कुछ ही दिन में 1.50 लाख पहुंच जाएगा सोना! आज भी 2,650 रुपये महंगा हुआ

2 hours ago

Last Updated:December 23, 2025, 19:39 IST

Gold-Silver on Record Level : सोने और चांदी की कीमतें आज एक नए रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गई हैं. मंगलवार को सोने की कीमत 2,650 रुपये प्रति 10 ग्राम बढ़ी तो चांदी की कीमतों में 2,700 रुपये से भी ज्‍यादा का उछाल आया है. लगता है कि सोना जल्‍द ही 1.5 लाख के लेवल को पार कर जाएगा.

कुछ ही दिन में 1.50 लाख पहुंच जाएगा सोना! आज भी 2,650 रुपये महंगा हुआ2025 में चांदी ने 141 फीसदी तो सोने में 78 फीसदी का रिटर्न मिला है.

नई दिल्‍ली. सोने और चांदी की कीमतें जिस रफ्तार से बढ़ रही हैं, इसमें कोई संदेह नहीं कि नए साल के पहले महीने में ही यह 1.5 लाख के आंकड़े को भी पार कर सकता है. चांदी तो पहले से ही सवा 2 लाख रुपये के करीब पहुंच चुकी है, क्‍योंकि मंगलवार को सराफा बाजार में सोने-चांदी के हाजिर भाव में एक बार फिर ढाई हजार रुपये से भी ज्‍यादा की बढ़ोतरी देखी जा रही है. आज पहली बार सोने की कीमत 1.40 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम के लेवल को पार कर चुकी है.

दिल्‍ली के सराफा बाजार में सोने की हाजिर कीमत में 2,650 रुपये प्रति 10 ग्राम का उछाल आया. ग्‍लोबल मार्केट में मजबूत रुझानों के कारण सोने की कीमतों में मंगलवार को लगातार दूसरे दिन बढ़त जारी रही. राष्ट्रीय राजधानी दिल्‍ली के सर्राफा बाजार में सोना 2,650 रुपये बढ़कर 1,40,850 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए शिखर पर पहुंच गया. अखिल भारतीय सराफा संघ ने बताया कि 99.9 फीसदी शुद्धता वाले सोने की कीमत सोमवार को 1,38,200 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी. आज की बढ़ोतरी के साथ कीमत 1.41 लाख रुपये के आसपास जा पहुंची है.

2025 में 78 फीसदी बढ़ गए दाम
इस साल अब तक घरेलू बाजार में सोने की कीमतों में 61,900 रुपये या 78.40 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. 31 दिसंबर, 2024 को सोने का भाव 78,950 रुपये प्रति 10 ग्राम था. चांदी में भी लगातार दूसरे दिन तेजी आई और यह 2,750 रुपये बढ़कर 2,17,250 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई. पिछले सत्र में, चांदी 10,400 रुपये प्रति किलोग्राम की तेज वृद्धि दर्ज करने के बाद 2,14,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी. इस तरह देखा जाए तो चांदी महज दो दिनों में ही 13 हजार रुपये से ज्‍यादा बढ़ चुकी है.

क्‍या कहते हैं एनालिस्‍ट
एचडीएफसी सिक्योरिटीज के परिष्ठ विश्लेषक (जिंस), सौमिल गांधी ने कहा कि सराफा कीमतों में अभूतपूर्व तेजी जारी है, जिसमें हाजिर सोना 4,500 डॉलर प्रति औंस के स्तर के करीब एक और मील का पत्थर छू रहा है. तेजी का यह ताजा दौर इस उम्मीद से प्रेरित है कि फेडरल रिजर्व वर्ष 2026 में एक से ज्‍यादा बार ब्याज दर में कटौती करेगा, साथ ही बढ़ता भू-राजनीतिक तनाव सोने और चांदी की सुरक्षित निवेश अपील को मजबूत कर रहा है.

ढाई गुना हो गई चांदी कीमत
चांदी ने पिछले एक साल में करीब ढाई गुना का रिटर्न दिया है, जो सोने से कहीं ज्‍यादा है. साल 2025 में चांदी की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 89,700 रुपये प्रति किलोग्राम से 1,27,550 रुपये या 142.2 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई है. ग्‍लोबल मार्केट में मंगलवार को हाजिर सोना 54.3 डॉलर या 1.22 फीसदी बढ़कर 4,498 डॉलर प्रति औंस के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया. इस पूरे साल में हाजिर सोने की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 2,605.77 डॉलर प्रति औंस से 1,892.23 डॉलर या 72.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है. हाजिर चांदी 1.4 फीसदी बढ़कर विदेशी व्यापार में पहली बार 70 डॉलर प्रति औंस के निशान को पार कर गई. इस साल अब तक, चांदी की कीमतों में 31 दिसंबर, 2024 को दर्ज किए गए 28.97 डॉलर प्रति औंस से 41.03 डॉलर या 141.62 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है.

About the Author

Pramod Kumar Tiwari

प्रमोद कुमार तिवारी को शेयर बाजार, इन्‍वेस्‍टमेंट टिप्‍स, टैक्‍स और पर्सनल फाइनेंस कवर करना पसंद है. जटिल विषयों को बड़ी सहजता से समझाते हैं. अखबारों में पर्सनल फाइनेंस पर दर्जनों कॉलम भी लिख चुके हैं. पत्रकारि...और पढ़ें

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

December 23, 2025, 19:39 IST

homebusiness

कुछ ही दिन में 1.50 लाख पहुंच जाएगा सोना! आज भी 2,650 रुपये महंगा हुआ

Read Full Article at Source