UK-सऊदी ने पाक को पिलाई घुट्टी, विदेश भाग गया भुट्टो और आर्मी चीफ का परिवार!

9 hours ago

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में आतंकियों की गोलियों से 26 हिन्दुओं के नरसंहार को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) के किए इस हमले को भारत ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद का सबूत बताते हुए कठोर जवाबी कार्रवाइयां शुरू की हैं. पिछले 24 घंटों में भारत की सैन्य तैयारियों, कूटनीतिक कदमों, और अंतरराष्ट्रीय प्रतिक्रियाओं ने दुनियाभर का ध्यान खींचा है. इस बीच सऊदी अरब, ईरान, और यूके जैसे देशों ने दोनों देशों से संयम और बातचीत की अपील की है.

उधर भारत ने सिंधू जल संधि को निलंबित करने और अटारी बॉर्डर बंद करने जैसे बड़े फैसले लिए हैं. इस बीच, पाकिस्तान में घबराहट और सीमा पर गोलीबारी की घटनाएं बढ़ रही हैं.

आइए, पिछले 24 घंटों की 10 सबसे अहम घटनाओं पर नजर डालते हैं….

1. प्रधानमंत्री मोदी और रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अहम बैठक
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार देर रात, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की. यह बैठक करीब 45 मिनट तक चली और इसे बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है. सूत्रों के अनुसार, बैठक में पहलगाम हमले के जवाब में सैन्य और कूटनीतिक रणनीतियों पर चर्चा हुई. इससे ठीक पहले, राजनाथ सिंह ने चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ (CDS) जनरल अनिल चौहान के साथ मुलाकात की, जिसमें एलओसी पर तैनाती और संभावित जवाबी कार्रवाइयों पर विचार-विमर्श हुआ. बैठक के बाद राजनाथ सिंह ने कहा, ‘आतंकियों और उनके प्रायोजकों को बख्शा नहीं जाएगा.. ‘

2. ब्रिटिश विदेश मंत्री ने की पाकिस्तान से बात, यूक्रे-सऊदी ने भी समझाया
यूके के विदेश सचिव डेविड लैमी ने पाकिस्तान के उप-प्रधानमंत्री और विदेश मंत्री इशाक डार से फोन पर बात की. लैमी ने तनाव को कम करने और संवाद व कूटनीति के जरिए समाधान की अपील की. सऊदी अरब, ईरान, और यूके ने दोनों देशों के नेताओं से बात कर डी-एस्केलेशन की मांग की है. ईरान के राष्ट्रपति मसूद पेजेशकियन ने कहा, ‘आतंकवाद के खिलाफ भारत के साथ हैं, लेकिन युद्ध से बचा जाए.. सऊदी अरब ने भी दोनों पक्षों से संयम बरतने को कहा.

3. बिलावल भुट्टो और आर्मी चीफ का परिवार विदेश रवाना
भारत के सख्त रुख से डरे पाकिस्तानी पीपल्स पार्टी के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने अपने परिवार को कनाडा भेज दिया. इससे पहले, पाकिस्तानी सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने भी अपने परिवार को देश से बाहर भेजा था. यह खबर X पर वायरल हो रही है, जहां यूजर्स लिख रहे हैं, ‘पाकिस्तान के नेता भारत के जवाबी हमले से डर गए हैं.’

4. पहलगाम पर शशि थरूर बनाम उदित राज
पहलगाम हमले पर कांग्रेस में आंतरिक मतभेद उजागर हुए. सांसद शशि थरूर ने कहा, ‘कोई भी खुफिया तंत्र 100% फुलप्रूफ नहीं होता. हमें मौजूदा संकट में सरकार से जवाबदेही मांगनी चाहिए. उनके इस बयान पर कांग्रेस सांसद उदित राज ने तंज कसते हुए कहा, ‘क्या शशि थरूर बीजेपी के प्रवक्ता हो गए हैं?. यह विवाद X पर चर्चा का विषय बना, जहाँ कुछ यूजर्स ने उदित राज का समर्थन किया, तो कुछ ने थरूर की तार्किक बात को सराहा.

5. पाकिस्तानी दूतावासों के खिलाफ गुस्सा
पहलगाम हमले के बाद दुनिया भर में पाकिस्तान के खिलाफ आवाज़ बुलंद हुई. लंदन, पेरिस, मैड्रिड, हेलसिंकी, न्यूयॉर्क, और मेलबर्न में भारतीय समुदाय और स्थानीय लोग पाकिस्तानी दूतावासों के बाहर प्रदर्शन कर रहे हैं. प्रदर्शनकारी पाकिस्तान पर कार्रवाई और आतंकवाद के खिलाफ वैश्विक एकजुटता की मांग कर रहे हैं. लंदन में भारतीय समुदाय ने नारा दिया, ‘पाकिस्तान आतंक का गढ़, अब जवाब दो!.

6. जैसलमेर से एलओसी तक कड़ी सुरक्षा
भारत ने जैसलमेर, उरी, राजौरी, अमृतसर, और एलओसी पर सुरक्षा को अभेद्य कर दिया है. न्यूज18 इंडिया की ग्राउंड रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय सेना और बीएसएफ हर स्थिति के लिए तैयार हैं. ड्रोन निगरानी, हवाई गश्त, और एंटी-इनफिलट्रेशन ग्रिड को मजबूत किया गया है. सेना प्रमुख जनरल उपेंद्र द्विवेदी ने श्रीनगर में 15 कोर कमांडर के साथ बैठक कर सुरक्षा रणनीति को अंतिम रूप दिया.

7. सीमा पर पाकिस्तान की फिर नापाक हरकत
रविवार रात, भारत-पाक सीमा पर एलओसी और अटारी-वाघा क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना ने बिना उकसावे के गोलीबारी की. भारतीय सेना ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया. इस गोलीबारी में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है, लेकिन सीमावर्ती गाँवों में दहशत है. X पर एक यूजर ने लिखा, ‘पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान बौखलाया हुआ है.. भारत ने इसे सीजफायर उल्लंघन करार दिया.

8. पाकिस्तान की मांग- रूस और चीन को जांच में करें शामिल
पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ ने रूसी मीडिया रिया नोवोस्ती को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘पहलगाम हमले की जांच में चीन और रूस को शामिल किया जाए ताकि यह साबित हो कि भारत के आरोप झूठे हैं.. भारत ने इसे पाकिस्तान की हताशा करार दिया. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘पाकिस्तान अपनी संलिप्तता को छिपाने के लिए बहाने बना रहा है..

9. कश्मीर में आतंकी ठिकानों पर कार्रवाई
पिछले 24 घंटों में, भारतीय सुरक्षा बलों ने कश्मीर घाटी में चार और आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया. रविवार रात, बांदीपोरा में TRF के आतंकी अदनान शफी डार और त्राल में आमिर नजीर वानी के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया गया. पिछले तीन दिनों में कुल 10 आतंकी ठिकाने नष्ट किए गए हैं. NIA की टीम बैसरन घाटी में जाँच तेज कर रही है.

10. कनाडा की चुप्पी पर सवाल
पहलगाम हमले पर कनाडा की चुप्पी ने सवाल खड़े किए हैं. G7 देशों में से केवल कनाडा ने इस हमले पर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया. नवभारत टाइम्स की रिपोर्ट के अनुसार, भारत और कनाडा के बीच पहले से चले आ रहे राजनयिक विवाद इसकी वजह हो सकते हैं. वहीं, अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, ईरान, और तुर्की ने हमले की निंदा की और भारत के साथ एकजुटता जताई.

Read Full Article at Source