के भयावह हालात के बारे मे बताया. उन्होंने कहा कि जिस व्यक्ति ने उन्हें जिपलाइन पर चढ़ाया, उसने तीन बार ‘अल्लाहु अकबर’ कहा था. हालांकि, सवारी के दौरान उसने उनके बच्चे या पत्नी से कुछ नहीं कहा. ऋषि भट्ट ने बताया कि उन्हें उस व्यक्ति पर शक हुआ था, जिसके कारण उन्होंने वीडियो को सबूत के तौर पर सुरक्षा बलों को सौंप दिया.

ऋषि भट्ट ने यह भी बताया कि उनके सामने जिपलाइन पर सवार दो लोगों को आतंकवादियों ने उनका धर्म पूछने के बाद गोली मार दी. आतंकवादियों ने उनसे लगभग 30 से 35 फीट की दूरी से गोलीबारी की. चूंकि आतंकवादी सेना की वर्दी में थे, इसलिए असली सेना के आने पर भी लोगों को शुरुआत में यकीन नहीं हुआ. हालांकि, आतंकी हमले के लगभग 20 मिनट के भीतर ही सेना के जवानों ने इलाके को घेर लिया था.

Location :

Pahalgam,Anantnag,Jammu and Kashmir

First Published :

April 28, 2025, 20:56 IST

homenation

मौत देख 10 फीट ऊपर से लगा दी छलांग, पहलगाम के चश्मदीद ने बताया वहां का हाल

Read Full Article at Source