Last Updated:November 27, 2025, 14:05 IST
हरियाणा में कार और गाड़ियों के फेंसी नंबरों को लेकर अक्सर लोगों में क्रेज रहता है. अब चरखी दादरी के बाढ़ड़ा के 'HR88B8888' के फैंसी नम्बर ऑक्शन पोर्टल पर 1.17 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगने के बाद काफी चर्चा हो रही है. अब तक प्रशासन की तरफ से बोलीदाता का नाम नहीं बताया गया है.
हरियाणा परिवहन विभाग के फैंसी नम्बर ऑक्शन पोर्टल पर 1.17 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगाई गई है.चरखी दादरी. हरियाणा के चरखी दादरी जिले के बाढ़ड़ा उपखंड के में एक वाहन के वीआईपी नंबर की बोली की खासी चर्चा है. माना जा रहा है कि देश में पहली बार किसी फैंसी नंबर के लिए 1 करोड़ 17 लाख रुपये बोली है. माना जा रहा है कि किसी लग्जरी और महंगी गाड़ी पर ही यह नंबर लगेगा.
दरअसल, वाहन पंजीकरण संख्या ‘HR88B8888’ हरियाणा परिवहन विभाग के फैंसी नम्बर ऑक्शन पोर्टल पर 1.17 करोड़ रुपये की भारी भरकम बोली लगने के बाद चरखी दादरी जिला व बाढड़ा उपमंडल सुर्खियों में आ गया है. हालांकि अभी तक परिवहन अधिकारियों ने बोली जीतने वाले व्यक्ति का नाम नहीं सांझा नहीं किया है. इतना जरूर है कि ऑनर को फीस जमा कराने के बाद मुख्यालय से अथॉरिटी लेटर मिलेगा और उसके बाद ही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे.
जानकारी के अनुसार, चरखी दादरी जिला के बाढड़ा उपमंडल में क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) का HR88 नबर की सीरीज है. सूत्रों के अनुसार यह बोली हिसार के सुधीर नामक व्यक्ति द्वारा ऑनलाइन लगाई है. हालांकि अभी तक किसी का नाम कंफर्म नहीं हुआ है. बताया जा रहा है कि बोली के लिए आधार मूल्य 50,000 रुपये तय किया गया था, जिसमें 10,000 रुपये की सुरक्षा राशि और 1,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क था.
पंजीकरण कोड ‘HR’ हरियाणा के लिए निर्धारित है जबकि ’88’ राज्य के चरखी दादरी जिले में बाढ़ड़ा उपखंड का प्रतिनिधित्व करने वाला क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) नंबर है.क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय बाढड़ा और एसडीएम आशीष सांगवान ने बताया कि वाहन नंबरों की ऑनलाइन बीडिंग होती है, अभी ऑनर का नाम बारे उन्हें कोई जानकारी नहीं है.
उन्होंने बताया कि मुख्यालय स्तर पर वाहनों की आनलाइन बोली करवाई जाती है. बोली की राशि जमा होने के बाद ही अथोरिटी लेटर मिलेगा और उसके बाद ऑनर को रजिस्ट्रेशन के लिए डॉक्यूमेंट जमा कराने होंगे. डॉक्यूमेंट आने के बाद ही वाहन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू होगी. अभी यह जानकारी नहीं कि ‘HR88B8888’ फैंसी नंबर की बीडिंग किस व्यक्ति ने लगाई है. जब दस्तावेज कार्यालय में आएंगे तो जानकारी दी जाएगी.
हिमाचल में लगी थी बोली
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश के शिमला के कोटखाई में भी ऑनलाइन ऑक्शन में बोली लगाई गई थी. एक स्कूटी के नंबर के लिए ऑनलाइन ऑक्शन एक करोड़ सात हजार रुपये तक गई थी. हालांकि, बाद में कोई भी नंबर को लेने नहीं आया था और बोली फर्जी करार दी गई थी. हालांकि, मामले के सुर्खियों बटोरने के बाद सरकार ने ऑनलाइन ऑक्शन के नियम भी बदल दिए थे.
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...और पढ़ें
Results-driven journalist with 14 years of experience in print and digital media. Proven track record of working with esteemed organizations such as Dainik Bhaskar, IANS, Punjab Kesari and Amar Ujala. Currently...
और पढ़ें
Location :
Charkhi Dadri,Bhiwani,Haryana
First Published :
November 27, 2025, 14:00 IST

1 hour ago
