काली स्कॉर्पियो पर लालबत्ती, साथ में लिखा 'भारत सरकार', पुलिस ने उतार दी अकड़!

17 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 15:05 IST

Sonipat Crime News: सोनीपत में मनीष नामक ठग को पुलिस ने गिरफ्तार किया, जो चोरी की स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर युवकों को नौकरी, चेयरमैन पद और लोन माफी के नाम पर ठग रहा था.

काली स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती...साथ में लिखा 'भारत सरकार', नाके पर फंस गया

मनीष एक ऐसा ठग था जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह इस तरह से भी ठगी कर सकता है.

हाइलाइट्स

सोनीपत में मनीष नामक ठग गिरफ्तार.चोरी की स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती लगाकर ठगी करता था.नौकरी, चेयरमैन पद और लोन माफी के नाम पर ठगता था.

सोनीपत. काली स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती और अकड़ अफसरों जैसी. हालांकि, पुलिस के सामने सारी पोल खुल गई. मामला हरियाणा के सोनीपत जिले का है. यहां पर गांव नांगल खुर्द के पास स्थित टीडीआई एस्पानिया में चोरी की स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती और फर्जी नंबर प्लेट लगाकर युवकों को ठगने आए आरोपी को मुरथल थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी का नाम मनीष है, जो देव नगर का निवासी है. मनीष युवकों को नौकरी दिलाने, चेयरमैन बनवाने और लोन दिलाने के नाम पर ठगी कर रहा था. पुलिस ने आरोपी को अदालत में पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है.

दरअसल, मनीष एक ऐसा ठग था जिसे देखकर कोई नहीं कह सकता था कि यह इस तरह से भी ठगी कर सकता है. काली स्कॉर्पियो, लाल बत्ती और गाड़ी पर ‘गवर्नमेंट ऑफ इंडिया’ लिखवाकर घूम रहा था और यही उसकी गिरफ्तारी का कारण बन गया. जानकारी के अनुसार, गांव नांगल खुर्द के पास स्थित टीडीआई एस्पानिया में एक युवक स्कॉर्पियो गाड़ी पर लाल बत्ती लगाकर खड़ा था. वह युवकों को झांसे में लेकर नौकरी लगवाने, अलग-अलग निगम में चेयरमैन बनवाने और बैंकों से लोन माफ करवाने के नाम पर धोखाधड़ी कर रुपये ऐंठता था.

पुलिस टीम ने तुरंत छापा मारा और मौके से मनीष को पकड़ लिया. उसकी गाड़ी पर लाल बत्ती लगी थी और शीशों पर काली फिल्म थी. पुलिस ने आरोपी से गाड़ी के कागजात मांगे तो वह कोई कागजात नहीं दे सका. पुलिस आरोपी और गाड़ी को लेकर थाने पहुंची. जांच में गाड़ी के अंदर 15 पहचान पत्र, एक सर्विस बुक, कुछ रिज्यूम और अन्य कागजात मिले.

जब पुलिस ने मनीष से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह रेस रिलेशंस बोर्ड ऑफ पावर में सचिव के पद पर है. वह युवाओं को धांधली से नौकरी लगवाता है, धांधली और सेटिंग से किसी निगम में चेयरमैन बनवाता है और सेटिंग कर लोगों के लोन माफ करवाता है. पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

गाड़ी के अंदर हैरान करने वाला कागज मिले

पुलिस ने गाड़ी के अंदर 15 पहचान पत्र पाए हैं, जिन पर सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय, सी-विंग, शास्त्री भवन, डॉ. राजेंद्र प्रसाद रोड, नई दिल्ली लिखा मिला. एक सर्विस बुक पर साहिल ग्रुप-सी लिखा मिला है. कुछ रिज्यूम और कागजात भी मिले हैं. आरोपी ने बताया कि उसने युवकों को नौकरी लगवाने के लिए कागजात लिए हैं और एक व्यक्ति को सेटिंग से चेयरमैन बनवाने के लिए कागजात लिए हैं. पुलिस ने गाड़ी के कागजात मांगे तो आरोपी ने नहीं दिए. जब पुलिस ने चेसिस नंबर की जांच की तो पता चला कि गाड़ी लखनऊ से चोरी की गई है और उस पर नंबर प्लेट फर्जी लगी है. पुलिस ने जांच को आगे बढ़ा दिया है. पुलिस प्रेस प्रवक्ता रविन्द्र कुमार ने बताया कि आरोपी को लाल बत्ती लगी गाड़ी सहित गिरफ्तार किया गया है. आरोप है कि वह नौकरी लगवाने, चेयरमैन बनवाने और लोन माफ कराने के नाम पर रुपये लेता है. उसे दो दिन के रिमांड पर लिया गया है.

Location :

Sonipat,Sonipat,Haryana

First Published :

April 03, 2025, 15:05 IST

homeharyana

काली स्कॉर्पियो पर लाल बत्ती...साथ में लिखा 'भारत सरकार', नाके पर फंस गया

Read Full Article at Source