Last Updated:November 07, 2025, 17:18 IST
Katrina Kaif and Vicky Kaushal Net Worth : बॉलीवुड के कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल के घर बेटे का जन्म हुआ है. इसके साथ ही सोशल मीडिया पर इस बात की चर्चा भी शुरू हो गई है कि उनका बेटा आखिर कितने करोड़ रुपये का वारिस बन गया है.
कटरीना और विक्की कौशल के पास लग्जरी कारों का भी बड़ा कलेक्शन है. नई दिल्ली. बॉलीवुड के हॉट कपल कटरीना कैफ और विक्की कौशल (Katrina Kaif and Vicky Kaushal new Baby) के घर खुशियों की किलकारी गूंज उठी है. कपल ने यह खुशखबरी दी तो समूचा बॉलीवुड खुशी से झूम उठा. खुशी के इस मौके पर एक सवाल सभी के मन में उठना शुरू हो गया है कि विक्की और कटरीना का बेटा आखिर कितनी संपत्ति का वारिस बन गया है. उसे अपनी माता या पिता किससे ज्यादा संपत्ति मिल सकती है.
बॉलीवुड के मशहूर जोड़ों में शामिल कटरीना कैफ और विक्की ने 9 दिसंबर, 2021 को शादी की थी और करीब 4 साल बाद उन्हें यह खुशखबरी मिली है. कटरीना कैफ ने साल 2003 में ‘बूम’ मूवी से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की थी. विक्की कौशल ने भी अपने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2015 में की थी. उनकी पहली मूवी ‘मसान’ थी, जिसके लिए उन्हें काफी कम फीस मिली थी. हालांकि, विक्की कौशल ने हालिया मूवी ‘छावा’ के लिए मोटी फीस वसूली थी.
कटरीना कैफ और विक्की कौशल माता-पिता बन गए हैं.
कितनी है कपल का कुल नेट वर्थ
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, विक्की कौशल और कटरीना कैफ की कुल संपत्ति करीब 370 करोड़ रुपये होने का अनुमान है. इस कपल को बॉलीवुड के सबसे धनी कपल में गिना जाता है. दोनों के पास मुंबई में शानदार बंगला होने के साथ कई और जगहों पर भी प्रॉपर्टी है. विक्की कौशल की कमाई भी लगातार बढ़ती जा रही है. कटरीना कैफ ने तो अभी फिल्मों से दूरी बना रखी है, लेकिन विक्की कौशल ने छावा, बैड न्यूज जैसी फिल्मों के लिए 10 करोड़ तो शाहरुख खान की डंकी मूवी के लिए 12 करोड़ रुपये फीस ली थी.
कटरीना कैफ की कितनी नेट वर्थ
फिनकैश के अनुसार, कटरीना कैफ की हर महीने की कमाई करीब 3 करोड़ और सालना 30 करोड़ रुपये है. वह एक मूवी का 10 से 12 करोड़ फीस चार्ज करती हैं. इतना ही नहीं, उन्होंने साल 2019 में Kay Beauty नाम से एक ब्यूटी ब्रांड लॉन्च किया था, जिसकी मार्केट वैल्यू अभी करीब 224 करोड़ रुपये पहुंच चुकी है. इस तरह, कटरीना कैफ के पास करीब 240 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है. इतना ही नहीं, उनके पास बांद्रा में 8.2 करोड़ रुपये का 3 बीएचके फ्लैट, लोखंडवाला में 17 करोड़ की प्रॉपर्टी और लंदन में 7 करोड़ का एक बंगला भी शामिल है.
विक्की कौशल के पास कितनी संपत्ति
विक्की कौशल की कमाई की बात करें तो उन्हें फिल्मों के अलावा ब्रांड एंडोर्समेंट और सोशल मीडिया प्रमोशन से भी मोटी कमाई होती है. एक फिल्म के लिए विक्की 10 से 12 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं. इसके अलावा ब्रांड के प्रमोशन के लिए भी 2 से 3 करोड़ की फीस मिलती है. इस तरह, उनकी सालाना कमाई 30 से 40 करोड़ रुपये पहुंच जाती है. एक अनुमान के मुताबिक, विक्की कौशल के पास करीब 140 करोड़ रुपये की नेट वर्थ है. माता-पिता दोनों की नेट वर्थ जोड़ दी जाए तो इस कपल का बेटा करीब 370 करोड़ रुपये की संपत्ति का वारिस है.
कपल के पास कई लग्जरी कार
विक्की कौशल और कटरीना कैफ के पास कई लग्जरी कार भी है. उनकी गैराज में 2 रेंज रोवर खड़ी हैं. इसमें Autobiography LWB की कीमत करीब 3.28 करोड़ रुपये और Vogue की कीमत 2.32 करोड़ रुपये है. इसके अलावा Mercedes-Benz GLE 96.40 लाख से 1.15 की कीमत, Audi Q7 करीब 89.90 लाख रुपये कीमत और BMW 5GT की कीमत करीब 88.27 लाख रुपये बताई जाती है.
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें
प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्वेस्टमेंट टिप्स, टैक्स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
November 07, 2025, 17:18 IST

3 hours ago
